आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. कहा जा रहा है कि इस बार न्यायिक रिक्तियों को भरने, लंबित मामलों, कानूनी सहायता सेवाएं और भविष्य के प्रारूप तथा ई-अदालत चरण-तीन जैसे विषय भी एजेंडे के शीर्ष में रखे गए हैं. पढे़ं पूरी खबर.
सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई
मुंबई की एक सत्र अदालत में सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत अर्जी पर कल सुनवाई होगी. उनकी जमानत अर्जी पर आज होने वाली सुनवाई कल के लिए टल गई है. पढे़ं पूरी खबर.
साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें कहां-कहां दिखेगा, भारत में क्या है समय
साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण को देखने के लिए बेताब भारत के खगोल प्रेमी इस अद्भुत घटना को नहीं देख पाएंगे क्योंकि भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा. इस सूर्य ग्रहण के बारे में उज्जैन के जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने और भी बहुत कुछ बताया. पढ़ें पूरी खबर..
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
पटियाला: शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में झड़प, शाम 7 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
पंजाब के पटियाला में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़क के दौरान तलवारें भी लहराई गईं. दोनों तरफ से पत्थर फेंके गए. इस कारण इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है. हालात को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
भारत का दबाव आया काम, चीन ने भारतीय छात्रों को लौटने की दी अनुमति
चीन पर भारत का दबाव काम आ गया. चीन ने वहां पर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को लौटने की अनुमति दे दी है. ये सभी छात्र कोरोना की वजह से भारत वापस आ गए थे, लेकिन चीन उन्हें फिर से लौटने की अनुमति प्रदान नहीं कर रहा था. इसके जवाब में भारत ने चीनी नागरिकों का पर्यटक वीजा रद्द कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर.
यस बैंक घोटाला : सीबीआई को मिली रेडियस ग्रुप के एमडी संजय छाबरिया की रिमांड
यस बैंक स्कैम मामले में सीबीआई ने मुंबई के बिल्डर और रेडियस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय छाबरिया को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को संजय छाबड़िया को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 6 मई तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. पढे़ं पूरी खबर.
बिजली संकट: कोयला ढुलाई में आयेगी तेजी, सरकार ने रद्द कीं 657 ट्रेनें
कोयला वैगनों के लिए प्राथमिकता वाले मार्गों को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने 657 मेल/एक्सप्रेस/यात्री ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. पढे़ं पूरी खबर.
बीएसएफ की मुस्तैदी से घुसपैठ पर नकेल, तीन साल में वापस भेजे गए 14 हजार बांग्लादेशी
2019 से अबतक करीब तीन साल में 14 हजार बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ करने से रोका गया. यह जानकारी ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपनी रिपोर्ट में दी है. पढ़ें पूरी खबर.
लाल पगड़ी में नजर आए पीएम मोदी, बोले- गुरुओं ने दी साहस और सेवा की सीख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने अपने आवास पर सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की. पीएम ने पगड़ी धारण कर रखी थी. उन्होंने कहा कि यहां PM आवास पर भी सिख संतों के चरण पड़ते रहते हैं, ये मेरा सौभाग्य है. पढे़ं पूरी खबर.
'वन मैन वन पोस्ट' जल्द लागू करेगी कांग्रेस
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी में 'एक नेता, एक पोस्ट' की नीति अपनाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार पार्टी चाहती है कि राज्य इकाई अपने प्रदर्शन में और अधिक सक्रिय हो और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो. उन्होंने यह भी कहा कि दो पद वाले व्यक्ति को अब एक ही असाइनमेंट दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
महुआ मोइत्रा ने डेकाथलॉन पर प्राइवेसी कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उन्हें डेकाथलॉन ने एक खरीद सौदे को समाप्त करने के लिए उनका मोबाइल फोन नंबर और ईमेल मांगा था. व्यक्तिगत विवरण पर जोर देकर फ्रांसीसी खेल के सामान के खुदरा विक्रेता को "गोपनीयता कानूनों और उपभोक्ता कानूनों का उल्लंघन" किया है. पढ़ें पूरी खबर.
मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के बाद चीन से आई अच्छी खबर
चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र (Indian medical students) स्वदेश लौटने के बाद से यहीं पर हैं. ये विद्यार्थी चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद स्वदेश लौट आए थे. अब चीन उन्हें वापसी की इजाजत नहीं दे रहा है. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को अपने भविष्य की चिंता है. शुक्रवार को छात्रों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. हालांकि दोपहर बाद भारतीय दूतावास और चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से उनके लिए राहतभरी खबर आई. सौरभ शर्मा की रिपोर्ट.
NTAGI समिति ने 12-17 आयुवर्ग के लिए कोवोवैक्स टीके को शामिल करने की सिफारिश की
कोविड-19 कार्य समूह ने 12-17 आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स टीके के सीमित उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है. भारत में 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हआ था. 5-12 साल के बच्चों के लिए भी टीका आ चुका है. पढे़ं पूरी खबर.
