ETV Bharat / bharat

टीएमसी पर दिनेश त्रिवेदी का वार, मां-मानुष-माटी की बात करते हैं, पर मानुष कहीं नहीं

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं. दिनेश त्रिवेदी भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि टीएमसी अब आदर्शों की पार्टी नहीं रह गई है, सिर्फ कट मनी की पार्टी रह गई है.

दिनेश त्रिवेदी
दिनेश त्रिवेदी
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी को पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर दिनेश त्रिवेदी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए टीएमसी पर और ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि टीएमसी अब आदर्शों की पार्टी नहीं रह गई, सिर्फ कट मनी की पार्टी रह गई है.

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज भाजपा का दामन थामते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी जिसे उन्होंने बनाया था, जिसे उन लोगों ने खींचा था अब उस टीएमसी में वह स्वरूप और आदर्श सभी कुछ गायब है और इस वजह से उनका दम घुट रहा था.

दिनेश त्रिवेदी से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि आज इस पार्टी से मां-माटी-मानुष की जो नीति थी वह खत्म हो चुकी है, सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कट मनी हावी है और वहां रहकर भी अगर हम उसे बदल नहीं सकते, तो वहां रहकर राज्य सभा में बैठना बेकार था.

उन्होंने कहा कि हां यह बात सही है कि उनके राज्य सभा का कार्यकाल अभी बाकी था बावजूद इसके पार्टी में यदि नेताओं की सुनी नहीं जा रही, तो उस पार्टी में रहना कोई मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि जनता बहुत गुस्से में है और यह गुस्सा टीएमसी के खिलाफ चुनाव में सामने आएगा.

उन्होंने एक बार फिर यह आरोप दोहराया कि आज टीएमसी सिर्फ परिवारवाद की पार्टी रह गई है और बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा कि परिवारवाद सिर्फ बीजेपी और लेफ्ट में नहीं है, मगर लेफ्ट पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, बीजेपी में विकास की राजनीति हो रही है.

दिनेश त्रिवेदी ने यह भी कहा कि उनकी चुनाव में क्या भूमिका होगी यह पार्टी तय करेगी, लेकिन वह जनता की सेवा करने के लिए आए हैं, किसी पद की उम्मीद के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि जनता का गुस्सा जब लोकतंत्र में सामने आता है, तो वह बैलट के माध्यम से अपना गुस्सा और परिवर्तन दिखाती है और वह परिवर्तन हो चुनाव में दिखा देगी.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी इतनी बड़ी नेता थीं, लेकिन उन्होंने भी जनता का गुस्सा सहा था. इस सवाल पर कि क्या मिथुन चक्रवर्ती समेत और भी लोग बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, पर उन्होंने कहा कि काफी लोग पार्टी में आना चाहते हैं कई फोन उनके पास भी आए जो भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं. सिर्फ हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामना चाहते हैं.

पढ़ेंः ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी को पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर दिनेश त्रिवेदी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए टीएमसी पर और ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि टीएमसी अब आदर्शों की पार्टी नहीं रह गई, सिर्फ कट मनी की पार्टी रह गई है.

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज भाजपा का दामन थामते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी जिसे उन्होंने बनाया था, जिसे उन लोगों ने खींचा था अब उस टीएमसी में वह स्वरूप और आदर्श सभी कुछ गायब है और इस वजह से उनका दम घुट रहा था.

दिनेश त्रिवेदी से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि आज इस पार्टी से मां-माटी-मानुष की जो नीति थी वह खत्म हो चुकी है, सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कट मनी हावी है और वहां रहकर भी अगर हम उसे बदल नहीं सकते, तो वहां रहकर राज्य सभा में बैठना बेकार था.

उन्होंने कहा कि हां यह बात सही है कि उनके राज्य सभा का कार्यकाल अभी बाकी था बावजूद इसके पार्टी में यदि नेताओं की सुनी नहीं जा रही, तो उस पार्टी में रहना कोई मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि जनता बहुत गुस्से में है और यह गुस्सा टीएमसी के खिलाफ चुनाव में सामने आएगा.

उन्होंने एक बार फिर यह आरोप दोहराया कि आज टीएमसी सिर्फ परिवारवाद की पार्टी रह गई है और बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा कि परिवारवाद सिर्फ बीजेपी और लेफ्ट में नहीं है, मगर लेफ्ट पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, बीजेपी में विकास की राजनीति हो रही है.

दिनेश त्रिवेदी ने यह भी कहा कि उनकी चुनाव में क्या भूमिका होगी यह पार्टी तय करेगी, लेकिन वह जनता की सेवा करने के लिए आए हैं, किसी पद की उम्मीद के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि जनता का गुस्सा जब लोकतंत्र में सामने आता है, तो वह बैलट के माध्यम से अपना गुस्सा और परिवर्तन दिखाती है और वह परिवर्तन हो चुनाव में दिखा देगी.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी इतनी बड़ी नेता थीं, लेकिन उन्होंने भी जनता का गुस्सा सहा था. इस सवाल पर कि क्या मिथुन चक्रवर्ती समेत और भी लोग बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, पर उन्होंने कहा कि काफी लोग पार्टी में आना चाहते हैं कई फोन उनके पास भी आए जो भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं. सिर्फ हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामना चाहते हैं.

पढ़ेंः ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

Last Updated : Mar 6, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.