ETV Bharat / bharat

मालिक के लिए 'यमराज' साबित हुई भैंस, रस्सी में हाथ फंसने से घसीटकर ली जान - Kaladhungi Latest News

कमोला गांव (Kaladhungi Kamola Village) में एक किसान की भैंस ही उसके लिए काल साबित हुई. पशुशाला से बाहर लाने वक्त भैंस ने अचानक दौड़ लगा दी और उसके गले में बंधी रस्सी में किसान का हाथ उलझ गया. भैंस किसान को घसीटते हुए कई दूर ले गई, हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने बाद उसने दम तोड़ दिया.

kaladhungi
मालिक के लिए 'यमराज' साबित हुई भैंस.
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:06 AM IST

कालाढूंगी: कमोला गांव (Kaladhungi Kamola Village) में एक किसान की भैंस ही उसके लिए 'यमराज' साबित हुई. किसान जब सुबह भैंस को पशुशाला से बाहर ला रहा था, तभी भैंस ने अचानक दौड़ लगा दी और उसके गले में बंधी रस्सी में किसान का हाथ उलझ गया. भैंस किसान को घसीटते हुए कई दूर ले गई, हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीण उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत (buffalo kills farmer) घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी क्षेत्र के कमोला गांव में जगत सिंह (50) अपने परिवार के साथ रहते थे. जगत सिंह सुबह उठते ही पशुशाला में बंधे पशुओं को बाहर बांध रहे थे, तभी वो भैंस को बाहर बांधने के लिए ला रहे थे, भैंस ने अचानक दौड़ लगा दी और उसके गले में बंधी रस्सी में उसका हाथ उलझ गया.

पढ़ें-हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त

भैंस जगत सिंह को घसीटते हुए कई दूर ले गई, हादसे में जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीण उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

कालाढूंगी: कमोला गांव (Kaladhungi Kamola Village) में एक किसान की भैंस ही उसके लिए 'यमराज' साबित हुई. किसान जब सुबह भैंस को पशुशाला से बाहर ला रहा था, तभी भैंस ने अचानक दौड़ लगा दी और उसके गले में बंधी रस्सी में किसान का हाथ उलझ गया. भैंस किसान को घसीटते हुए कई दूर ले गई, हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीण उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत (buffalo kills farmer) घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी क्षेत्र के कमोला गांव में जगत सिंह (50) अपने परिवार के साथ रहते थे. जगत सिंह सुबह उठते ही पशुशाला में बंधे पशुओं को बाहर बांध रहे थे, तभी वो भैंस को बाहर बांधने के लिए ला रहे थे, भैंस ने अचानक दौड़ लगा दी और उसके गले में बंधी रस्सी में उसका हाथ उलझ गया.

पढ़ें-हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त

भैंस जगत सिंह को घसीटते हुए कई दूर ले गई, हादसे में जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीण उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.