साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में कचरे में विस्फोट होने से पास में खेल रहे आधा दर्जन से अधिक बच्चा घायल हो गया. तीन को आंशिक चोट लगी है जो घर पर ही इलाज करा रहा है. वहीं चार बच्चा जो अधिक जख्मी हैं उनको अनुमंडल अस्पताल लाया गया है. जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. डाक्टर ने सभी बच्चा को खतरे से बाहर बताया है. घटना सोमवार की शाम पांच से छह बजे के बीच का बताया जा रहा है. इस मामले में राजमहल थाना प्रभारी कुंदन कांत बिमल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट चुके हैं. उन्होंने कहा कि बम है या पटाखा इसे लकर अभी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: धनबाद में 6 ठेका मजदूरों की मौत, पोल लगाने के दौरान हादसा
बताते चलें कि राजमहल थाना क्षेत्र के पश्चिम जामनगर के खास टोला में पुराने बाल विकास भवन में पास कचरे के बीच आधा दर्जन से अधिक बच्चे खेल रहे थे. खेलने के क्रम में अचानक तेज आवाज के साथ कुछ फटने से वहां खेल रहे सभी बच्चे घायल हो गए. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जहां विस्फोट हुआ है वह भवन काफी टूट-फूट चुका था. जिसके चलते आसपास के लोग वहा कचरा फेंका करते हैं.
एक अभिभावक ने बताया कि मेरा बच्चा भी घायल है हर दिन की तरह शाम को आसपास के बच्चे एक साथ खेलने जाते हैं. आज भी बच्चे खेलने गए थे. अचानक जोरदार विस्फोट से सभी बच्चे मुर्छित होकर गिर गए. सभी लोग बच्चों को होश में लाने का प्रयास करने लगे. चार बच्चा अधिक जख्मी है उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. भगवान का लाख लाख शुक्र है कि बच्चों की जान बच गई. पुलिस का इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.