आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1 - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल
बुधवार को चौथे चरण में यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. 9 जिलों में सबसे महत्वपूर्ण लखनऊ की विधानसभा सीटें हैं, जहां बीजेपी के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पछाड़ने की चुनौती है. इसके अलावा किसान आंदोलन के बाद से लखीमपुर खीरी की सभी विधानसभा सीट भी हॉट सीट बन गई है. पढे़ं पूरी खबर.
2 - 23 फरवरी को होगी ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई और अन्य बोर्ड की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई बुधवार को करेगा. पढ़ें पूरी खबर.
3 - पीएम मोदी हर घर जल स्कीम पर वेबिनार के जरिए रखेंगे अपनी राय
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - UP Assembly Election: सीएम योगी की रैली से पहले सांड़ों का रेला, कांग्रेस ने साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में रैली की. बताया जा रहा है कि रैली के पहले सोमवार को यहां किसानों ने रैली के स्थान से 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों गाय, बैल और सांड छोड़ दिये थे. इससे यहां अफरा-तफरी मच गई. पढे़ं पूरी खबर.
2 - राजनाथ की सभा में युवाओं ने भर्ती का मुद्दा उठाया, 'अखिलेश जिंदाबाद' के लगे नारे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई, जब वहां मौजूद युवक ने न सिर्फ अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाए, बल्कि कई युवकों ने सेना में भर्ती नहीं होने का भी मुद्दा उठा दिया. राजनाथ ने कहा कि प्रक्रिया चल रही है, इसलिए 'नेतागिरी' से स्थिति बिगड़ जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.
3 - भारत ने पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को भेजा 2,500 मीट्रिक टन गेहूं
भारत संकटग्रस्त अफगानिस्तान की मदद कर रहा है. भारत अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा. पहली खेप को विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने झंडी दिखाकर रवाना किया. पढे़ं पूरी खबर.
4 - PM Modi in Manipur : इंफाल में 'हाई जोश', गाड़ी रोक कर लोगों से मिले पीएम, म्यूजिक पर बजाई ताली
णिपुर में पीएम मोदी (PM Modi in Manipur) की रैली के दौरान स्थानीय लोगों को उत्साहित देखा गया. प्रधानमंत्री के इम्फाल दौरे के दौरान भाजपा समर्थक जोश में दिखे. जनसभा के मंच पर पहुंचने के बाद पीएम के स्वागत में स्थानीय लोग वाद्य यंत्र बजाते दिखे. पीएम मोदी ने भी इन लोगों का उत्साह बढ़ाया. एक मिनट से अधिक समय तक पीएम मोदी खड़े होकर तालियां बजाते दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल-@narendramodi से स्थानीय लोगों से मिलने का वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी अपने वाहन से निकल कर लोगों से हाथ मिला रहे हैं. पीएम मोदी ने इसे अनमोल लम्हा करार दिया. पढ़ें पूरी खबर.
5 - राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर बोले नीतीश कुमार- इसमें कोई दम नहीं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. इसे लेकर कई तरह के तर्क दिये जा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - Gujarat Patidar agitation : 200 लंबित मामलों से हजारों युवा प्रभावित, सीएम भूपेंद्र पटेल पर अनदेखी के आरोप
गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने पाटीदार आंदोलनकारियों (patidar agitation Congress Leader Hardik Patel) के खिलाफ लंबित मामले वापस लेने की मांग की है. मामले वापस न लिए जाने हार्दिक ने पाटीदारों की ओर से प्रदर्शन की चेतावनी दी है. बता दें कि ओबीसी कोटा के तहत पाटीदारों को लाने के लिए हार्दिक ने 2015 में प्रदर्शनों की अगुवाई की थी. उन्होंने दावा किया है कि गुजरात में उन पर 30 मामले दर्ज हैं जिनमें से दो प्राथमिकियां राजद्रोह के लिए हैं. भाजपा ने कहा है कि अधिकांश केस वापस ले लिए गए हैं. बीजेपी ने हार्दिक की चेतावनी को राजनीतिक स्टंट करार दिया है. पढे़ं पूरी खबर.
7 - कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने कहा- राष्ट्रवादी आरएसएस हिंदुओं को एकजुट कर रहा
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को राष्ट्रवादी संगठन बताया है. उन्होंने कहा, देश को मजबूत बनाने के लिए आरएसएस हिंदुओं को एकजुट (RSS nationalist org organizing Hindu society) कर रहा है. पढे़ं पूरी खबर.
8 - गोडसे विवाद पर बोलने वाली उमा आनंदन ने चेन्नई नगर निगम में हासिल की जीत
चेन्नई नगर निगम के वार्ड संख्या 134 से भाजपा उम्मीदवार उमा आनंदन (BJP candidate Uma Anandan) ने जीत दर्ज की है. ये वहीं उमा आनंदन हैं जिन्होंने गोडसे विवाद में बोला था. उमा ने बाकी प्रतिदंदियों को भारी मतों से पराजित किया है. पढे़ं पूरी खबर.
9 - सर्जरी से कान में फिट कराया ब्लूटूथ, MBBS परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 2 मुन्नाभाई
मध्य प्रदेश के इंदौर में एमबीबीएस की परीक्षा में अजीब मामला सामने आया है. नकल करने के लिए जो शातिर तरीका अपनाया गया है, वह किसी को भी हैरान कर देगा. जानिए क्या है पूरा मामला. पढ़ें पूरी खबर.
10 - आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो
हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करते हुए पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. वायरल वीडियो कब और कहां का है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. पढे़ं पूरी खबर.
