ETV Bharat / bharat

जेईई मेन रिजल्ट: 18 की फर्स्ट रैंक, संसद टीवी की लॉन्चिंग आज, ईटीवी भारत टॉप न्यूज - ईटीवी भारत बड़ी खबरें

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

जेईई मेन रिजल्ट
जेईई मेन रिजल्ट
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 4:12 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को लॉन्च करेंगे संसद टीवी

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज को संयुक्त रूप से संसद टीवी लांच करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी. पीएमओ ने यह भी रेखांकित किया कि 'संसद टीवी' की शुरुआत 'अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस' पर हो रहा है. उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला हुआ था. इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी. पढ़ें पूरी खबर

2. दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास

लंबे समय से उपेक्षित अन्याय, शिक्षा तक असमान पहुंच, पर्यावरणीय क्षरण से लेकर नस्लीय भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा ये असमानताएं लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. सार्वजनिक अधिकारियों पर विश्वास न होना, अवसरों की कमी, आर्थिक अशांति सामाजिक अशांति को बढ़ा रही है. ऐसे में सरकारों को बदलाव की मांग करने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए और बातचीत के लिए नए चैनल खोलने और शांतिपूर्ण विधानसभा संचालन को बढ़ावा देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. JEE MAIN RESULTS : 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये, 18 की फर्स्ट रैंक

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं. 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है. पहली रैंक लाने वालों में राजस्थान के तीन छात्र हैं. पढ़ें पूरी खबर

2. छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश

दिल्ली पुलिस ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र व अन्य जगहों पर ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. पढ़ें पूरी खबर

3. Covaxin WHO Nod : नीति आयोग सदस्य बोले, जल्द सकारात्मक फैसले की उम्मीद

भारत में 75 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि ये हम सभी भारतीयों और हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 75 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) के सवाल पर कहा कि जल्द ही सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर

4. दुष्कर्म मामला : सांसद प्रिंस राज गिरफ्तारी से बचने को अदालत पहुंचे

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस पासवान ने बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की एक अदालत का रूख किया है. प्रिंस राज के खिलाफ तीन महीने पहले कथित पीड़िता ने दुष्कर्म की एक शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता पार्टी की एक सदस्य है. पढ़ें पूरी खबर

5. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट की खंडपीठ करेगी सुनवाई

बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर एकल न्यायाधीश की पीठ नहीं बल्कि दो न्यायाधीश की खंडपीठ सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति ए के शिंदे की एकल पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री विभाग की ओर से आपत्ति जताई गई है, जो सही है. इसमें रजिस्ट्री विभाग ने कहा है कि याचिका में जो मुद्दे उठाए गए हैं उनकी सुनवाई खंडपीठ द्वारा की जानी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर

6. भवानीपुर उपचुनाव : हैवीवेट उम्मीदवारों में ममता बनर्जी सबसे गरीब, प्रियंका टिबरेवाल अमीर प्रत्याशी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीब बिस्वास ने भी नामांकन दाखिल किए. आश्चर्य की बात है कि तीनों हैवीवेट उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामों के अनुसार जहां टिबरेवाल सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, वहीं ममता बनर्जी सबसे गरीब हैं. एक रिपोर्ट.

7. ICC ODI Rankings: मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची Lee

दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेलने के दम पर आईसीसी की जारी ताजा महिला वनडे रैंकिग में इजाफा मिला है. वह भारतीय बल्लेबाज मिताली राज के साथ बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. मिताली और ली दोनों के रेटिंग अंक 762 हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 756 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज तृशा चेट्टी को रैंकिग में एक स्थान इजाफा हुआ है और वह 44वें स्थान पर पहुंच गई हैं. जबकि लारा गुडऑल ने चार स्थान की छलांग लगा कर 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं. पढ़ें पूरी खबर

8. T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने लिया संन्यास, लिखा...
मलिंगा ने लिया संन्यास
मलिंगा ने लिया संन्यास

