प्रयागराजः अयोध्या में ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले करने के एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. वहीं दो आरोपी समेत कुछ पुलिसवाले घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रयागराज में रहने वाले घायल महिला के परिजनों ने संतोष जताते हुए योगी सरकार का आभार जताया है. साथ ही योगी सरकार की सराहना की है.
बीती 30 अगस्त को अयोध्या जा रही सरयू एक्सप्रेस में सवार होकर प्रयागराज की रहने वाली जीआरपी की महिला सिपाही ड्यूटी पर जा रही थी.उसी दौरान चलती ट्रेन के अंदर बदमाशों ने महिला सिपाही के साथ जोर जबदस्ती की और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें लगा कि महिला सिपाही मर गयी है तो आरोपी चलती हुई ट्रेन से कूदकर भाग गए थे.
हाईकोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
चलती हुई ट्रेन में जीआरपी की महिला सिपाही के साथ हुई दुस्साहसिक घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने घटना के दूसरे मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग से पूरे घटनाक्रम की जानकारी और कार्यवाई की विस्तृत रिपोर्ट के साथ अफसरों को तलब किया था. इसके बाद शासन की तरफ से प्रस्तुत हुए अफसर और सरकारी वकीलों ने पूरे घटना की जानकारी और कार्यवाई की जानकारी कोर्ट को दी थी.
एनकाउंटर की सूचना मिलने पर परिवार ने जताया आभार
सरयू एक्सप्रेस में हुई वारदात के बाद घायल महिला सिपाही के भाई और भाभी ने सरकार की कार्यवाई पर संतोष जताया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि दूसरे आरोपियों को भी सरकार कठोर दंड दिलवाए जिससे इस तरह की दुस्साहसिक वारदात करने की कोई दूसरा हिम्म्मत भी न कर सके. परिजनों ने योगी सरकार का आभार जताया है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी घायल