केरल के चीफ सेक्रेटरी ने की गुजरात के सीएम डैशबोर्ड सिस्टम की तारीफ
केरल के मुख्य सचिव वीपी जॉय इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री आवास पर लगाए गए सीएम डैशबोर्ड सिस्टम की कार्यप्रणाली देखी. सीएम डैश बोर्ड के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री जिले के कलेक्टरों से सीधी बात करते हैं. इसके जरिये जिलों में चल रहे सरकारी काम और परियोजनाओं की समीक्षा की जाती है. केरल के चीफ सेक्रेटरी ने विद्या समीक्षा केंद्र का भी दौरा किया. पढे़ं पूरी खबर.
एक साल से भी कम समय में HC में भरी गईं 126 रिक्तियां, 50 और की उम्मीद : सीजेआई
भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना (Chief Justice of India NV Ramana) ने सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों से अनुरोध किया कि जहां भी रिक्तियां हों, जल्द से जल्द पदोन्नति के लिए नामों की सिफारिश करें ताकि रिक्तियों को भरा जा सके. पढे़ं पूरी खबर.
मूलनिवासी असमिया मुसलमानों को अलग पहचान पत्र, जनगणना क्यों चाहते हैं?
असम सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने हाल ही में सिफारिश की थी कि असमिया मुसलमानों को राज्य के स्वदेशी असमिया भाषी समुदाय के रूप में मान्यता देने और उन्हें पहचान पत्र जारी करने के लिए एक अधिसूचना पारित की जाए. देखें वीडियो.
MUST READ :
SPECIAL :
लद्दाख व यूक्रेन के बाद भारत का सैन्य सिद्धांत
भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच सैन्य गतिरोध सीमा रेखा से आगे तक बढ़ा. लगभग दो साल पहले मई 2020 में शुरू हुआ यह सिलसिला जारी है. उधर, 24 फरवरी से रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.
VIDEO :
कोबरा ने मुर्गी और 8 अंडों को निगला, रेस्क्यू के दौरान हुआ ये, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के शहर मंडला में इंसानी बस्ती में घुसा जहरीला कोबरा सांप मुर्गी के साथ उसके 8 अंडे भी निगल गया. कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
PM मोदी ने बिहू नृत्य कर रहे कलाकारों का ऐसे बढ़ाया हौसला, देखिए वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को असम के दौरे पर थे. मोदी ने कई परियोजना की आधारशिला रखी और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री के स्वागत में डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां परंपरिक बिहू नृत्य करते कलाकारों ने पीएम मोदी का मन मोह लिया. असम का लोकनृत्य करते कलाकारों को देख पीएम भी बराबर तालियां बजाते नजर आए. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाए. पीएम मोदी के इस अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है. पहले भी ऐसा हुआ है जब प्रधानमंत्री कई जगहों पर कलाकारों के पास जाने से खुद को नहीं रोक पाए. उनसे वाद्य यंत्र लेकर खुद बजाए. देखें वीडियो.
हल्द्वानी में खिल गए गुलमोहर के फूल, गर्मी में राहत देने वाला नजारा
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर की फिजा में इन दिनों गुलमोहर के फूलों की बहार है. हर आने जाने वाले को गुलमोहर का लाल फूल (Haldwani Gulmohar Flowers) अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहरों में यह फूल अधिकांश रूप में पाया जाता है. वहीं हल्द्वानी नैनीताल रोड में गुलमोहर के फूल दूर से ही मनमोहक दिख रहे हैं. वहीं पर्यावरण प्रेमी तनुजा जोशी की इस पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. तनुजा जोशी का कहना है कि वन विभाग व प्रशासन के सहयोग और आम जनता के साथ मिलकर ही कोई भी कार्य किया जा सकता है. प्रोफेसर शिवदत्त तिवारी का कहना है कि गुलमोहर लोगों को छांव देने के साथ ही खूबसूरती भी दिखता है, जो औषधीय गुणों से पूर्ण है. देखें वीडियो.
उदयपुर की पहाड़ियों में लगी आग, बुझाने को सेना का हेलीकॉप्टर लगाया गया
राजस्थान में उदयपुर की पहाड़ियों (Fire In Hills Of Udaipur) में आग लगने का सिलसिला जारी है. शहर के पास बाकी वन खंड में लगी आग धीरे-धीरे इकलिंगगढ़ छावनी के पास पहुंच गई है. आग बुझाने के लिए जिला प्रशासन, वन विभाग और सेना के कर्मचारी जुटे हैं. आग पर काबू पाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर लगाया गया है. देखें वीडियो.
शादी के स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन ने की थप्पड़ों की बरसात, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने शेयर किया वीडियो
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे. इस शादी में जयमाला के स्टेज पर ही दूल्हा और दुल्हन के बीच मारपीट होती नजर आ रही है और सुनील ग्रोवर का कैप्शन इस वीडियो को और मजेदार बना रहा है. देखें वीडियो.