ETV Bharat / bharat

गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 19 कारसेवकों के परिजन राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होंगे: विहिप

Ram temple programme VHP : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए दुनिया भर के लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है. वहीं इस उत्सव के लिए 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 59 में से 19 कारसेवकों के परिजनों को भी अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है.

Ram temple programme VHP
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By PTI

Published : Jan 21, 2024, 10:02 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात में 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 59 में से 19 कारसेवकों के परिजन अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि गुजरात के अन्य आमंत्रित लोगों में 320 संत और समाज के 105 प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं. विहिप की गुजरात इकाई के महासचिव अशोक रावल ने कहा कि गोधरा रेलवे स्टेशन के पास उपद्रवियों की ओर से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगा दिए जाने के कारण मारे गए कारसेवकों के परिजन भी आमंत्रित लोगों में शामिल हैं. ये कारसेवक साबरमती ट्रेन से अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे.

उन्होंने कहा कि विहिप 20 कारसेवकों के परिवार के सदस्यों से संपर्क कर सकी जिनमें से 19 ने अयोध्या में होने वाले समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है. रावल ने दावा किया कि विहिप ने राम मंदिर निर्माण के लिए 225 करोड़ रुपये एकत्र किए थे. गोधरा अग्निकांड फरवरी 2002 में हुआ था जिसमें 59 कारसेवक मारे गए थे. इस घटना के कारण गुजरात के इतिहास के सबसे भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें

अहमदाबाद : गुजरात में 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 59 में से 19 कारसेवकों के परिजन अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि गुजरात के अन्य आमंत्रित लोगों में 320 संत और समाज के 105 प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं. विहिप की गुजरात इकाई के महासचिव अशोक रावल ने कहा कि गोधरा रेलवे स्टेशन के पास उपद्रवियों की ओर से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगा दिए जाने के कारण मारे गए कारसेवकों के परिजन भी आमंत्रित लोगों में शामिल हैं. ये कारसेवक साबरमती ट्रेन से अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे.

उन्होंने कहा कि विहिप 20 कारसेवकों के परिवार के सदस्यों से संपर्क कर सकी जिनमें से 19 ने अयोध्या में होने वाले समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है. रावल ने दावा किया कि विहिप ने राम मंदिर निर्माण के लिए 225 करोड़ रुपये एकत्र किए थे. गोधरा अग्निकांड फरवरी 2002 में हुआ था जिसमें 59 कारसेवक मारे गए थे. इस घटना के कारण गुजरात के इतिहास के सबसे भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.