ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : किसान ने की खुदकुशी की कोशिश, वीडियो में बताई अपनी व्यथा - आंध्र प्रदेश किसान आत्महत्या का प्रयास

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक किसान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि किसान सरकारी अधिकारियों से परेशान था, इसलिए उसने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की. लेकिन उससे पहले उसने सेल्फी वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी व्यथा सुनाई है. क्या थी किसान की परेशान, पूरी खबर पढ़ें.

परेशान किसान की खुदकुशी की कोशिश
परेशान किसान की खुदकुशी की कोशिश
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 7:43 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक किसान ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की. मामला धर्मवरम मंडल के मुचिरामी गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव के लक्ष्मी रेड्डी के खेत से सटकर किसान कृष्णैया का खेत है. दोनों के बीच दो सालों से खेतों को लेकर विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से कृष्णैया इस मामले को हाईकोर्ट तक ले गया.

जब कोई समाधान नहीं हुआ तो किसान कृष्णैया ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इससे पहले उसने एक वीडिया भी बनाया.

पढ़ें - आंदोलनकारी किसानों ने NH-19 को किआ जाम, पुलिस ने 16 किसानों को नामजद किया

कृष्णैया ने वीडियो में कहा है कि अदालत में मामला जाने के बाद पुलिस बार-बार उसे थाने बुलाने लगी. इतना ही नहीं, पुलिस उसे तरह-तरह के सवाल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती थी.

कृष्णैया ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी रेड्डी ने उसके खेत से मौसम्बी के पेड़ों को नष्ट कराया था. उसने ऐसा पुलिस के कहने पर किया था.

यह भी पढ़ेंः किसान गेहूं की ये किस्म लगाएंगे तो हो जाएंगे मालामाल! पलवल के इस किसान ने बताया अपना अनुभव

वीडियो में कृष्णैया ने यह भी कहा कि इस सरकार से उसे हर कदम पर सिवाय अपमान के और कुछ हासिल नहीं हुआ. इससे तंग आकर उसने आत्महत्या करने का फैसला किया.

खेत में वीडियो बनाने के बाद उसने कीटनाशक पी लिया और वहीं गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे अनंतपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में किसान का इलाज जारी है.

वहीं, इस घटना से पूरे जिले में हलचल मच गई है. किसान द्वारा बनाया गया वीडियो अब वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. मामले पर जांच शुरू कर दी गई है.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक किसान ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की. मामला धर्मवरम मंडल के मुचिरामी गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव के लक्ष्मी रेड्डी के खेत से सटकर किसान कृष्णैया का खेत है. दोनों के बीच दो सालों से खेतों को लेकर विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से कृष्णैया इस मामले को हाईकोर्ट तक ले गया.

जब कोई समाधान नहीं हुआ तो किसान कृष्णैया ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इससे पहले उसने एक वीडिया भी बनाया.

पढ़ें - आंदोलनकारी किसानों ने NH-19 को किआ जाम, पुलिस ने 16 किसानों को नामजद किया

कृष्णैया ने वीडियो में कहा है कि अदालत में मामला जाने के बाद पुलिस बार-बार उसे थाने बुलाने लगी. इतना ही नहीं, पुलिस उसे तरह-तरह के सवाल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती थी.

कृष्णैया ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी रेड्डी ने उसके खेत से मौसम्बी के पेड़ों को नष्ट कराया था. उसने ऐसा पुलिस के कहने पर किया था.

यह भी पढ़ेंः किसान गेहूं की ये किस्म लगाएंगे तो हो जाएंगे मालामाल! पलवल के इस किसान ने बताया अपना अनुभव

वीडियो में कृष्णैया ने यह भी कहा कि इस सरकार से उसे हर कदम पर सिवाय अपमान के और कुछ हासिल नहीं हुआ. इससे तंग आकर उसने आत्महत्या करने का फैसला किया.

खेत में वीडियो बनाने के बाद उसने कीटनाशक पी लिया और वहीं गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे अनंतपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में किसान का इलाज जारी है.

वहीं, इस घटना से पूरे जिले में हलचल मच गई है. किसान द्वारा बनाया गया वीडियो अब वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. मामले पर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.