ETV Bharat / bharat

बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग - धर्मारम कैंप

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा के पास पामेड़ क्षेत्र में यह मुठभेड़ हो रही है. सुरक्षा बल माकूल जवाब दे रहे हैं.

बीजापुर में मुठभेड़
बीजापुर में मुठभेड़
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:52 PM IST

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार देर रात 196 सीआरपीएफ बटालियन के धर्मारम कैंप पर फायरिंग की. इसके बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पामेड़ के नजदीक यह मुठभेड़ हो रही है. करीब दो घंटे से गोलीबारी जारी है.

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने फायरिंग की है. कैंप के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई जारी है. यह कैंप छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा के पास स्थित है. पामेड़ इलाके में भारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों को परेशानी हो रही है. सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस फायरिंग की घटना की पुष्टि की है. अब तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक, पामेड़ के धर्मारम इलाके में कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने एक नया कैंप खोला है. इसी कैंप का नक्सली विरोध कर रहे हैं. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. लेकिन यहां सुरक्षा बलों का कैंप खुलने से नक्सलियों में बौखलाहट है.

इस क्षेत्र में सड़क और पुल निर्माण का काम चल रहा है, जिसका नक्सली लगातार विरोध करते आ रहे हैं.

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार देर रात 196 सीआरपीएफ बटालियन के धर्मारम कैंप पर फायरिंग की. इसके बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पामेड़ के नजदीक यह मुठभेड़ हो रही है. करीब दो घंटे से गोलीबारी जारी है.

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने फायरिंग की है. कैंप के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई जारी है. यह कैंप छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा के पास स्थित है. पामेड़ इलाके में भारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों को परेशानी हो रही है. सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस फायरिंग की घटना की पुष्टि की है. अब तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक, पामेड़ के धर्मारम इलाके में कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने एक नया कैंप खोला है. इसी कैंप का नक्सली विरोध कर रहे हैं. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. लेकिन यहां सुरक्षा बलों का कैंप खुलने से नक्सलियों में बौखलाहट है.

इस क्षेत्र में सड़क और पुल निर्माण का काम चल रहा है, जिसका नक्सली लगातार विरोध करते आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.