ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री जयशंकर अगले हफ्ते रूस की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे - S Jaishankar to visit Russia

विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. मॉस्को यात्रा के दौरान जयशंकर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर सात नवंबर से रूस की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान वह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जयशंकर के दौरे की घोषणा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मास्को दौरे के दौरान जयशंकर अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

यूक्रेन में जारी संघर्ष के बीच यह यात्रा हो रही है. पिछले कुछ महीनों में, कई पश्चिमी देशों द्वारा दबाव बनाए जाने के बावजूद भारत ने रूस से रियायती कच्चे तेल का आयात बढ़ाया है. फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से जयशंकर और लावरोव चार बार मिल चुके हैं. रूस के विदेश मंत्री ने अप्रैल में भारत का दौरा किया था. इस दौरे के दौरान लावरोव ने जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले साल दिसंबर में भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे. (पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर सात नवंबर से रूस की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान वह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जयशंकर के दौरे की घोषणा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मास्को दौरे के दौरान जयशंकर अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

यूक्रेन में जारी संघर्ष के बीच यह यात्रा हो रही है. पिछले कुछ महीनों में, कई पश्चिमी देशों द्वारा दबाव बनाए जाने के बावजूद भारत ने रूस से रियायती कच्चे तेल का आयात बढ़ाया है. फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से जयशंकर और लावरोव चार बार मिल चुके हैं. रूस के विदेश मंत्री ने अप्रैल में भारत का दौरा किया था. इस दौरे के दौरान लावरोव ने जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले साल दिसंबर में भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.