नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (ramkripal yadav ) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में बीजेपी का जदयू से गठबंधन होगा या नहीं इसका निर्णय बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लेगा. बीजेपी मजबूती से यूपी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. पहली बार के मुकाबले इस बार और ज्यादा सीटें बीजेपी उतर प्रदेश में जीतेगी.
उन्होंने कहा कि यूपी में अपना दल समेत कुछ और छोटे दलों से बीजेपी का गठबंधन बना रहेगा. यूपी में हर वर्ग के लोगों का समर्थन बीजेपी को प्राप्त है. जदयू के इस दावे पर की नीतीश कुमार पिछड़ों के सबसे बड़े नेता हैं जिसका लाभ उत्तर प्रदेश चुनाव में जदयू को मिलेगा, इसपर रामकृपाल ने कहा कि पीएम मोदी खुद पिछड़ी जाति से आते हैं. पीएम को हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है. हो सकता है कि यूपी में जदयू से बीजेपी का गठबंधन हो जाए लेकिन इस पर आखिरी निर्णय बीजेपी का आलाकमान लेगा. यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनना तय है.
ये भी पढ़ें - ममता का केंद्र पर हमला, कहा- गृह मंत्रालय रच रहा 'षड्यंत्र', भाजपा फैला रही गलत सूचना
बता दें जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि यूपी चुनाव जदयू जरूर लड़ेगी. बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर लड़ना चाहती है. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो 200 सीटों पर लड़ेगी. केसी त्यागी ने कहा है कि पिछड़ी जाति एवं किसानों ने यूपी में बीजेपी और केंद्र में बीजेपी की सरकार बनवाई लेकिन यह दोनों योगी सरकार से नाराज हैं क्योंकि पिछड़े वर्ग को यूपी सरकार में जितना प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए था वह नहीं मिला, बड़े निर्णयों में भी यूपी सरकार पिछड़े वर्ग की राय नहीं लेती है, कृषि कानूनों के चलते यूपी के किसान नाराज हैं.
यूपी में जदयू 200 सीटों पर लड़ेगी तो ज्यादा टिकट किसानों और पिछड़े वर्ग के लोगों को देगी. कुर्मी कुशवाह वोट बैंक पर जदयू के अच्छी पकड़ है. इनकी आबादी यूपी में करीब 15 फीसद है और नीतीश खुद पिछड़ों के बड़े नेता हैं.