आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
कोरोना की ताजा स्थिति पर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी
देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 2,483 नए मामले सामने आए. कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
उत्तराखंड के रुड़की में हिंदू महापंचायत, प्रशासन और काली सेना आमने-सामने
हरिद्वार (उत्तराखंड) के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में काली सेना हिंदू महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत के मद्देनजर जलालपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, संतों ने पुलिस प्रशासन को भी सीधे तौर पर चेतावनी दी है. पढे़ं पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
5-12 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, कोवैक्सीन और कॉर्बेवैक्स को मिली मंजूरी
भारत में अब 5 साल से 12 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा. डीसीजीआई ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है. भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' और बायोलॉजिलकल-ई के 'कॉर्बेवैक्स' टीके को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. पढे़ं पूरी खबर.
Congress-Kishor Tweets: अटकलों पर लगा विराम, कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे प्रशांत किशोर
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें कई दिनों से चल रही थीं. पढे़ं पूरी खबर.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा वीरभद्र सिंह (pratibha virbhadra singh) को कांग्रेस ने राज्य का कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त किया है (himachal congress chief). पढे़ं पूरी खबर.
LIC IPO Price range: 902 से 949 रुपये के बीच मिलेंगे शेयर, चार मई को लांचिंग
चार मई को लांच होने जा रहे एलआईसी के आईपीओ का मूल्य भी सामने आ गया है. जानकारी के अनुसार एलआईसी आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर होगा. पढे़ं पूरी खबर.
जून के अंत में पीक पर होगी कोरोना की चौथी लहर, सितंबर तक दिखेगा असर
कोरोना की चौथी लहर की आशंका बढ़ती जा रही है. एक्सपर्टस के मुताबिक, कोविड की चौथी लहर जून में चरम पर होगी और इसका असर अक्टूबर तक बना रहेगा. आईआईटी कानपुर समेत अन्य सभी एक्सपर्ट कोरोना की चौथी लहर आने की पुष्टि की है. पढे़ं पूरी खबर.
प्रधानमंत्री का 'मास्टर स्ट्रोक', 45 करोड़ लोगों ने छोड़ दी नौकरी की उम्मीद: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने एक खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 'मास्टर स्ट्रोक' के कारण देश के 45 करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी है. पढे़ं पूरी खबर.
कोर्ट ने जिग्नेश मेवानी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
असम के बारपेटा जिले की एक अदालत ने एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दायर मारपीट के मामले में मंगलवार को गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पढे़ं पूरी खबर.
आध्यात्मिक विवि की 'कैद' में महिलाएं, HC ने किरण बेदी को दी देखरेख की जिम्मेदारी
दिल्ली के एक आध्यात्मिक विवि को लेकर जिस तरह की शिकायतें आईं हैं, उसे लेकर हाईकोर्ट काफी सख्त है. कोर्ट ने इसकी निगरानी की जिम्मेदारी पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को सौंपी है. जिला न्यायाधीश इसकी अध्यक्षता करेंगे. आरोप स्वयंभू बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर है. वह अभी फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर.
नॉलेज शेयर एग्रीमेंट : दिल्ली की 'सीख' को पंजाब में किया जाएगा लागू
दिल्ली और पंजाब के बीच आज एक समझौता हुआ है. इसे नॉलेज शेयर एग्रीमेंट का नाम दिया गया है. इसके तहत पंजाब का प्रशासन दिल्ली से सीख हासिल करेगा. उनके मॉडल अपनाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस एग्रीमेंट को भारत के इतिहास में मील का पत्थर बताया है. पढे़ं पूरी खबर.
मुंबई पुलिस ने सांसद राणा के साथ दुर्व्यवहार की खबर का किया खंडन, शेयर किया CCTV फुटेज
महाराष्ट्र पुलिस पर सांसद नवनीत राणा के गंभीर आरोप का पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है, जिसमें नवनीत राणा थाने में बैठकर चाय पीती नजर आ रही हैं. साथ में उनके पति रवि राणा भी हैं. नवनीत राणा ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए थे. पढे़ं पूरी खबर.
Child Marriages in Maharashtra: तीन वर्ष में 15 हजार बाल विवाह, 10 फीसदी ही रोक पाई सरकार
महाराष्ट्र में कुपोषण और बाल मृत्यु दर में बढ़ोतरी के लिए सरकार बाल विवाह को जिम्मेदार मानती है. यह अलग बात है कि बाल विवाह रोकने में मात्र 10 प्रतिशत ही कामयाब हो पाई है. आंकड़ों की मानें तो बीते तीन साल में महाराष्ट्र में कुल 15000 बाल विवाह रजिस्टर्ड किये गये हैं. पढे़ं पूरी खबर.
