भुवनेश्वर : ओडिशा से एक जालसाजी का मामला सामने आया है. एक युवक ने खुद को सेना का अधिकारी बता कर ओडिशा के युवक से एक लाख रुपये की ठगी कर ली.
बता दें भुवनेश्वर के एक युवक देबासिस साहू ने अपनी गाय को ऑनलाइन बेचने के लिए 11 मार्च 2021 को मार्केटप्लेस एप पर एक विज्ञापन डाला था. जिसके बाद लगभग 8 बजे फर्जी सेना अधिकारी ने कॉल किया. फर्जी सेना अफसर ने खुद को मंजीत बताया और कहा कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है और उनका परिवार ओडिशा के बारामुंडा में रहता है.
पढ़ें : CM केजरीवाल की बेटी हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, जांच में जुटी साइबर सेल
देबासिस साहू ने पुलिस को बताया कि मंजीत ने गाय खरीदने की इच्छा व्यक्त की और 20,000 रुपये में फाइनल हो गया. मंजीत ने देबासिस साहू को पांच बार क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए भेजा, जिसके बाद देबासिस साहू के बैंक खाते से पांच अलग-अलग लेनदेन में एक लाख रुपये डेबिट हो गए. देबासिस साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुटी है.