ETV Bharat / bharat

चुनाव नहीं लड़ना चाहते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जेपी नड्डा को लिखा पत्र - uttarakhand assembly election 2022

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया. इसको लेकर उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर जानकारी दी है.

triwendra singh rawat
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 5:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. एक पत्र के जरिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, राज्य का नेतृत्व युवा हाथों में है ऐसे में बदलते हुए राजनीतिक परिस्थितियों में उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वो बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे.

triwendra singh rawat
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा पत्र.

इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच भी कहा था कि, उन्हें इस बार चुनाव लड़ना नहीं लड़ना है. पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा, 'आमदनी ना हुई दोगुनी, दर्द 100 गुना' बुकलेट किया जारी

गौर हो कि राज्य में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होंगे. नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे. बीजेपी जहां सीएम धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस की कमान हरीश रावत के हाथों में है. आम आदमी पार्टी की ओर से कर्नल अजय कोठियाल चेहरा हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. एक पत्र के जरिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, राज्य का नेतृत्व युवा हाथों में है ऐसे में बदलते हुए राजनीतिक परिस्थितियों में उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वो बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे.

triwendra singh rawat
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा पत्र.

इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच भी कहा था कि, उन्हें इस बार चुनाव लड़ना नहीं लड़ना है. पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा, 'आमदनी ना हुई दोगुनी, दर्द 100 गुना' बुकलेट किया जारी

गौर हो कि राज्य में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होंगे. नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे. बीजेपी जहां सीएम धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस की कमान हरीश रावत के हाथों में है. आम आदमी पार्टी की ओर से कर्नल अजय कोठियाल चेहरा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.