हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. मंगलवार को गोवा के एक होटल में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई, लेकिन उसके बाद से परिजन उनकी मौत को संदिग्ध बता रहे (Sonali Phogat death mystry) हैं. ताजा बयान सोनाली फोगाट के भांजे विकास ने दिया है. पेशे से वकील विकास ने सोनाली की मौत को सुनियोजित हत्या बताया है. विकास ने इस साजिश के पीछे सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान का हाथ बताया है.
'सोनाली फोगाट की हत्या हुई है'- विकास के मुताबिक कहा सोनाली फोगाट की मौत के बाद (sonali phogat PA Sudhir Sangwan) घरवालों ने कई फोन किए लेकिन पीए ने फोन नहीं उठाया. जब फोन उठाया तो हर किसी को अलग-अलग कहानी बताई. विकास ने कहा कि सुधीर सांगवान के एक बयान के मुताबिक सोनाली फोगाट को सुबह 6 बजे उल्टी हुई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी. जबकि दूसरे बयान में सुधीर सांगवान ही कह रहा है कि रातभर अच्छे से सोनाली के साथ बातचीत हो रही थी और सुबह 7 या 7.30 बजे के करीब जब वो 5 मिनट के लिए कमरे से बाहर गया था. 5 मिनट बाद जब वो कमरे में लौटा तो सोनाली फोगाट कमरे में बेसुध पड़ी थी. विकास ने कहा कि पीए का इस तरह बार-बार बयान बदलना सोनाली फोगाट की मौत को संदिग्ध बताता है.
सवालों के घेरे में सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान- विकास ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान पर (Murder Allegation on sonali phogat PA) आरोप लगाया है कि वो परिजनों और सोनाली फोगाट की बात फोन पर भी नहीं करवाता था. हमेशा खुद ही फोन पर बात करता था. परिजन जब भी फोन करते थे तो पीए सुधीर सांगवान से ही बात होती थी. विकास ने सुधीर की कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑडियो भी सुनाया है जिसमें वो यही बता रहा है पूरी रात अच्छे से बातचीत हुई और सुबह वो सिर्फ 5 से 7 मिनट के लिए कमरे से बाहर गया और जब लौटा तो सोनाली की मौत हो चुकी थी.
घर से लैपटॉप ले गया सांगवान का साथी- विकास के मुताबिक हिसार स्थित सोनाली फोगाट के घर से सुधीर सांगवान का साथी उसका लैपटॉप ले गया है. जिसमें सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी के कागजात से लेकर कई अहम दस्तावेज मौजूद हैं. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने अपने एक साथी की मदद से वो लैपटॉप घर से मंगवा लिया है. परिजनों को सोनाली की मौत में साजिश नजर आ रही है.
बहन ने भी उठाए थे सवाल- सोनाली फोगाट की बहन रमन फोगाट ने सोनाली की मौत पर सवाल उठाए (family alleges conspiracy in sonali phogat death) हैं. रमन फोगाट ने कहा कि सोमवार रात को मां के साथ सोनाली की बात हुई थी. उसने कहा था कि खाने के बाद कुछ अजीब सा महसूस हो रहा है, शरीर में हरकत हो रही है. जिसके बाद मां ने कहा कि डॉक्टर के पास चले जाओ. बहन के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे फोन आया था कि सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. रमन फोगाट की ओर से दिया गया ये बयान इशारा कर रहा है सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत की ओर (Sonali Phogat death is Suspicious) इशारा कर रहा है. गौरतलब है रमन फोगाट सोनाली फोगाट की बहन के साथ-साथ जेठानी भी है.
सीबीआई जांच की मांग- परिवारवालों के बयान के बाद सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत पर (Suspicious death of Sonali Phogat) सवाल उठ रहे हैं. पेशे से वकील विकास के मुताबिक सोनाली फोगाट की हत्या हुई है और इसकी साजिश उनके पीए सुधीर सांगवान ने की है. विकास ने इस मामले की सीबीआई जांच या फिर हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच करवाने की मांग की है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और सोनाली फोगाट के गांव के लोगों और साथियों ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें : रंजीता मेहता ने सोनाली फोगाट की मौत को बताया संदिग्ध, सोमवार रात को फोन पर हुई थी बात