आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- देशद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
-- केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे आज नई दिल्ली में पहले खादी उत्कृष्टता केंद्र (सीओईके) का उद्घाटन करेंगे.
-- भारत में ओमान का एक उच्च स्तरीय बहु-क्षेत्रवार शिष्टमंडल मौजूद.
-- गुजरात में भाजपा का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आदिवासी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सम्मेलन आज समाप्त हो रहा है.
-- आज इजरायल दौरे से वापस लौटेंगे कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
मोहाली इंटेलिजेंस ऑफिस ब्लास्ट : पुलिस का आतंकी हमले से इनकार, NIA कर सकती है जांच
मोहाली के सोहाना में इंटेलिजेंस ब्यूरो की बिल्डिंग में धमाका होने के मामले में सीएम भगवंत मान ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. हालांकि पुलिस ने आतंकी घटना से इनकार किया है. एनआईए की टीम जांच के लिए मोहाली जा सकती है. पढे़ं पूरी खबर.
देशद्रोह के मौजूदा आरोपियों से कैसे निपटेगी सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है कि वह देशद्रोह से संबंधित धारा 124 ए के तहत पहले से दर्ज मामलों से कैसे निपटेगी. पढे़ं पूरी खबर.
Minority status for Hindus: SC ने केंद्र सरकार के अलग-अलग रुख पर जताई नाराजगी
राज्य स्तर पर हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों की पहचान करने से जुड़े मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. शीर्ष अदालत ने मामले में केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग रुख अपनाने पर नाराजगी जताई. पढ़ें पूरी खबर.
श्रीलंका संकट : देखते ही गोली मारने के आदेश, 8 की मौत, शांति की अपील
श्रीलंका में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. सरकार ने आदेश दिया है कि जो भी रक्षा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे देखते ही गोली मार दी जाएगी. विरोधी प्रदर्शनकारी और भी उग्र हो गए हैं. उन्होंने राजपक्षे के वफादारों को श्रीलंका से भागने से रोकने के लिये हवाईअड्डा जाने वाली सड़क पर चौकी बना ली है. इस बीच राष्ट्रपति ने फिर से शांति की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.
तेजिंदर बग्गा को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी मामले (Tejinder Bagga case in high court) पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक रोक लगा दी है. पढे़ं पूरी खबर.
कॉमन मैन की छवि गढ़ने की कोशिश, ट्रेन से उदयपुर जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब खुद के लिए कॉमन मैन की छवि बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर को खास बनाया जा रहा है. उदयपुर तक आने के लिए राहुल और कांग्रेस के बड़े नेता ट्रेन से सफर करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
SC ने बिक्रम मजीठिया के FIR रद्द करने के अनुरोध पर विचार करने से किया इनकार
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एक ड्रग्स रैकेट की जांच की साल 2018 की रिपोर्ट के आधार पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पढ़ें पूरी खबर
सना इरशाद मट्टू और दानिश समेत चार भारतीय पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित
जम्मू-कश्मीर की फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू समेत चार पत्रकारों को पुलित्जर पुरस्कार ने नवाजा गया है. इनमें दानिश सिद्दीकी भी शामिल हैं. दानिश अब इस दुनिया में नहीं हैं. पिछले साल जुलाई में अफगानिस्तान में उनकी हत्या कर दी गई थी. सना मुख्य रूप से फोटो जर्नलिस्ट और डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी में इंटेरेस्ट रखती हैं. पढे़ं पूरी खबर.
जातीय जनगणना पर नीतीश को तेजस्वी का अल्टीमेटम, लेकिन JDU साथ, बोले ललन सिंह- 'स्टैंड क्लियर है'
बिहार में जातीय जनगणना (Bihar Caste Census) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश सरकार को घेरा है. दूसरी और इस मुद्दे पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का साथ मिल गया है. ललन सिंह कहना है कि हम जातीय जनणगना के समर्थन में हैं. पढ़ें पूरी खबर.
डॉलर के मुकाबले लुढ़कते रुपये से बढ़ रहा है भारत का आयात बिल, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर
पिछले कई दिनों से डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर हुआ है. फेडरल रिजर्व ने हाल ही में बेंचमार्क फंड रेट्स में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. जिसके कारण डॉलर मजबूत हुआ है. एक्सपर्ट का मानना है कि लगातार कमजोर हो रहे रुपये का असर आम लोगों की जेब पर भी पड़ेगा. पढे़ं पूरी खबर.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. पढ़ें पूरी खबर.
ससुराल में टॉयलेट नहीं था, महिला ने कर ली आत्महत्या
शादी के एक महीने हुए ही कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि ससुराल में टॉयलेट नहीं था, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की है. पढ़ें पूरी खबर.
भारतीय रेल ने शुरू की 'बेबी बर्थ', जानिए क्या करना होगा
रेलवे ने महिलाओं की सहूलियत के लिए खास कदम उठाया है. ट्रेनों में नीचे की बर्थ के साथ बेबी बर्थ की भी व्यवस्था की है. (indian railways introduce baby birth). रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. पढ़ें पूरी खबर.