11 - आठ गैर भाजपा सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री मेघवाल की अध्यक्षता में फैसला
'संसद रत्न पुरस्कार' के लिए महाराष्ट्र से निर्वाचित एनसीपी की लोक सभा सांसद सुप्रिया सुले, ओडिशा से निर्वाचित बीजू जनता दल (बीजद) के राज्य सभा सांसद अमर पटनायक समेत 11 सांसदों के नाम चुने गए हैं. संसद रत्न पुरस्कार समिति की अध्यक्षता संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सह-अध्यक्षता पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने की. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान में मुसलमानों ने किसे दिया वोट ?
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है. अभी चार चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. अब तक हुई वोटिंग के बाद यह पड़ताल शुरू हो गई है कि विशेष जाति और धर्म के लोगों ने किस पार्टी को वोट किया. सबकी नजरें मुसलमान वोटरों पर है. मुसलमान वोट के लिए समाजवादी पार्टी के अलावा बीएसपी और एआईएआईएम जैसी पार्टियां जेद्दोजेहद कर रही हैं. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार अतुल चंद्रा का विश्लेषण
2 - क्या पीके का 'गेम प्लान' है यूपी में चुनाव के बीच नीतीश की राष्ट्रपति उम्मीदवारी की चर्चा?
देश में राष्ट्रपति का चुनाव अगले साल होना है. राष्ट्रपति उम्मीदवार के बहाने देश की कुछ क्षेत्रीय पार्टियां, कांग्रेस का विकल्प तैयार कर राष्ट्रीय राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में हैं. राष्ट्रपति चुनाव के बहाने तीसरे मोर्चे का प्रादुर्भाव तो हो ही रहा है मगर हर बार की तरह लोकसभा चुनाव से पहले इस बार भी यह तीसरा मोर्चा लोकसभा चुनाव पर कितना फर्क डाल पाएगा यह 2024 के परिणाम ही बता पाएंगे. बहरहाल भारतीय जनता पार्टी ने इस पर चुप्पी क्यों साध रखी है यह फिलहाल कहना मुश्किल होगा लेकिन जेडीयू ने इसे सिरे से नकार दिया है. नीतीश कुमार के नाम पर राष्ट्रपति उम्मीदवारी का फंडा क्या है आइए जानते हैं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में. पढे़ं पूरी खबर.
3 - त्रिशंकु विधानसभा बनी तो पंजाब में फिर होगा बीजेपी-अकाली दल गठबंधन !
पंजाब विधानसभा में जिस तरह वोटिंग हुई, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है. यदि ऐसा हुआ तो शिरोमणि अकाली दल अपने पुराने गठबंधन के साथी बीजेपी के समर्थन से सरकार बना सकती है. इस बार अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के सामने पार्टी को एकजुट रखने और विद्रोह से बचाने की दोहरी चुनौती है. चुनाव प्रचार के दौरान अकाली दल और बीजेपी ने एक-दूसरे के खिलाफ नरम रवैया अपनाया था, इसलिए चुनाव नतीजों के बाद दोनों के साथ आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
4 - up elections 2022 : प्रदेश अध्यक्ष का दावा- भाजपा की एकतरफा जीत, सपा मतलब 'सैफई खानदान'
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि सैफई खानदान सत्ता में आते ही बंदरबांट का कुचक्र रचता है. उन्होंने कहा कि पहले तीन चरणों के मतदान से स्पष्ट है कि बीजेपी को एकतरफा जीत मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO :
5 - शादी से इनकार किया तो युवक पर मूसल लेकर टूट पड़ी युवती, देखें वीडियो
नारी स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ के संबंध में कहा जाता है कि 'रुप तो है ये दुर्गा का पर काली भी बन जाती है.' आंध्र प्रदेश के कुरनूल में ऐसी ही एक काली की अवतार से सामना हुआ एक युवक का. बता दें कि देवी काली को मां दुर्गा का विकराल रूप माना जाता है. कुरनूल के कल्लूरु मंडल में एक युवक का कथित तौर से पेद्दातेकुरु में रहने वाली लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. लड़की से शादी करने से इनकार करने पर प्रेमी युवक की शामत आ गई. देखें वीडियो.
6 - गुलमर्ग में बर्फबारी से प्राकृतिक श्रृंगार, शिमला में याक चालकों के बहुरे दिन
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के बाद नजारा खूबसूरत हो गया. ऐसा लगा मानो जिन इलाकों में बर्फबारी हुई है, वहां प्रकृति ने खुद उस भूभाग का श्रृंगार किया हो. इसके अलावा शिमला में भी ताजा बर्फबारी हुई है. शिमला में बर्फबारी के बाद वहां के याक चालकों की कमाई दोबारा शुरू हो गई है. शिमला आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी और याक की सवारी का आनंद लेते देखा गया. देखें वीडियो.
7 - CM धामी ने हरीश रावत को बताया 'अस्थिर', कहा- कब क्या कह दें भरोसा नहीं
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के सीएम पुष्कर सिंह धामी को विनम्र बताए जाने पर प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत कब क्या बोल दें कहा नहीं जा सकता है, वो ऐसा सोच रहे हैं तो अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत अपने बयान भी बार-बार बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि 'कभी हरीश रावत मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं कहते हैं तो कभी दलित मुख्यमंत्री बनना चाहिए कहते हैं. वो कभी किसी का नाम लेते हैं तो कभी किसी का.' उन्होंने कहा कि हरीश रावत के बयानों में स्थिरता भी नहीं रहती है. देखें पूरा वीडियो.