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मलिंगा ने टी-20 के 295 मैचों में 19.68 के औसत से 390 विकेट लिए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने साल 2011 में टेस्ट और साल 2019 में वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी, जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. मलिंगा टी-20 में 100 विकेट अपने नाम करने पहले गेंदबाज बने थे. पढ़ें पूरी खबर

9. IPL 2021 की नई टीमों के लिए नीलामी 17 अक्टूबर को होगी

आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें खेलती नजर आएंगी. इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया आगामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है. फिलहाल, BCCI ने नीलामी की तारीख और जगह का आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है और इस पर 21 सितंबर तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है. आईटीटी (इनविटेसन टू टेंडर) दस्तावेज भी पांच अक्टूबर तक उपलब्ध होगा. पढ़ें पूरी खबर

10. पदोन्नति में एससी और एसटी को आरक्षण देने के फैसले पर दोबारा सुनवाई नहीं : SC

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब वे पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर सुनवाई नहीं करेंगे. यह निर्णय राज्य सरकारों को लेना है. विभिन्न राज्यों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण देने में कथित तौर पर आ रही दिक्कतों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बीआर गवई की तीन सदस्यीय पीठ ने राज्य सरकारों के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड को निर्देश दिया कि वे उन मुद्दे की पहचान करें जो उनके लिए अनूठे हैं और दो सप्ताह के भीतर उन्हें दाखिल करें. पढ़ें पूरी खबर

11. फोर्ड फैक्ट्री बंद होने से कर्मचारी की शादी में रोड़ा, अन्य कर्मचारियों की बढ़ी परेशानी

अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर के भारतीय संयंत्र बंद होने की सूचना का नुकसान कर्मचारियों को होने लगा है. हाल ही में एक युवा कर्मचारी की शादी तय हुई लेकिन जब लड़की के परिवार ने फोर्ड के भारत में वाहन निर्माण छोड़ने के फैसले के बारे में सुना तो उन्होंने सगाई तोड़ने का फैसला कर लिया. इतना ही नहीं कई श्रमिकों ने आवास और वाहन ऋण लिया है और बकाया का भुगतान किया जाना है. जबकि नौकरी छूटने और अनिश्चित भविष्य की वजह से उन्हें परेशानियां उठानी पड़ेंगी. गणेश चतुर्थी उत्सव के एक दिन पहले 9 सितंबर को फोर्ड इंडिया ने घोषणा की कि वह वाहन असेंबली को बंद कर देगा 2021 की चौथी तिमाही तक सानंद और 2022 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई में वाहन और इंजन निर्माण को बंद कर देगा. पढ़ें पूरी खबर

12. ओडिशा: DRDO के चार ठेका कर्मचारी पुलिस हिरासत में, खुफिया जानकारी लीक का आरोप

ओडिशा के बालेश्वर पुलिस ने चांदीपुर DRDO से आज चार लोगों को हिरासत में लिया है. ये चारों लोग रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation-DRDO) के परिसर में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करते हैं. पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, चारों व्यक्ति पर DRDO की खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप है. चारों आरोपी चांदीपुर के झामपुराहाट और नुआनई के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर

13. ताला, सेल्समैन, गांव, बचपन...पीएम मोदी ने कुछ यूं जोड़ा अलीगढ़ से दिलों का रिश्ता

यूपी के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन की याद को भी ताजा किया. प्रधानमंत्री ने कहा अलीगढ़ से एक ताला सेल्समैन मेरे गांव में व्यवसाय करने जाया करते थे. पढ़ें पूरी खबर.

14. PM मोदी का मंत्रिपरिषद के साथ 'चिंतन शिविर', कहा-सादगी ही जीवन जीने का तरीका
पीएम मोदी
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कई नीतियों को लेकर प्रस्तुति दी गई. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में शासन एवं नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. पढ़े पूरी खबर..

15. करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी 'सीता', 'बाहुबली' से होगा ये खास कनेक्शन
करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी 'सीता',
करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी 'सीता',

फिल्म 'सीता' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया है कि वह अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी. पढ़िए पूरी खबर.

MUST READ :

EXPLAINER :

1. कानून बने बिना NEET विरोधी बिल बेकार, तमिलनाडु में सबके लिए खुले रहेंगे मेडिकल कॉलेज के द्वार

तमिलनाडु विधानसभा ने एनईईटी यानी नीट ( National Entrance-cum-Eligibility Test) को रद्द करने वाला विधेयक पारित किया. इसके बाद यह आशंका जताई गई कि विधानसभा में बिल पास होने के बाद एनईईटी क्वॉलिफाई करने वाले दूसरे राज्य के छात्रों को तमिलनाडु के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा. मगर अभी ऐसा नहीं है. तकनीकी तौर पर अभी यह बिल कानून नहीं बना है. तमिलनाडु सरकार ने पहले भी कानून बनाने की कोशिश की थी, जो सफल नहीं हुआ. फिलहाल कानून बनने तक सभी राज्यों के छात्र तमिलनाडु में एडमिशन ले सकते हैं. केंद्र की मंशा और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस बिल के मंजूर होने की संभावना कम है. पढ़िए पूरी खबर.

2. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से बीजेपी ने जाट लैंड में चला अपना दांव, क्या इससे कम होगा गुस्सा ?

वेस्टर्न यूपी के जाट बिरादरी के बड़े नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर बीजेपी ने जाटलैंड में नाराज बिरादरी को खुश करने का दांव खेल दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह अपनी बात रखी, उसके कई राजनीतिक मायने हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट

3. तीसरी बार भी केजरीवाल, 'आप' की मजबूती या मजबूरी?...क्या दूसरे दलों के नक्शे कदम पर है पार्टी ?

अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक चुने गए हैं. लेकिन उनके चुनाव को लेकर उनके अपने रहे कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. पार्टी की नीतियों और केजरीवाल की नीयत का हवाला दिया जा रहा है. केजरीवाल पर कौन और क्यों उठा रहा है सवाल ? क्या ऐसा करने वाले केजरीवाल इकलौते नेता हैं ? फिर से संयोजक बनना अरविंद केजरीवाल की मजबूरी है या मजबूती ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर

Exclusive-

1. हर मुद्दे पर विरोध करना विपक्ष की आदत है : कौशल किशोर

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने ईटीवी वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में कहा कि विपक्ष को हर मुद्दे पर विरोध करने की आदत है और उत्तर प्रदेश में शिलान्यास किए गए विश्वविद्यालय का भी इस वजह से विपक्ष विरोध कर रहा है. साथ ही प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका वहां दौरे नहीं दौड़ लगा रहे हैं. देखें ईटीवी भारत की कौशल किशोर से विशेष बातचीत

SPECIAL :

1. आज से गुरु और शनि साथ-साथ, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर ?

शनि और बृहस्पति 14 सितंबर से एक ही राशि में होंगे. शनि पहले से मकर राशि में विराजमान है जबकि गुरु इस राशि में प्रवेश करेंगे. एक ही राशि में दोनों ग्रहों के साथ आने से कई राशियों के लिए शुभ योग भी बन रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अमिताभ गौड़ बता रहे हैं कि गुरु और शनि के साथ-साथ मकर राशि में होने से किस राशि पर क्या असर पड़ेगा. अपनी राशि के बारे में जाने के लिए पढ़िये

VIDEO

1. मामूली कहासुनी पर नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा, वीडियो भी बनाया

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव अगवानपुर में एक नाबालिग लड़के को खेत में ले जाकर पेड़ से उल्टा टांगकर पिटाई करने का वीडियो वायरल (sonipat boy beaten video) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने पीड़ित का पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार आरोपितों में से भी दो आरोपी नाबालिग हैं. गिरफ्तार आरोपी अगवानपुर निवासी राहुल, गांधी नगर निवासी विशाल के साथ दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. क्लिक कर देखें वीडियो

