ETV Bharat / bharat

Facebook deletes Mahatma Gandhi photo : फेसबुक ने बापू की तस्वीर को बताया 'आपत्तिजनक', डिलीट की पोस्ट

महाराष्ट्र में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी महेश जगड़े की फेसबुक पर पोस्ट की गई एक तस्वीर ने हलचल मचा दी है. फेसबुक ने महात्मा गांधी की फोटो वाली इस पोस्ट को हटा दिया. इसके बाद तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. क्या है पूरी खबर पढ़ें.

Mahatma Gandhi
बापू की तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 6:14 PM IST

मुंबई : सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी महेश जगड़े की एक फेसबुक पोस्ट के बाद महात्मा गांधी की तस्वीरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महात्मा गांधी की वेशभूषा विश्व प्रसिद्ध है. दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने शरीर पर केवल एक पंचा पहना और एक साधारण जीवन शैली अपनाई. उसके बाद महात्मा गांधी की सभी तस्वीरें पंचा में मिलती हैं. ऐसी ही एक फोटो महेश जागड़े ने फेसबुक पर पोस्ट कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. हालांकि इस फोटो को सेक्शुअल कंटेंट मानते हुए फेसबुक से इस पोस्ट को हटा दिया गया (Facebook deletes Mahatma Gandhi photo). जिस पर अब गुस्सा जाहिर किया जा रहा है.

वहीं, महेश जगड़े ने भी एक बार फिर फेसबुक पर पोस्ट कर विरोध जताया है. इस पोस्ट में महेश जागड़े कहते हैं, 'यह पोस्ट महात्मा गांधी के बारे में है, जिनके सामने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के शीर्ष नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी ने दुनिया का स्तर ऊंचा उठाया और इसलिए उनकी तस्वीर समाज के मानदंडों के खिलाफ नहीं जा सकती. फोटो से पता चलता है कि यह नग्नता या यौन गतिविधि नहीं थी, यह नमक सत्याग्रह था। कृपया!!'

जगड़े की पोस्ट के बाद 'ईटीवी भारत' ने उनसे संपर्क किया था, उस वक्त भी उन्होंने फेसबुक रेफरेंस को लेकर निराशा जाहिर की थी. सोशल मीडिया पर अक्सर कई विकृतियां देखने को मिलती हैं. ज़ागाडे ने उस पर अपनी उंगली रखी. उन्होंने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी और अफसोस भी जताया.

'ईटीवी भारत' से बातचीत में महेश जगडे ने कहा, 'महात्मा गांधी से संबंधित पोस्ट डिलीट कर दिया गया है, ये झुलझुलाहट की बात है. कोई भी गन्दी चीज़ आपकी इच्छा के बिना आपके सामने आ जाती है. तो आपको अपना आईक्यू जांचना होगा.' ऐसी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जगड़े ने कहा कि गांधी ने गरीबों के लिए कपड़े छोड़े, आप उन्हें 'नंगा' कहेंगे, ये दुनिया कहां जा रही है.'

वहीं, फिल्म-टीवी इंडस्ट्री की मशहूर शख्सियत नितिन वैद्य को भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ था. तो उन्होंने भी अपना गुस्सा जाहिर किया.उन्होंने कहा कि 'अगर सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी जैसी उच्च नेतृत्व क्षमता वाले व्यक्तित्व का इस तरह अपमान किया जा रहा है तो यह ठीक नहीं है. क्या इन मीडिया में काम करने वाले लोग उस महान शख्सियत के बारे में कुछ नहीं जानते?'

ये भी पढ़ें

France Map Goes Viral: महात्मा गांधी के नाम पर स्थानों को दर्शाने वाला फ्रांस का नक्शा वायरल

Tushar Gandhi : देश में सेट किए जा रहे 'हिंदू खतरे में' जैसे नैरेटिव, हिंदू राष्ट्रवादी नेपाल जा सकते हैं: तुषार गांधी

मुंबई : सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी महेश जगड़े की एक फेसबुक पोस्ट के बाद महात्मा गांधी की तस्वीरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महात्मा गांधी की वेशभूषा विश्व प्रसिद्ध है. दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने शरीर पर केवल एक पंचा पहना और एक साधारण जीवन शैली अपनाई. उसके बाद महात्मा गांधी की सभी तस्वीरें पंचा में मिलती हैं. ऐसी ही एक फोटो महेश जागड़े ने फेसबुक पर पोस्ट कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. हालांकि इस फोटो को सेक्शुअल कंटेंट मानते हुए फेसबुक से इस पोस्ट को हटा दिया गया (Facebook deletes Mahatma Gandhi photo). जिस पर अब गुस्सा जाहिर किया जा रहा है.

वहीं, महेश जगड़े ने भी एक बार फिर फेसबुक पर पोस्ट कर विरोध जताया है. इस पोस्ट में महेश जागड़े कहते हैं, 'यह पोस्ट महात्मा गांधी के बारे में है, जिनके सामने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के शीर्ष नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी ने दुनिया का स्तर ऊंचा उठाया और इसलिए उनकी तस्वीर समाज के मानदंडों के खिलाफ नहीं जा सकती. फोटो से पता चलता है कि यह नग्नता या यौन गतिविधि नहीं थी, यह नमक सत्याग्रह था। कृपया!!'

जगड़े की पोस्ट के बाद 'ईटीवी भारत' ने उनसे संपर्क किया था, उस वक्त भी उन्होंने फेसबुक रेफरेंस को लेकर निराशा जाहिर की थी. सोशल मीडिया पर अक्सर कई विकृतियां देखने को मिलती हैं. ज़ागाडे ने उस पर अपनी उंगली रखी. उन्होंने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी और अफसोस भी जताया.

'ईटीवी भारत' से बातचीत में महेश जगडे ने कहा, 'महात्मा गांधी से संबंधित पोस्ट डिलीट कर दिया गया है, ये झुलझुलाहट की बात है. कोई भी गन्दी चीज़ आपकी इच्छा के बिना आपके सामने आ जाती है. तो आपको अपना आईक्यू जांचना होगा.' ऐसी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जगड़े ने कहा कि गांधी ने गरीबों के लिए कपड़े छोड़े, आप उन्हें 'नंगा' कहेंगे, ये दुनिया कहां जा रही है.'

वहीं, फिल्म-टीवी इंडस्ट्री की मशहूर शख्सियत नितिन वैद्य को भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ था. तो उन्होंने भी अपना गुस्सा जाहिर किया.उन्होंने कहा कि 'अगर सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी जैसी उच्च नेतृत्व क्षमता वाले व्यक्तित्व का इस तरह अपमान किया जा रहा है तो यह ठीक नहीं है. क्या इन मीडिया में काम करने वाले लोग उस महान शख्सियत के बारे में कुछ नहीं जानते?'

ये भी पढ़ें

France Map Goes Viral: महात्मा गांधी के नाम पर स्थानों को दर्शाने वाला फ्रांस का नक्शा वायरल

Tushar Gandhi : देश में सेट किए जा रहे 'हिंदू खतरे में' जैसे नैरेटिव, हिंदू राष्ट्रवादी नेपाल जा सकते हैं: तुषार गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.