मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5 महीने की बच्ची के लिए जीवनरक्षक दवाइयाें पर कस्टम ड्यूटी माफ करने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया है.
पूर्व सीएम ने 1 फरवरी को मुंबई की पांच महीने की बच्ची तीरा कामत के जीवन को बचाने के लिए विभिन्न दवाओं के आयात पर सीमा शुल्क और कस्टम ड्यूटी में छूट के लिए पीएम से अनुरोध किया था.
बीमार बच्ची दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी और आवश्यक जीन प्रतिस्थापन चिकित्सा से जूझ रही है. जिसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से दवा आयात की कीमत 16 करोड़ रुपये थी. लड़की के माता-पिता ने क्राउड फंडिंग के माध्यम से अपेक्षित राशि जुटा ली लेकिन सीमा शुल्क और जीएसटी के लिए 6 करोड़ रुपये का भुगतान अलग से करने की नौबत आ गई.
यह भी पढ़ें-किसान कल्याण की गारंटी से ही खुलेगा 'आत्मनिर्भरता' का रास्ता!
लड़की के पिता के अनुरोध पर पूर्व सीएम ने सीमा शुल्क और अन्य करों में छूट के लिए पीएम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा. जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसमें छूट को मंजूरी दे दी. उम्मीद है कि अब इस बच्ची को बचाया जा सकेगा और इसके माता-पिता का भगीरथ प्रयास सफल होगा.