नई दिल्लीः सिग्नेचर ब्रिज के पास खुदकुशी करने पहुंचे एक शख्स को फेसबुक की मदद से साइबर सेल ने बचा लिया. फेसबुक ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए इसकी जानकारी साइबर सेल को दी थी.
साइबर सेल ने तीन अलग-अलग थानों की टीम को सिग्नेचर ब्रिज के पास शख्स की तलाश के लिए भेजा और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसे तलाश लिया. काउंसलिंग करने के बाद उसे परिवार के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, फेसबुक के आयरलैंड स्थित दफ्तर से शुक्रवार को दिल्ली की साइबर सेल को एक कॉल आई. इसमें बताया गया कि दिल्ली में रहने वाला एक शख्स सूरज (बदला हुआ नाम) फेसबुक पर संदिग्ध दिख रहा है. ऐसा लगता है कि वह खुदकुशी करने जा रहा है. साइबर सेल की टीम ने तुरंत छानबीन शुरू की. यह पता लगा कि उस शख्स की आखिरी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज पर है. इसके आसपास के तीन थानों तिमारपुर, दयालपुर और सीलमपुर पर पुलिस को सूचना देकर तलाशी का अभियान शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज बना सुसाइड प्वाइंट, 15 साल की लड़की ने लगाई छलांग
इस शख्स को मौके पर तलाशने के साथ ही टेक्निकल जांच भी शुरू की गई. उसके फेसबुक डाटा को भी खंगाला गया. इससे सूरज के भाई तक पुलिस पहुंच गई. उसे पूरे मामले से अवगत करवाया गया और सिग्नेचर ब्रिज पर बुलाया गया. उसने सिग्नेचर ब्रिज पर जाकर पुलिस के साथ सूरज को तलाशने का काम शुरू किया. कुछ देर बाद वह खजूरी चौक के पास पुलिस टीम को मिल गया. प्रोफेशनल के जरिए पहले काउंसलिंग करवाई गई और फिर उसे परिवार को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें-सिग्नेचर ब्रिज से 'दिल्ली के दीदार' पर ब्रेक! पर्यटन विभाग ने उठाए थे सवाल