दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम से ईटीवी भारत ने खास बातचीत. जिसमें उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, 2024 के लोकसभा चुनाव, तीसरे मोर्चे और विपक्ष की लामबंदी को लेकर किए गए सवालों का जवाब दिया. ईटीवी भारत के सवालों के जवाब में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा देश को दो टुकड़ों में बांटने वाली पार्टी आज भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है.
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देश की जनता के साथ मजाक है. उन्होंने कहा कांग्रेस से क्या अपेक्षा कर सकते हैं भारत जोड़ने की. उन्होंने कहा जिस कांग्रेस ने आजाद होते ही देश के दो टुकड़े करवा दिया, पाकिस्तान हमसे अलग करवा दिया, उसके बाद हजारों सिखों का कत्लेआम करवा दिया, जाति विशेष को अलग-अलग करने का काम करने का काम करते हैं, पहले संसाधनों पर मुसलमानों का हक बताते हैं, ऐसे लोगों से देश अपेक्षा नहीं करता. उन्होंने कहा कुछ लोगों को इकठ्ठा कर, 40-45 हजार की टी-शर्ट पहनकर रजवाड़े वाला व्यवहार करते हैं, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा.
राहुल गांधी की पादरी से मुलाकात पर दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस हमेशा ही एक धर्म की बात करती है. उन्होंने कहा देश की जनता सब जानती है. राहुल के मुद्दों से ध्यान भटकाने वाले बयान पर दुष्यंत गौतम ने कहा राहुल गांधी महंगाई-महंगाई कर रहे हैं और 42 हजार की टी-शर्ट पहनकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा राहुल का फटी जींस और कुर्ता दिखाने का नाटक देश की जनता ने देखा है. उन्होंने कहा जनता सब जानती है कि कांग्रेस ने कैसे गरीबी हटाओ का नारा देकर देश को लूटने का काम किया है.
दुष्यंत गौतम ने कहा जिस कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने देश के आजाद होते ही देश के दो टुकड़े कर दिए, आज वो भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एक नाटक और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए ये सारा षड़यंत्र किया जा रहा है. भाजपा सूट-बूट की सरकार चला रही है वाले बयान पर दुष्यंत गौतम ने कहा पीएम मोदी को किसी ने सूट गिफ्ट किया, उन्होंने उसे नीलाम करके गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाया. दुष्यंत गौतम ने कहा देश जानता है कि अडानी और अंबानी अपनी मेहनत से करोड़पति बने हैं, मगर सोनिया गांधी कैसे करोड़पति बनी ये देश जानना चाहता है.
ये भी पढ़ें: 'UKSSSC घोटाले में दोषी शिकंजे में आएंगे, राहुल पहले कांग्रेस जोड़ें फिर भारत जोड़ो यात्रा निकाले'
दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस ने हमेशा से ही देश को लूटने का काम किया है. अब भी कांग्रेस वही कर रही है. उन्होंने कहा देश में आज जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां यही काम चल रहा है. 2024 को लेकर हो रही लामबंदियों को लेकर दुष्यंत गौतम ने कहा ये हर बार होता है. जिसका जनसेवा का लक्ष्य नहीं है देश उसके साथ में नहीं चलने वाला है. दुष्यंत गौतम ने विपक्ष की लामबंदी को अली बाबा चालीस चोर की टीम बताया.
तीसरे मोर्चे के मायने के सवाल पर दुष्यंत गौतम ने कहा पीएम मोदी ने कोरोना के समय जो काम किया है, उससे लोगों के दिल में उन्होंने जगह बनाई है. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए काम किया है. जिसके कारण लोग पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं. दुष्यंत गौतम ने कहा देश का गरीब, दलित पिछड़ा, महिलाएं सभी मोदी के साथ हैं.
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष न बनने के सवाल पर भी दुष्यंत गौतम ने चुटकी ली. उन्होंने कहा हर बार ऐसा ही तो होता आया है. कभी मां कहती है कि मैं नहीं बनूंगी, तो कभी बेटा कहता है मैं नहीं बनूंगा. उन्होंने कहा 20-22 साल से ये नाटक ड्रामा चल रहा है. बाद में ये आपस में ही सहमति बना लेते हैं. दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. ये किसी को पार्टी का अध्यक्ष बनने भी नहीं देंगे.