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को लॉन्च करेंगे संसद टीवी

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज को संयुक्त रूप से संसद टीवी लांच करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी. पीएमओ ने यह भी रेखांकित किया कि 'संसद टीवी' की शुरुआत 'अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस' पर हो रहा है. उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला हुआ था. इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी. पढ़ें पूरी खबर

2. दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास

लंबे समय से उपेक्षित अन्याय, शिक्षा तक असमान पहुंच, पर्यावरणीय क्षरण से लेकर नस्लीय भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा ये असमानताएं लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. सार्वजनिक अधिकारियों पर विश्वास न होना, अवसरों की कमी, आर्थिक अशांति सामाजिक अशांति को बढ़ा रही है. ऐसे में सरकारों को बदलाव की मांग करने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए और बातचीत के लिए नए चैनल खोलने और शांतिपूर्ण विधानसभा संचालन को बढ़ावा देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. JEE MAIN RESULTS : 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये, 18 की फर्स्ट रैंक

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं. 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है. पहली रैंक लाने वालों में राजस्थान के तीन छात्र हैं. पढ़ें पूरी खबर

2. छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश

दिल्ली पुलिस ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र व अन्य जगहों पर ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. पढ़ें पूरी खबर

3. Covaxin WHO Nod : नीति आयोग सदस्य बोले, जल्द सकारात्मक फैसले की उम्मीद

भारत में 75 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि ये हम सभी भारतीयों और हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 75 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) के सवाल पर कहा कि जल्द ही सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर

4. दुष्कर्म मामला : सांसद प्रिंस राज गिरफ्तारी से बचने को अदालत पहुंचे

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस पासवान ने बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की एक अदालत का रूख किया है. प्रिंस राज के खिलाफ तीन महीने पहले कथित पीड़िता ने दुष्कर्म की एक शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता पार्टी की एक सदस्य है. पढ़ें पूरी खबर

5. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट की खंडपीठ करेगी सुनवाई

बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर एकल न्यायाधीश की पीठ नहीं बल्कि दो न्यायाधीश की खंडपीठ सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति ए के शिंदे की एकल पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री विभाग की ओर से आपत्ति जताई गई है, जो सही है. इसमें रजिस्ट्री विभाग ने कहा है कि याचिका में जो मुद्दे उठाए गए हैं उनकी सुनवाई खंडपीठ द्वारा की जानी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर

6. भवानीपुर उपचुनाव : हैवीवेट उम्मीदवारों में ममता बनर्जी सबसे गरीब, प्रियंका टिबरेवाल अमीर प्रत्याशी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीब बिस्वास ने भी नामांकन दाखिल किए. आश्चर्य की बात है कि तीनों हैवीवेट उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामों के अनुसार जहां टिबरेवाल सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, वहीं ममता बनर्जी सबसे गरीब हैं. एक रिपोर्ट.

7. ICC ODI Rankings: मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची Lee

दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेलने के दम पर आईसीसी की जारी ताजा महिला वनडे रैंकिग में इजाफा मिला है. वह भारतीय बल्लेबाज मिताली राज के साथ बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. मिताली और ली दोनों के रेटिंग अंक 762 हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 756 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज तृशा चेट्टी को रैंकिग में एक स्थान इजाफा हुआ है और वह 44वें स्थान पर पहुंच गई हैं. जबकि लारा गुडऑल ने चार स्थान की छलांग लगा कर 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं. पढ़ें पूरी खबर

8. T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने लिया संन्यास, लिखा...
मलिंगा ने लिया संन्यास
मलिंगा ने लिया संन्यास

