सागर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने 735 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करने वाला शख्स रातों रात भाजपा के लिए आम से खास बन गया. प्रधानमंत्री से मिलकर लौटे छोटेलाल (PM Modi fan Chhotelal Ahirwar) को लेकर केन्द्र के मंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ट्वीट कर रहे हैं तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष फोन पर बात कर रहे. दरअसल सागर जिले की देवरी तहसील के छोटेलाल अहिरवार जो सागर से 22 दिन की पैदल यात्रा कर प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली पहुंच गए. जब छोटेलाल वापस लौटे तो बीना से लेकर सागर विधायक तक सब ने उनका स्वागत किया.
भाजपा के झंडे के रंग के कपड़े पहनकर पहुंचे छोटेलाल
देवरी तहसील के जेतपुर गांव के 63 वर्षीय छोटेलाल अहिरवार भाजपा के झंडे के रंग के कपड़े पहनकर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे. छोटेलाल प्रधानमंत्री से मिलकर इतने भावुक हो गए कि प्रधानमंत्री के सामने कुछ बोल नहीं पाए. छोटेलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के बाद 735 किलोमीटर पैदल चलने की थकान मिट गई. उन्होंने बताया कि वह प्रधानमंत्री की गरीबों की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित हैं.
छोटेलाल का जिले में हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री से मिलकर लौटे छोटेलाल आज भाजपा के लिए सम्मानीय बन गए हैं. उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है. छोटेलाल से मिलने के लिए हर भाजपा कार्यकर्ता पहुंच रहा है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ट्वीट कर अभिभूत महसूस कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छोटेलाल से फोन पर बात भी की. केन्द्र सरकार के कई मंत्रियों ने छोटेलाल को लेकर ट्वीट भी किया है.
ये भी पढ़ें - PM modi नवंबर में करेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन, लेंगे विशेष अनुष्ठान में हिस्सा