कुतुब मीनार को बताया विष्णु स्तंभ, पढ़ी हनुमान चालीसा
यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगवान गोयल के नेतृत्व में मंगलवार को कुतुब परिसर के बाहर काफी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने को लेकर जिद पर अड़ गए. पढे़ं पूरी खबर.
Andhra Pradesh: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और पूर्व मंत्री नारायण के खिलाफ केस दर्ज
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू व पूर्व मंत्री नारायण के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होने की सूचना मिल रही है. हालांकि इससे राज्य की राजनीति गरमाने के आसार बढ़ गये हैं. पढे़ं पूरी खबर.
Pandit Shiv Kumar Sharma: प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन
प्रख्यात गीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया. वे एक महान गायक भी थे. संतूर को लोकप्रिय बनाने का श्रेय शर्मा को ही जाता है. उनके परिवार में पत्नी मनोरमा और पुत्र राहुल शर्मा हैं. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
मोहाली हमला : पंजाब में 'काले' दिनों की वापसी से कांग्रेस चिंतित
पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य में खुफिया विभाग के दफ्तर पर हमले की घटना ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है. पंजाब कांग्रेस इस घटना को लेकर विशेष रूप से चिंतित है. पार्टी आशंकित है कि पंजाब कहीं फिर से 1980 के दशक की ओर न बढ़ जाए. पार्टी नेता बताते हैं कि तब भी कुछ इसी तरह से शुरुआत हुई थी, और बाद में जो कुछ हुआ, वह तो इतिहास का हिस्सा है. पेश है वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री का एक विश्लेषण.
KHABAR JARA HAT KE
जनाब ये बिहार है : पुल के बाद अब पंचायत भवन ही बेच डाला
बिहार में पुराने हो चुके सराकारी भवनों और सामानों (Government Property Theft In Bihar) पर चोरों की नजर गड़ गई है. यही वजह है कि एक के बाद एक कई जिलों में सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है, या फिर उसकी चोरी हो रही है. हैरत की बात तो ये है कि संबंधित अधिकारियों को इसकी कानों कान खबर तक नहीं होती. इस बार बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरों ने पंचायत भवन को ही बेच डाला. पढ़ें क्या है पूरा मामला...
दिल्ली में इंग्लिश बोलने की जानलेवा सजा! पूर्व लेफ्टिनेंट के पोते को कई बार कुत्ते से कटवाया
देहरादून के रहने वाले पूर्व लेफ्टिनेंट सीवी बहादुर के पोते अंशुमन थापा को दिल्ली में कुत्ते से कई बार कटवाया गया है. अंशुमन थापा का कुसूर सिर्फ इतना था कि वो दुकानदार से इंग्लिश में बात कर रहा था. वहां के स्थानीय निवासी को पसंद नहीं आया और अंशुमन थापा को अपने कुत्ते से कई बार कटवाया. कुत्ते ने अंशुमन थापा को इतनी बुरी तरह से काटा कि उसे अपने कान की सर्जरी तक करानी पड़ी है. पढे़ं पूरी खबर.
Mumbai: यहां बर्बाद भोजन से बनती है बिजली, अब चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक गाड़ियां
कभी-कभी इनोवेशन लोगों की जिंदगी बदलने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होते हैं. मुंबई में निगम कार्यालय की एक पहल ने कुछ ऐसा ही किया है. यहां न सिर्फ बर्बाद हो चुके भोजन से बिजली पैदा की जा रही है बल्कि अब इसी बिजली से इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी संचालित किया जा रहा है. इस तरह का यह भारत में सबसे पहला मॉडल है. पढे़ं पूरी खबर.
'बिहार में तेज हवा की वजह से गिरा पुल', IAS अधिकारी के बयान पर हैरान हुए नितिन गडकरी
बिहार के सुल्तानगंज में बन रहे एक पुल का हिस्सा गिरने पर (Bhagalpur Bridge Collapse) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जब कारण पूछा तो जवाब सुनकर वह हैरान रह गए. दरअसल, अधिकारी ने पुल गिरने का ऐसा कारण बताया जो उनके गले नहीं उतर रहा. पढ़ें पूरी खबर...
VIDEO :
त्रिशूर पूरम उत्सव में भीड़ के बीच बेकाबू हुआ हाथी, लोगों के उड़े होश
केरल के त्रिशूर में पूरम उत्सव के दौरान हजारों लोगों की भीड़ के बीच एक हाथी बेकाबू हो गया. इस हाथी को त्रिशूर पूरम उत्सव के लिए लाया गया था. लेकिन हाथी के असहज होकर भागने से लोगों में भय पैदा हो गया. हालांकि, यह घटना मुख्य मंदिर परिसर के बाहर हुई. पुलिस ने बताया कि 'मछत धर्मन' (Machat Dharman) नाम के हाथी को 'कनिमंगलम शास्तव' (Kanimangalam Shasthav) के जुलूस में शामिल होने के लिए लाया गया था. देखें वीडियो.