ETV Bharat / bharat

ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले के आरोपी के एनकाउंटर पर परिजनों ने जताया संतोष, उठाई ये मांग

अयोध्या में ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले करने के एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है तो वहीं दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई पर महिला सिपाही के परिजनों ने संतोष जताया है और योगी सरकार की सराहना की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 7:13 AM IST

प्रयागराजः अयोध्या में ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले करने के एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. वहीं दो आरोपी समेत कुछ पुलिसवाले घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रयागराज में रहने वाले घायल महिला के परिजनों ने संतोष जताते हुए योगी सरकार का आभार जताया है. साथ ही योगी सरकार की सराहना की है.

Etv bharat
बीती 30 अगस्त को हुआ था हमला.

बीती 30 अगस्त को अयोध्या जा रही सरयू एक्सप्रेस में सवार होकर प्रयागराज की रहने वाली जीआरपी की महिला सिपाही ड्यूटी पर जा रही थी.उसी दौरान चलती ट्रेन के अंदर बदमाशों ने महिला सिपाही के साथ जोर जबदस्ती की और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें लगा कि महिला सिपाही मर गयी है तो आरोपी चलती हुई ट्रेन से कूदकर भाग गए थे.

हाईकोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
चलती हुई ट्रेन में जीआरपी की महिला सिपाही के साथ हुई दुस्साहसिक घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने घटना के दूसरे मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग से पूरे घटनाक्रम की जानकारी और कार्यवाई की विस्तृत रिपोर्ट के साथ अफसरों को तलब किया था. इसके बाद शासन की तरफ से प्रस्तुत हुए अफसर और सरकारी वकीलों ने पूरे घटना की जानकारी और कार्यवाई की जानकारी कोर्ट को दी थी.

एनकाउंटर की सूचना मिलने पर परिवार ने जताया आभार
सरयू एक्सप्रेस में हुई वारदात के बाद घायल महिला सिपाही के भाई और भाभी ने सरकार की कार्यवाई पर संतोष जताया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि दूसरे आरोपियों को भी सरकार कठोर दंड दिलवाए जिससे इस तरह की दुस्साहसिक वारदात करने की कोई दूसरा हिम्म्मत भी न कर सके. परिजनों ने योगी सरकार का आभार जताया है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी घायल

ये भी पढ़ेंः ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी को हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, रात में बैठी स्पेशल बेंच

ये भी पढे़ंः ट्रेन में महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता, सिर चेहरे में फ्रैक्चर और पेट में गंभीर चोटों की वजह से हालात गंभीर

प्रयागराजः अयोध्या में ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले करने के एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. वहीं दो आरोपी समेत कुछ पुलिसवाले घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रयागराज में रहने वाले घायल महिला के परिजनों ने संतोष जताते हुए योगी सरकार का आभार जताया है. साथ ही योगी सरकार की सराहना की है.

Etv bharat
बीती 30 अगस्त को हुआ था हमला.

बीती 30 अगस्त को अयोध्या जा रही सरयू एक्सप्रेस में सवार होकर प्रयागराज की रहने वाली जीआरपी की महिला सिपाही ड्यूटी पर जा रही थी.उसी दौरान चलती ट्रेन के अंदर बदमाशों ने महिला सिपाही के साथ जोर जबदस्ती की और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें लगा कि महिला सिपाही मर गयी है तो आरोपी चलती हुई ट्रेन से कूदकर भाग गए थे.

हाईकोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
चलती हुई ट्रेन में जीआरपी की महिला सिपाही के साथ हुई दुस्साहसिक घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने घटना के दूसरे मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग से पूरे घटनाक्रम की जानकारी और कार्यवाई की विस्तृत रिपोर्ट के साथ अफसरों को तलब किया था. इसके बाद शासन की तरफ से प्रस्तुत हुए अफसर और सरकारी वकीलों ने पूरे घटना की जानकारी और कार्यवाई की जानकारी कोर्ट को दी थी.

एनकाउंटर की सूचना मिलने पर परिवार ने जताया आभार
सरयू एक्सप्रेस में हुई वारदात के बाद घायल महिला सिपाही के भाई और भाभी ने सरकार की कार्यवाई पर संतोष जताया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि दूसरे आरोपियों को भी सरकार कठोर दंड दिलवाए जिससे इस तरह की दुस्साहसिक वारदात करने की कोई दूसरा हिम्म्मत भी न कर सके. परिजनों ने योगी सरकार का आभार जताया है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी घायल

ये भी पढ़ेंः ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी को हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, रात में बैठी स्पेशल बेंच

ये भी पढे़ंः ट्रेन में महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता, सिर चेहरे में फ्रैक्चर और पेट में गंभीर चोटों की वजह से हालात गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.