ETV Bharat / bharat

Kanker crime news : कांकेर में लुटेरी गर्लफ्रेंड , फेसबुक पर दोस्ती कर ब्वॉयफ्रेंड से ठगे 24 लाख रुपये, ऐसे हुई गिरफ्तार !

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 7:39 PM IST

कांकेर, चारामा के सब्जी व्यापारी को चूना लगाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में फेसबुक के सहारे दोनों के बीच दोस्ती और फिर बात प्यार तक पहुंची. इसके बाद युवती ने युवक को शादी करने की बात कही. लेकिन शादी होते होते पांच साल बीत गए. इन पांच सालों में शादी के नाम पर युवती ने युवक से 24 लाख रुपए ठग लिए . ठगी करने के बाद युवती ने ना सिर्फ युवक से संबंध खत्म किया बल्कि अपने घर में भी चोरी की.

kanker crime news
गर्लफ्रेंड ने लगाया 24 लाख का चूना
गर्लफ्रेंड ने लगाया 24 लाख का चूना

कांकेर : चारामा में रहने वाले सब्जी व्यापारी रितिक देवांगन को फेसबुक चलाने का बड़ा शौक था. इसी शौक ने उसे धमतरी की लड़की लेखा देवांगन से मुलाकात कराई. दोनों के बीच चैटिंग शुरु हुई. चैटिंग में ही दोनों की सेटिंग हुई और फिर डेटिंग के साथ शादी तक बात पहुंच गई. चैटिंग से डेटिंग तक का सफर तय करने में पांच साल लग गए.रितिक प्यार की दुनिया में खोया था. उसे लग रहा था मानो उसका जीवन सफल हो जाएगा.वो अपनी गर्लफ्रेंड लेखा पर आंख बंद करके भरोसा भी करता था.इसलिए वो जैसा कहती वो वैसा करता.

युवती ने व्यापारी से लिए पैसे : इस दौरान आलू और प्याज का धंधा करने वाला युवक रितिक लेखा के प्रेम में गिरफ्तार हो चुका था. लेखा ने रितिक से कभी भाई के इलाज के नाम पर तो कभी घर बनवाने के नाम पर पैसे मांगे. रितिक ने सोच कि पैसा कहां जाएगा घर में ही तो आएगा.लिहाजा वो लेखा को पैसे देता गया. 18 अगस्त 2021 से लेकर 27 फरवरी 2023 तक फोन पे और नगदी समेत 23 लाख 81 हजार का बिल रितिक अपनी गर्लफ्रेंड के लिए फाड़ चुका था.लेकिन वैलेंटाइन डे के 14 दिन बाद यानी 28 फरवरी को लेखा का मोबाइल बंद हो गया. हफ्ते भर से ज्यादा होने पर भी जब लेखा का कॉल नहीं आया तो, रितिक को ठगी का अहसास हुआ और मामला थाने पहुंचा.

युवती ने घर में भी की थी चोरी : लेखा तो गायब थी जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.वहीं रितिक ने फोन करके लेखा के घर में पूछताछ की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि लेखा ने अपने ही घरवालों को लंबा चूना लगा दिया था. लेखा अपने घर से पैसे और जेवर लेकर भाग चुकी थी. जिसकी तलाश परिवार वाले कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार


कैसे गिरफ्तार हुई लुटेरी गर्लफ्रेंड : इसी बीच पुलिस के साइबर सेल को युवती के बारे में सूचना मिली. युवती बिलासपुर में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.जब पुलिस ने लोकेशन लेकर युवती को दबोचा तो पता चला कि उसने अपने पहले प्रेमी से शादी कर ली है. मौके से पुलिस को 9 लाख नकदी और जेवर भी मिले हैं.

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि" आरोपी महिला लेखा देवांगन को धमतरी की रहने वाली है. उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है. यह पहले से एक लड़के के संबंध में थी. लेकिन इसने इसके बावजूद रितिक देवांगन से फेसबुक के जरिए मिली और प्यार मोहब्बत में उससे 24 लाख रुपये ठग लिए. हमने इसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है "

गर्लफ्रेंड ने लगाया 24 लाख का चूना

कांकेर : चारामा में रहने वाले सब्जी व्यापारी रितिक देवांगन को फेसबुक चलाने का बड़ा शौक था. इसी शौक ने उसे धमतरी की लड़की लेखा देवांगन से मुलाकात कराई. दोनों के बीच चैटिंग शुरु हुई. चैटिंग में ही दोनों की सेटिंग हुई और फिर डेटिंग के साथ शादी तक बात पहुंच गई. चैटिंग से डेटिंग तक का सफर तय करने में पांच साल लग गए.रितिक प्यार की दुनिया में खोया था. उसे लग रहा था मानो उसका जीवन सफल हो जाएगा.वो अपनी गर्लफ्रेंड लेखा पर आंख बंद करके भरोसा भी करता था.इसलिए वो जैसा कहती वो वैसा करता.

युवती ने व्यापारी से लिए पैसे : इस दौरान आलू और प्याज का धंधा करने वाला युवक रितिक लेखा के प्रेम में गिरफ्तार हो चुका था. लेखा ने रितिक से कभी भाई के इलाज के नाम पर तो कभी घर बनवाने के नाम पर पैसे मांगे. रितिक ने सोच कि पैसा कहां जाएगा घर में ही तो आएगा.लिहाजा वो लेखा को पैसे देता गया. 18 अगस्त 2021 से लेकर 27 फरवरी 2023 तक फोन पे और नगदी समेत 23 लाख 81 हजार का बिल रितिक अपनी गर्लफ्रेंड के लिए फाड़ चुका था.लेकिन वैलेंटाइन डे के 14 दिन बाद यानी 28 फरवरी को लेखा का मोबाइल बंद हो गया. हफ्ते भर से ज्यादा होने पर भी जब लेखा का कॉल नहीं आया तो, रितिक को ठगी का अहसास हुआ और मामला थाने पहुंचा.

युवती ने घर में भी की थी चोरी : लेखा तो गायब थी जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.वहीं रितिक ने फोन करके लेखा के घर में पूछताछ की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि लेखा ने अपने ही घरवालों को लंबा चूना लगा दिया था. लेखा अपने घर से पैसे और जेवर लेकर भाग चुकी थी. जिसकी तलाश परिवार वाले कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार


कैसे गिरफ्तार हुई लुटेरी गर्लफ्रेंड : इसी बीच पुलिस के साइबर सेल को युवती के बारे में सूचना मिली. युवती बिलासपुर में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.जब पुलिस ने लोकेशन लेकर युवती को दबोचा तो पता चला कि उसने अपने पहले प्रेमी से शादी कर ली है. मौके से पुलिस को 9 लाख नकदी और जेवर भी मिले हैं.

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि" आरोपी महिला लेखा देवांगन को धमतरी की रहने वाली है. उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है. यह पहले से एक लड़के के संबंध में थी. लेकिन इसने इसके बावजूद रितिक देवांगन से फेसबुक के जरिए मिली और प्यार मोहब्बत में उससे 24 लाख रुपये ठग लिए. हमने इसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है "

Last Updated : Mar 24, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.