राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट खेमे के बीच मची खींचतान पर ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि सभी सत्ता में भागीदारी चाहते हैं. हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है. ख्वाहिश के हिसाब से सब अपनी बात रखते हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि राजस्थान कांग्रेस मजबूत होगी. बीजेपी में जितना द्वंद्व है, उतना कांग्रेस में नहीं है.
गहलोत और सचिन पायलट गुट में तकरार और संगठन की रस्साकशी समेत तमाम सियासी मुद्दों के साथ ही बीडी कल्ला ने अपने विभाग से जुड़े सवालों के भी खुलकर जवाब दिए. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान अगले कुछ सालों में 52 हजार मेगावाट बिजली जनरेट करेगा और देश में सोलर ऊर्जा के प्रोडक्शन में नंबर वन बनेगा. ईटीवी भारत के रीजनल को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा की मंत्री बीडी कल्ला से बातचीत के प्रमुख अंश.