लखनऊ : मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को बुधवार देर शाम लखनऊ के घर से रायबरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तबरेज राना ने अपने चाचा से सम्पत्ति विवाद में साजिश के तहत उनको फंसाने के लिए अपने ऊपर गोली चलवाई थी. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मशहूर शायर मुनव्वर राना ने इसको घरेलू विवाद की जगह सियासी विवाद करार दिया है और कहा कि खुदा या मुझसे मेरी जबान छीन लें या फिर भाजपा के लोगों को अक्ल दे दे.
तबरेज राना के चल रहे विवाद पर तंज कसते हुए मुनव्वर राना ने हाल ही में मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर का जिक्र करते हुए कहा कि जब एक कमल के सांसद (कौशल किशोर) के बेटे का विवाद चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी की जगह सांसद को केंद्र में राज्यमंत्री बना दिया गया. सबका साथ सबका विकास के तहत मेरी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश है कि मुझे भी अब मंत्री बना दें. उन्होंने पीएम से इस मामले में दखल देने और परिवार को इंसाफ देने की भी अपील की है.
पढ़ें : मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को किया गया गिरफ्तार
प्रदेश में मुसलमान होना जुर्म
मुनव्वर राना ने कहा कि मंत्री कौशल किशोर के मामले में लड़के की जमानत हो गई. न कोई पकड़ हुई न कोई धकड़ और न कहीं छापे डाले गए. लेकिन उत्तर प्रदेश में मुसलमान होना जुर्म है, इसलिए जितने भी हमसे इन्तकाम लेने थे ले लिए गए. उन्होंने कहा कि हुकूमत को जितने भी इन्तेकाम लेने हैं हमसे लेती रहे, लेकिन हम जबान बंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम न तो चाटुकार हैं और न ही हम किसी के पास पैसा मांगने जाते हैं, न ही मेरी कोई NGO चलती है. शायर अगर सच न बोले तो उस शायर को शलवार में नारा डालना चाहिए और अपनी कलम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
मंत्री को दिया एनकाउंटर का चैलेंज
मुनव्वर राना ने प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के विवादित बयान पर पलटवार किया. उन्होंने उनको खुला चैलेंज देते हुए कहा कि मैं मंत्री को दावत देता हूं कि वह जहां कहें मैं वहां आता हूं और मेरा एनकाउंटर कर दें. मुनव्वर राना ने कहा कि वो भी अपनी मर्दानगी का सुबूत दें और हम भी अपनी मर्दानगी का सुबूत दे दें. मुनव्वर राना ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि जेल में उनका दम निकले और हमेशा से जेल में मरने की चाहत उनकी रही है.
पढ़ें : असलहों का शौकीन है मुनव्वर राना का बेटा तबरेज, पिस्टल से निशाना लगाते Video वायरल