आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सभी राज्यों के सचिवों के साथ करेंगे बैठक.
-- ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुनवाई.
-- विश्व मधुमक्खी दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम गुजरात में.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
सुप्रीम कोर्ट ने 1988 रोड रेज मामले में नवजोत सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई
34 साल पुराने रोड रेज मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च को अंतिम सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस फैसले के बाद सिद्धू ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
ज्ञानवापी सर्वे को लेकर दूसरा बड़ा खुलासा, मस्जिद में मिले कमल, त्रिशूल, डमरू के चिह्न!
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट की चर्चा मीडिया और सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. इसमें कहा जा रहा है कि मस्जिद में सनातन संस्कृति से जुड़े कई और चिह्न मिले हैं. इनमें कमल, त्रिशूल और डमरू के चिह्न शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर.
मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि विवाद की सुनवाई सिविल कोर्ट में, परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की याचिका मंजूर
मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के दो साल पुराने मामले में दायर याचिका को जिला जज की कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. अब कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस चलेगा. पढे़ं पूरी खबर.
भाजपा में शामिल हुए जाखड़, कांग्रेस पर लगाया पंजाब को बांटने की कोशिश का आरोप
पंजाब कांग्रेस में कलह के बाद पार्टी छोड़ने वाले पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया. दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हुए (sunil jakhar joins bjp). पढ़ें पूरी खबर.
प्रो नीलोफर खान कश्मीर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति नियुक्त
प्रोफेसर नीलोफर खान को कश्मीर विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। इस के साथ ही वह कश्मीर विश्वविद्यालय में पहली महिला वीसी बन गई हैं। New VC of Kashmir University पढ़ें पूरी खबर.
कर्नाटक सरकार का फरमान, प्री यूनिवर्सिटी कॉलेजों में यूनिफॉर्म अनिवार्य
कर्नाटक सरकार ने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (Pre University Course) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दिया है. हिजाब विवाद को देखते हुए सरकार ने सेशन शुरू होने से पहले यह आदेश जारी किया है. पढे़ं पूरी खबर.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के परिवार में भी एक जेलेंस्की, जिसे उनकी बेटी प्यार करती है
रूस के प्रेसिडेंट ब्लादिमीर पुतिन भले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से नफरत करते हों, मगर उनके घर में ही एक और ज़ेलेंस्की मौजूद हैं. इस जेलेंस्की से पुतिन चाहकर भी नफरत नहीं कर सकते, क्योंकि उससे उनकी बेटी कतेरीना तिखोनोवा प्यार करती है. पढ़ें पूरी खबर.
वेदांतू ने 424 और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी वेदांतू (ed-tech company Vedantu) ने मंदी का जिक्र करते हुए 424 कर्मचारियों को निकाल दिया है. कंपनी ने 15 दिन पहले 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. पढे़ं पूरी खबर.
जागो अन्ना अभियान: रालेगण सिद्धि में 1 जून को ढोल बजाएंगे NGO कार्यकर्ता
गैर सरकारी संगठनों (NGO) ने अब देश के गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने अब अन्ना के गांव रालेगण सिद्धि में 'अन्ना जागो' और ढोल बजाओ आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर.
CBI ने बंगाल के मंत्री अधिकारी, उनकी बेटी के खिलाफ FIR दर्ज की
सीबीआई ने एसएससी भर्ती घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी (education minister Paresh Adhikari) और उनकी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. शिक्षा मंत्री को आज तीन बजे शाम तक पेश होना था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. पढे़ं पूरी खबर.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन रवाना, कई इवेंट्स में होंगे शामिल, आइडिया फॉर इंडिया पर करेंगे चर्चा
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी गुरुवार को लंदन के लिए रवाना हो गए, जहां वह एक कॉन्फ्रेंस में आइडिया ऑफ इंडिया पर चर्चा करेंगे. पढे़ं पूरी खबर.
