ETV Bharat / bharat

चर्चित बिकरू कांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, कोर्ट में 30 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल - कानपुर का माती कोर्ट

कानपुर के माती कोर्ट में शुक्रवार को बिकरू कांड की सुनवाई थी. अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पंचम रवि यादव के कोर्ट में यह सुनवाई होनी थी. इस दौरान पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. वहीं, 29 आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया गया. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख तय की है.

चर्चित बिकरू कांड
चर्चित बिकरू कांड
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:19 PM IST

कानपुर : महानगर के चर्चित बिकरू कांड मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में 30 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. बिकरू कांड के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की थी जिस मामले में अब पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

बता दें कि बीते साल जुलाई में थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.

कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अब इस मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. इसमें जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया और आरोपी बनाया गया, उनकी भूमिका क्या थी, इसका जिक्र किया गया है.

बता दें कि कानपुर के माती कोर्ट में शुक्रवार को बिकरू कांड की सुनवाई थी. अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पंचम रवि यादव के कोर्ट में यह सुनवाई होनी थी. इस दौरान पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. वहीं, 29 आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया गया. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख तय की है.

पुलिस ने जिन 30 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, उन पर मुख्य रूप से अपराध कर संपत्ति कमाने व अपना गिरोह बनाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में मुख्य रूप से विकास दुबे के खास कहे जाने वाले जय बाजपेई, रामू बाजपेई, श्यामू, हीरू, धीरू, राम सिंह, शिवम दलाल, गुड्डन त्रिवेदी समेत 29 लोगों को आज जिला जेल में भी पेश किया गया. वहीं, एक अन्य दयाशंकर जो कि विकास दुबे का नौकर था, वह बीमारी के चलते कोर्ट नहीं पहुंचा. इसके लिए कोर्ट ने उससे जवाब भी तलब किया है.

ये भी पढ़ें - कॉन्सटेबल के पत्र से बवाल, लिखा- अधिकारी सैल्यूट पर सिर तक नहीं हिलाते, महसूस होता है अपमानित

कानपुर : महानगर के चर्चित बिकरू कांड मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में 30 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. बिकरू कांड के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की थी जिस मामले में अब पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

बता दें कि बीते साल जुलाई में थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.

कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अब इस मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. इसमें जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया और आरोपी बनाया गया, उनकी भूमिका क्या थी, इसका जिक्र किया गया है.

बता दें कि कानपुर के माती कोर्ट में शुक्रवार को बिकरू कांड की सुनवाई थी. अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पंचम रवि यादव के कोर्ट में यह सुनवाई होनी थी. इस दौरान पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. वहीं, 29 आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया गया. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख तय की है.

पुलिस ने जिन 30 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, उन पर मुख्य रूप से अपराध कर संपत्ति कमाने व अपना गिरोह बनाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में मुख्य रूप से विकास दुबे के खास कहे जाने वाले जय बाजपेई, रामू बाजपेई, श्यामू, हीरू, धीरू, राम सिंह, शिवम दलाल, गुड्डन त्रिवेदी समेत 29 लोगों को आज जिला जेल में भी पेश किया गया. वहीं, एक अन्य दयाशंकर जो कि विकास दुबे का नौकर था, वह बीमारी के चलते कोर्ट नहीं पहुंचा. इसके लिए कोर्ट ने उससे जवाब भी तलब किया है.

ये भी पढ़ें - कॉन्सटेबल के पत्र से बवाल, लिखा- अधिकारी सैल्यूट पर सिर तक नहीं हिलाते, महसूस होता है अपमानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.