ETV Bharat / bharat

ईवाई ने नीरज मोहन को भारत में ईवाई-पार्थेनन का प्रमुख नियुक्त किया - अमित खंडेलवाल

वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी ईवाई ने कहा कि उसने नीरज मोहन को अपनी कंपनी की रणनीति एवं लेन-देन अभ्यास इकाई ईवाई-पार्थेनन का भारत में प्रमुख और पार्टनर नियुक्त किया है.

वैश्विक पेशेवर कंपनी ईवाई
वैश्विक पेशेवर कंपनी ईवाई
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 2:00 AM IST

नई दिल्ली : वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी ईवाई ने बुधवार को कहा कि उसने नीरज मोहन को अपनी कंपनी की रणनीति एवं लेन-देन अभ्यास इकाई ईवाई-पार्थेनन का भारत में प्रमुख और पार्टनर नियुक्त किया है.

कंपनी ने बताया कि मोहन परिवर्तनकारी रणनीतियों और लेन-देन के पूरे जीवनचक्र में अवसरों में अधिकतम वृद्धि के जरिए ग्राहकों को उनके दीर्घकालीन मूल्य सृजन लक्ष्यों के निर्माण एवं मापन में मदद करेंगे.

उनके पास निजी इक्विटी, व्यापार बदलाव, रणनीति परामर्श आदि क्षेत्रों में 25 साल से ज्यादा काम का अनुभव है. मोहन इससे पहले ब्लैकस्टोन ग्रुप में वरिष्ठ प्रबंध निदेशक और ऑपरेटिंग पार्टनर थे.

इसे भी पढ़े-व्यापमं घोटाला: CBI ने कोर्ट में चार्जशीट की दाखिल

ईवाई के मैनेजिंग पार्टनर (रणनीति और लेन-देन) अमित खंडेलवाल ने कहा कि अलग-अलग उद्योगों और रणनीति से लेकर कार्यान्वयन में मजबूती से जुड़े अनुभव के साथ नीरज ग्राहकों की अलग-अलग लक्ष्यों में मदद करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी ईवाई ने बुधवार को कहा कि उसने नीरज मोहन को अपनी कंपनी की रणनीति एवं लेन-देन अभ्यास इकाई ईवाई-पार्थेनन का भारत में प्रमुख और पार्टनर नियुक्त किया है.

कंपनी ने बताया कि मोहन परिवर्तनकारी रणनीतियों और लेन-देन के पूरे जीवनचक्र में अवसरों में अधिकतम वृद्धि के जरिए ग्राहकों को उनके दीर्घकालीन मूल्य सृजन लक्ष्यों के निर्माण एवं मापन में मदद करेंगे.

उनके पास निजी इक्विटी, व्यापार बदलाव, रणनीति परामर्श आदि क्षेत्रों में 25 साल से ज्यादा काम का अनुभव है. मोहन इससे पहले ब्लैकस्टोन ग्रुप में वरिष्ठ प्रबंध निदेशक और ऑपरेटिंग पार्टनर थे.

इसे भी पढ़े-व्यापमं घोटाला: CBI ने कोर्ट में चार्जशीट की दाखिल

ईवाई के मैनेजिंग पार्टनर (रणनीति और लेन-देन) अमित खंडेलवाल ने कहा कि अलग-अलग उद्योगों और रणनीति से लेकर कार्यान्वयन में मजबूती से जुड़े अनुभव के साथ नीरज ग्राहकों की अलग-अलग लक्ष्यों में मदद करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.