चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद में खोरी गांव (faridabad khori village) मामले पर अब भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र (UN) के विशेष दूत समूह को जवाब दिया गया है. भारत की ओर से भारत के स्थाई संयुक्त राष्ट्र मिशन (Permanent Mission of India reply UN) ने बयान जारी कर कहा गया है कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत समूह ने भारत का जवाब जानने से पहले ही प्रेस रिलीज जारी की.
इसके साथ ही ये भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत समूह ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. ये बेहद ही चिंताजनक और पद का दुरुपयोग करने जैसा है, जिससे संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है.
इसके साथ ही भारत ने ये भी उम्मीद जताई कि संयुक्त राष्ट्र (UN) के विशेष दूत किसी भी लोकतांत्रिक समाज में 'कानून के शासन' को बनाए रखने के महत्व को समझने के लिए वास्तविक प्रयास करेंगे और इसे कम आंकने से बाज आएंगे.
बता दें कि शुक्रवार को फरीदाबाद के खोरी गांव मामले संयुक्त राष्ट्र संघ (UN Special Procedures) की ओर से ट्वीट किया गया था. संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने ट्वीट के जरिए भारत सरकार से तोड़फोड़ रोकने और एक लाख की आबादी को बचाने की गुजारिश की थी.
पढ़ें : खोरी गांव में घरों के तोड़फोड़ पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
यूएन की ओर से ट्वीट कर लिखा गया था कि संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने भारत से बारिश के बीच इस सप्ताह शुरू हुए अतिक्रमण को रोकने और लगभग एक लाख लोगों को बेदखल होने से रोकने का आह्वान किया. यूएन के इस ट्वीट पर अब भारत की ओर से जवाब दिया गया है.