कोलकाता : विधानसभा चुनाव के दौरान सीतलकुची में एक भाजपा कार्यकर्ता आनंद बर्मन की गोली लगने से मौत हो गई थी. शुक्रवार को उसका परिवार सीतलकुची के टीएमसी जिलाध्यक्ष पार्थप्रतिम रॉय के घर पहुंचा.
10 अप्रैल को सीतलकुची में मतदान के दिन आनंद बर्मन की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके अलावा, केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे. पहले ही चार परिवारों को सरकारी सहायता मिल चुकी है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि आनंद बर्मन के परिवार को भी सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ने आनंद बर्मन के परिवार से संपर्क किया, जिसके बाद परिवार उनसे मिलने पहुंचा.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल हिंसा पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका, गृह सचिव से रिपोर्ट तलब
उधर, टीएमसी जिलाध्यक्ष पार्थप्रतिम रॉय ने आरोप लगाया कि भाजपा का आईटी सेल विभिन्न क्षेत्रों में अशांति पैदा करने और फर्जी खबरें फैलाकर सांप्रदायिक दंगे फैलाने की कोशिश कर रहा था. इसके खिलाफ प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.