बेंगलुरु : फेसबुक पर फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल कर एक गिरोह ने एक युवक को हनीट्रैप में फंसा लिया और फिर उन्होंने युवक को धमकी दी कि वे उसके अश्लील दृश्यों को प्रसारित कर देंगे. हनीट्रैप में फंसे युवक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
केआर पुरा निवासी अविनाश (26) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक युनक ने एमबीए पूरा कर लिया है और IAS परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
युवक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था, तभी उसे नेहा शर्मा के फर्जी अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. फिर उसने वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया.
गिरोह ने उसके अश्लील दृश्य रिकॉर्ड किए और फिर उन्होंने पैसे की मांग की. युवक ने डर के मारे पैसे भी दिए थे. इसके लिए युवक ने कर्ज लिया और उनके खाते में पैसों को ट्रांस्फर कर दिया.
पढ़ें - एयर एशिया इंडिया ने किया लॉकडाउन के दौरान कैंसल हुए टिकटों के 99 फीसदी बकाये का रिफंड
गिरोह ने बार-बार पैसे की मांग की और पैसे न देने पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स में उसके अश्लील दृश्य वायरल की धमकी दी. इससे तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
फिलहाल केआर पुरम पुलिस स्टेशन में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.