73,000 अमेरिकी सिग सॉयर असॉल्ट राइफल खरीदने का ऑर्डर अंतिम दौर में
भारत जल्द ही यूएस-निर्मित 73,000 सिग सॉयर असॉल्ट राइफल्स के एक और बैच को खरीदने के लिए तैयार है. इसको लेकर अब सिर्फ केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलनी बाकी है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...
सेक्स वर्कर्स को मिलेगा आधार कार्ड, SC ने दिया निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक फैसले में यौनकर्मियों को भी आधार कार्ड जारी करने का निर्देश दिया है. कोर्ट की पीठ ने कहा कि UIDAI द्वारा जारी और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) में किसी राजपत्रित अधिकारी या राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक द्वारा नामांकन फॉर्म के साथ प्रस्तुत प्रोफार्मा प्रमाणपत्र के आधार पर यौनकर्मियों को आधार कार्ड जारी किए जाने चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में सर्वपल्ली राधाकृष्ण विवि के पूर्व व वर्तमान कुलपति गिरफ्तार
हैदराबाद पुलिस की एसआईटी ने रुपये लेकर फर्जी सर्टिफिकेट देने के मामले में सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय भोपाल के वर्तमान और और एक रिटायर कुलपति को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.
निकत जरीन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
महिला बॉक्सर निखत जरीन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीता है. इसके साथ ही उन्होंने एमसी मैरीकॉम की बराबरी कर ली है. वे जूनियर कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
हार्दिक के पार्टी छोड़ने के बाद नरेश पटेल पर 'डोरे' डाल रही कांग्रेस
गुजरात कांग्रेस अब नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने की योजना बना रही है. हार्दिक के जाने के बाद से पार्टी नरेश पटेल को मनाने में जुटी है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात भी की है. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि नरेश पटेल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और अधिक विचार-विमर्श करना चाहते हैं. नरेश पटेल पाटीदार समुदाय के प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं. पेश है वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री का एक विश्लेषण.
VIDEO :
फ्लड रेस्क्यू वर्कर की पीठ की सवारी करते नजर आए ये भाजपा विधायक
असम में बाढ़ की तबाही के बीच लुमडिंग विधानसभा के भाजपा विधायक सिबू मिश्रा प्रभावित इलाका होजाई में स्थिति का जायजा लेने पहुंच गए हैं. लेकिन इलाके में इतना पानी भर गया है कि नाव तक जाने में भी विधायक को दिक्कतें हो रही थी. तभी एक राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के एक कार्यकर्ता ने विधायक सिबू मिश्रा को अपनी पीठ पर उठाकर नाव तक पहुंचाया, जिसका वीडियो सामने आया है. बता दें कि असम में बाढ़ के कारण अब तक नौ मौतों के साथ, 27 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से 6.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
KHABAR JARA HAT KE
ऐसा भी आशिक ! होर्डिंग लगाकर दिया मैरिज प्रपोजल, लड़की बोली...
प्रेमी अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी का नाम देने के लिए प्रेमिका को अनोखे अंदाज में प्रपोज करते हैं, जिससे पार्टनर अपने प्रेमी के इजहार-ए-इश्क के अंदाज को देखकर प्यारी-सी मुस्कान के साथ हां बोल देती है. कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के एक युवक ने किया. युवक ने अपने पार्टनर को ऐसे अंदाज में मैरिज प्रपोजल दिया कि प्रेमिका हां कहे बगैर नहीं रह पाई. पढ़ें पूरी खबर.
विभाजन के समय बिछड़ी मुमताज़ 75 साल बादअपने भाइयों से मिली
भारत पाकिस्तान के विभाजन के समय बहुत से परिवार अपने परिजनों से दूर हो गये थे. बहुत से परिवार आज भी अपने रिश्तेदारों से मिलने को तरस रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की एक मुस्लिम महिला भारत में रहने वाले सिख भाई से 75 साल बाद मिलीं. Mumtaz meets his brothers after 75 years पढ़ें पूरी खबर.