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मलिंगा ने टी-20 के 295 मैचों में 19.68 के औसत से 390 विकेट लिए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने साल 2011 में टेस्ट और साल 2019 में वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी, जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. मलिंगा टी-20 में 100 विकेट अपने नाम करने पहले गेंदबाज बने थे. पढ़ें पूरी खबर

9. IPL 2021 की नई टीमों के लिए नीलामी 17 अक्टूबर को होगी

आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें खेलती नजर आएंगी. इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया आगामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है. फिलहाल, BCCI ने नीलामी की तारीख और जगह का आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है और इस पर 21 सितंबर तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है. आईटीटी (इनविटेसन टू टेंडर) दस्तावेज भी पांच अक्टूबर तक उपलब्ध होगा. पढ़ें पूरी खबर

10. पदोन्नति में एससी और एसटी को आरक्षण देने के फैसले पर दोबारा सुनवाई नहीं : SC

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब वे पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर सुनवाई नहीं करेंगे. यह निर्णय राज्य सरकारों को लेना है. विभिन्न राज्यों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण देने में कथित तौर पर आ रही दिक्कतों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बीआर गवई की तीन सदस्यीय पीठ ने राज्य सरकारों के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड को निर्देश दिया कि वे उन मुद्दे की पहचान करें जो उनके लिए अनूठे हैं और दो सप्ताह के भीतर उन्हें दाखिल करें. पढ़ें पूरी खबर

11. फोर्ड फैक्ट्री बंद होने से कर्मचारी की शादी में रोड़ा, अन्य कर्मचारियों की बढ़ी परेशानी

अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर के भारतीय संयंत्र बंद होने की सूचना का नुकसान कर्मचारियों को होने लगा है. हाल ही में एक युवा कर्मचारी की शादी तय हुई लेकिन जब लड़की के परिवार ने फोर्ड के भारत में वाहन निर्माण छोड़ने के फैसले के बारे में सुना तो उन्होंने सगाई तोड़ने का फैसला कर लिया. इतना ही नहीं कई श्रमिकों ने आवास और वाहन ऋण लिया है और बकाया का भुगतान किया जाना है. जबकि नौकरी छूटने और अनिश्चित भविष्य की वजह से उन्हें परेशानियां उठानी पड़ेंगी. गणेश चतुर्थी उत्सव के एक दिन पहले 9 सितंबर को फोर्ड इंडिया ने घोषणा की कि वह वाहन असेंबली को बंद कर देगा 2021 की चौथी तिमाही तक सानंद और 2022 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई में वाहन और इंजन निर्माण को बंद कर देगा. पढ़ें पूरी खबर

12. ओडिशा: DRDO के चार ठेका कर्मचारी पुलिस हिरासत में, खुफिया जानकारी लीक का आरोप

ओडिशा के बालेश्वर पुलिस ने चांदीपुर DRDO से आज चार लोगों को हिरासत में लिया है. ये चारों लोग रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation-DRDO) के परिसर में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करते हैं. पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, चारों व्यक्ति पर DRDO की खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप है. चारों आरोपी चांदीपुर के झामपुराहाट और नुआनई के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर

13. ताला, सेल्समैन, गांव, बचपन...पीएम मोदी ने कुछ यूं जोड़ा अलीगढ़ से दिलों का रिश्ता

यूपी के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन की याद को भी ताजा किया. प्रधानमंत्री ने कहा अलीगढ़ से एक ताला सेल्समैन मेरे गांव में व्यवसाय करने जाया करते थे. पढ़ें पूरी खबर.

14. PM मोदी का मंत्रिपरिषद के साथ 'चिंतन शिविर', कहा-सादगी ही जीवन जीने का तरीका
पीएम मोदी
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कई नीतियों को लेकर प्रस्तुति दी गई. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में शासन एवं नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. पढ़े पूरी खबर..

15. करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी 'सीता', 'बाहुबली' से होगा ये खास कनेक्शन
करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी 'सीता',
करीना कपूर नहीं कंगना बनेंगी 'सीता',

फिल्म 'सीता' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया है कि वह अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी. पढ़िए पूरी खबर.

