ETV Bharat / bharat

UPTET paper leak: परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय गिरफ्तार - यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 पेपर लीक केस में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई. परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया. यह इस पूरे मामले में हुई अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. सचिव संजय उपाध्याय को मंगलवार को ही सस्पेंड करके बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया था.

EXAM REGULATORY AUTHORITY SANJAY UPADHYAY ARRESTED
UPTET paper leak परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 3:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 पेपर लीक केस में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई. परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस पूरे मामले में हुई अब तक की यह सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. सचिव संजय उपाध्याय को मंगलवार को ही सस्पेंड करके बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया था.

वहीं, उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 TET का प्रश्न पत्र आउट होने के संबंध में प्रश्न पत्र के मुद्रण करने वाली कंपनी के डायरेक्टर अनूप प्रसाद के लिप्त पाए जाने पर नोएडा STF ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. UP TET 2021 का प्रश्न पत्र आउट होने के संबंध में मुद्रण करने वाली कंपनी के डायरेक्टर को STF ने पूछताछ के लिए दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 से ग्रेटर नोएडा कार्यालय बुलाकर पूछताछ की. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायालय भेज दिया गया है. मामले की जांच एसटीएफ कर रही है.

उत्तर प्रदेश टीटी परीक्षा-2021 लीक मामले में लगातार एसटीएफ की गिरफ्तारियां अलग-अलग जनपदों से हो रही है. अब बुधवार को एक आरोपी को शामली से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले यूपी एसटीएफ की टीम ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया था. संजय उपाध्याय पर यूपीटीईटी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी थी. पेपर लीक होने के बाद ही सरकार द्वारा संजय उपाध्यक्ष को मंगलवार के दिन सस्पेंड की कार्रवाई की गई थी.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) बीती 28 नवम्बर यानी रविवार को कराई जानी थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया. करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. पेपर लीक होने के कारण योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई है.

UP TET Paper Leak मामले की जांच के दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 TET के प्रश्न पुस्तिका के मुद्रण के लिए 26 अक्टूबर 2021 को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा r.s.m. finserve लिमिटेड b-/68 मोहन कोऑपरेटिव एरिया फेस टू बदरपुर दिल्ली को वर्क आर्डर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान नेता का दावा, '4 दिसंबर को खत्म हो सकता है आंदोलन'

जांच के बाद कंपनी के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद के इस मामले में शामिल होने की बात पता चलने पर पूछताछ के लिए एसटीएफ नोएडा ने अपने कार्यालय बुलाया. पूछताछ में आरोपी राय अनूप प्रसाद ने बताया कि वह कंपनी का डायरेक्टर है और उसको उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021 paper leak case) के प्रश्न पुस्तिका मुद्रण का वर्क ऑर्डर सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी प्रयागराज द्वारा दिया गया था. इनके द्वारा प्रश्न पुस्तिका के मुद्रण के दौरान गोपनीय एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर मुद्रण कार्य किया गया, जिससे परीक्षा से पहले पेपर आउट हो गया, जिसके कारण टीईटी की परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

राजकुमार मिश्रा, एसपी एसटीएफ

पूछताछ पर राय अनूप प्रसाद की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने पर उनको हिरासत में लिया गया, जिसके बाद थाना सूरजपुर पर राय अनूप प्रसाद और अन्य चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमें IPC की धारा 420/409/120 बी के तहत राय अनूप प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. साथ ही शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 पेपर लीक केस में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई. परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस पूरे मामले में हुई अब तक की यह सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. सचिव संजय उपाध्याय को मंगलवार को ही सस्पेंड करके बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया था.

वहीं, उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 TET का प्रश्न पत्र आउट होने के संबंध में प्रश्न पत्र के मुद्रण करने वाली कंपनी के डायरेक्टर अनूप प्रसाद के लिप्त पाए जाने पर नोएडा STF ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. UP TET 2021 का प्रश्न पत्र आउट होने के संबंध में मुद्रण करने वाली कंपनी के डायरेक्टर को STF ने पूछताछ के लिए दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 से ग्रेटर नोएडा कार्यालय बुलाकर पूछताछ की. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायालय भेज दिया गया है. मामले की जांच एसटीएफ कर रही है.

उत्तर प्रदेश टीटी परीक्षा-2021 लीक मामले में लगातार एसटीएफ की गिरफ्तारियां अलग-अलग जनपदों से हो रही है. अब बुधवार को एक आरोपी को शामली से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले यूपी एसटीएफ की टीम ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया था. संजय उपाध्याय पर यूपीटीईटी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी थी. पेपर लीक होने के बाद ही सरकार द्वारा संजय उपाध्यक्ष को मंगलवार के दिन सस्पेंड की कार्रवाई की गई थी.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) बीती 28 नवम्बर यानी रविवार को कराई जानी थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया. करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. पेपर लीक होने के कारण योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई है.

UP TET Paper Leak मामले की जांच के दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 TET के प्रश्न पुस्तिका के मुद्रण के लिए 26 अक्टूबर 2021 को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा r.s.m. finserve लिमिटेड b-/68 मोहन कोऑपरेटिव एरिया फेस टू बदरपुर दिल्ली को वर्क आर्डर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान नेता का दावा, '4 दिसंबर को खत्म हो सकता है आंदोलन'

जांच के बाद कंपनी के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद के इस मामले में शामिल होने की बात पता चलने पर पूछताछ के लिए एसटीएफ नोएडा ने अपने कार्यालय बुलाया. पूछताछ में आरोपी राय अनूप प्रसाद ने बताया कि वह कंपनी का डायरेक्टर है और उसको उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021 paper leak case) के प्रश्न पुस्तिका मुद्रण का वर्क ऑर्डर सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी प्रयागराज द्वारा दिया गया था. इनके द्वारा प्रश्न पुस्तिका के मुद्रण के दौरान गोपनीय एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर मुद्रण कार्य किया गया, जिससे परीक्षा से पहले पेपर आउट हो गया, जिसके कारण टीईटी की परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

राजकुमार मिश्रा, एसपी एसटीएफ

पूछताछ पर राय अनूप प्रसाद की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने पर उनको हिरासत में लिया गया, जिसके बाद थाना सूरजपुर पर राय अनूप प्रसाद और अन्य चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमें IPC की धारा 420/409/120 बी के तहत राय अनूप प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. साथ ही शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 1, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.