जहांगीरपुरी हिंसा : पीएफआई की भूमिका पर जांच जारी
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पीएफआई की क्या भूमिका है, केंद्रीय एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं. दिल्ली पुलिस और कुछ दूसरी एजेंसियों को शक है कि इस हिंसा में पीएफआई की भूमिका हो सकती है. आपको बता दें कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में एक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़पें हुईं थीं. पढे़ं पूरी खबर.
'मैं कांग्रेस में हूं' कह कर हार्दिक पटेल ने गिना दिए अपने दुख, बोले- राहुल गांधी नहीं कर रहे शिकायत पर कार्रवाई
पाटीदार नेता और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं. अब उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए बागी तेवर अपना लिया है. कांग्रेस से नाराज हार्दिक पटेल ने खुलेआम बीजेपी की सराहना की थी. अब ताजा बयान में उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में हैं लेकिन कब तक यह यह पार्टी नेताओं पर निर्भर करता है. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
25 जुलाई को मिलेगा देश को नया राष्ट्रपति, जानिए क्या है चुनाव की प्रक्रिया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 जुलाई, 2022 को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. उससे पहले भारत में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. अभी तक राष्ट्रपति पद के दावेदारों का नाम सामने नहीं आया है. मगर मई महीने के अंत तक यह साफ हो जाएगा कि राष्ट्रपति पद की रेस में कौन हैं. मगर इससे पहले जान लें कि राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया क्या है? पढे़ं पूरी खबर.
VIDEO :
हरियाणा: युवक को घर से उठाकर ले गए लोग, वीडियो वायरल
हरियाणा के नूंह जिले में कथित गौरक्षा दल के सदस्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक युवक को जबरन उठाकर गाड़ी में डाल रहे हैं. यह वीडियो, नूंह जिले के शेखपुर गांव का बताया जा रहा है जिसपर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने ट्वीट कर कड़ी नाराजगी जताई और इन लोगों पर सख्त कार्रवाही की मांग की है. देखें वीडियो.
चलती ट्रेन से गिरा यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सूझबूझ से एक यात्री की जान बच गई. यहां सौराष्ट्र एक्सप्रेस में चढ़ते हुए एक यात्री का संतुलन अचानक बिगड़ गया जिससे वह चलती ट्रेन के बीच गिर गया. इसे देखकर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ही यात्री को खींचा और प्लेटफॉर्म पर ले आए जिससे उसकी जान बच गई. देखें वीडियो.
KHABAR JARA HAT KE
Jewelry Exhibition Patna: देखें 'गोल्डेन मास्क' की पहली झलक, सुरक्षा में भी 24 कैरेट खरा
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है. आजकल रंग-बिरंगे मास्क आ रहे हैं जो सुंदर दिखने के साथ-साथ संक्रमण से बचाव भी करते हैं. कपड़ों और रेडीमेड के व्यापार से जुड़े लोग फैशनेबल और डिजाइनर मास्क भी तैयार कर रहे हैं. लेकिन पटना में अब सोने का मास्क भी आ गया हैं. पढ़ें पूरी खबर.
58 साल की उम्र में हासिल की मास्टर्स डिग्री, बनीं प्रेरणास्त्रोत
बिहार के पटना की 58 साल की बुजुर्ग महिला आशा कुमारी (Asha Kumari Of Patna) लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी वे दिन रात पढ़ती हैं. आशा ने दूसरी महिलाओं से भी शर्म छोड़कर पढ़ाई शुरू करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..
शादी में लिफाफे को कहिए बाय-बाय, वर-वधू को इस तरह दें शगुन
अब तक आपने शादियों में वर-वधू को कई तरह के गिफ्ट मिलते देखे होंगे. कोई लिफाफे में पैसे देता है तो कोई कपड़े या फिर अन्य सामान, लेकिन बिहार के गोपालगंज में एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने का तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..
लड्डू के चलते दूल्हे ने कैंसिल कर दी शादी, पुलिस को देना पड़ा दखल
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक शादी में सिर्फ लड़्डू ने पूरा माहौल खराब कर दिया. मामला थाने तक पहुंच गया. थानेदार ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर शादी की रस्में फिर से निभवाईं. पढ़ें पूरी खबर.