MUST READ :

EXPLAINER :

1. कानून बने बिना NEET विरोधी बिल बेकार, तमिलनाडु में सबके लिए खुले रहेंगे मेडिकल कॉलेज के द्वार

तमिलनाडु विधानसभा ने एनईईटी यानी नीट ( National Entrance-cum-Eligibility Test) को रद्द करने वाला विधेयक पारित किया. इसके बाद यह आशंका जताई गई कि विधानसभा में बिल पास होने के बाद एनईईटी क्वॉलिफाई करने वाले दूसरे राज्य के छात्रों को तमिलनाडु के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा. मगर अभी ऐसा नहीं है. तकनीकी तौर पर अभी यह बिल कानून नहीं बना है. तमिलनाडु सरकार ने पहले भी कानून बनाने की कोशिश की थी, जो सफल नहीं हुआ. फिलहाल कानून बनने तक सभी राज्यों के छात्र तमिलनाडु में एडमिशन ले सकते हैं. केंद्र की मंशा और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस बिल के मंजूर होने की संभावना कम है. पढ़िए पूरी खबर.

2. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से बीजेपी ने जाट लैंड में चला अपना दांव, क्या इससे कम होगा गुस्सा ?

वेस्टर्न यूपी के जाट बिरादरी के बड़े नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर बीजेपी ने जाटलैंड में नाराज बिरादरी को खुश करने का दांव खेल दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह अपनी बात रखी, उसके कई राजनीतिक मायने हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट

3. तीसरी बार भी केजरीवाल, 'आप' की मजबूती या मजबूरी?...क्या दूसरे दलों के नक्शे कदम पर है पार्टी ?

अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक चुने गए हैं. लेकिन उनके चुनाव को लेकर उनके अपने रहे कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. पार्टी की नीतियों और केजरीवाल की नीयत का हवाला दिया जा रहा है. केजरीवाल पर कौन और क्यों उठा रहा है सवाल ? क्या ऐसा करने वाले केजरीवाल इकलौते नेता हैं ? फिर से संयोजक बनना अरविंद केजरीवाल की मजबूरी है या मजबूती ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर

Exclusive-

1. हर मुद्दे पर विरोध करना विपक्ष की आदत है : कौशल किशोर

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने ईटीवी वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में कहा कि विपक्ष को हर मुद्दे पर विरोध करने की आदत है और उत्तर प्रदेश में शिलान्यास किए गए विश्वविद्यालय का भी इस वजह से विपक्ष विरोध कर रहा है. साथ ही प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका वहां दौरे नहीं दौड़ लगा रहे हैं. देखें ईटीवी भारत की कौशल किशोर से विशेष बातचीत

SPECIAL :

1. आज से गुरु और शनि साथ-साथ, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर ?

शनि और बृहस्पति 14 सितंबर से एक ही राशि में होंगे. शनि पहले से मकर राशि में विराजमान है जबकि गुरु इस राशि में प्रवेश करेंगे. एक ही राशि में दोनों ग्रहों के साथ आने से कई राशियों के लिए शुभ योग भी बन रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अमिताभ गौड़ बता रहे हैं कि गुरु और शनि के साथ-साथ मकर राशि में होने से किस राशि पर क्या असर पड़ेगा. अपनी राशि के बारे में जाने के लिए पढ़िये

VIDEO

1. मामूली कहासुनी पर नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा, वीडियो भी बनाया

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव अगवानपुर में एक नाबालिग लड़के को खेत में ले जाकर पेड़ से उल्टा टांगकर पिटाई करने का वीडियो वायरल (sonipat boy beaten video) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने पीड़ित का पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार आरोपितों में से भी दो आरोपी नाबालिग हैं. गिरफ्तार आरोपी अगवानपुर निवासी राहुल, गांधी नगर निवासी विशाल के साथ दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. क्लिक कर देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.