आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
---- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आयोजित होने वाले बजट-उपरान्त वेबिनार का उद्घाटन करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे लोगों को अपने खर्च पर भारत लाएगी सरकार
यूक्रेन (Russia Ukraine Crisis) में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार ने बड़ी राहत की खबर दी है. सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की व्यवस्था करेगी. पढे़ं पूरी खबर.
2 - बिटकॉइन पर सुप्रीम कोर्ट का सीधा सवाल, सरकार बताए अवैध है या नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या देश में बिटकॉइन अवैध है या नहीं (court asks centre Is bitcoin illegal or not). गेनबिटकॉइन घोटाले से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत (gain bitcoin scam Supreme court) ने मामले को चार सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. पढ़ें पूरी खबर.
3 - Karnataka Hijab Row: हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर फैसला सुरक्षित रखा. पढे़ं पूरी खबर.
4 - Russia Ukraine Crisis : यूएनएससी में आने वाले प्रस्ताव पर रूस ने भारत का समर्थन मांगा
यूक्रेन पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया जा रहा है. रूस ने इस प्रस्ताव पर भारत से समर्थन मांगा है. भारत ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. भारत ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव के ड्राफ्ट पर विचार कर रहा है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस वीटो पावर का प्रयोग कर प्रस्ताव को बेअसर करने का प्रयास कर सकता है. पढें पूरी खबर.
5 - अमेरिका इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को नहीं रोक सकता : रिपोर्ट
अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी (American Physical Society), एक प्रमुख अमेरिकी थिंक-टैंक की एक चौंकाने वाली हालिया रिपोर्ट कहती है कि इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (Inter Continental Ballistic Missiles (ICBMs)) के मामले में अपनी रक्षा प्रणालियों की प्रौद्योगिकी के मौजूदा स्तर पर, अमेरिका कमजोर है... ईटीवी के वरीष्ठ संवादलाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट
6 - कर्ज के जाल में फंसी पश्चिम बंगाल सरकार लेगी 3000 करोड़ रुपये उधार
पश्चिम बंगाल सरकार का खजाना लगातार खाली हो रहा है. गैर योजनागत खर्च में बढ़ोतरी और राजस्व सृजन नहीं होने कारण टीएमसी के शासन के दौरान राज्य पर कर्ज भी बढ़ रहा है. पुराने कर्जों को चुकाने के लिए राज्य सरकार नया कर्ज ले रही है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल सरकार ओपन मार्केट से 3000 करोड़ रुपये का उधार लेने वाली है. पढे़ं पूरी खबर.
7 - अगर पुतिन नाटो देशों में घुसे तो अमेरिका करेगा हस्तक्षेप: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) देशों में घुसे, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा. पढे़ं पूरी खबर.
8 - up assembly election 2022: अमेठी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, बताया बेरोजगारी और महंगाई के लिए जिम्मेदार
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी में कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो अभी तक नहीं मिला. पढे़ं पूरी खबर.
9 - कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्विता विदेशों से रक्षा खरीद विवादों की ओर ले जाती है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्थानीय रूप से डिजाइन किये गये यूनिक और देश की जरूरतों के हिसाब से विकसित रक्षा हथियारों काे लेकर हुए कहा कि एक मजबूत स्वदेशी रक्षा उद्योग हर विदेशी रक्षा खरीद से जुड़े विवादों की समस्या का समाधान करेगा, क्योंकि रक्षा कंपनियों के बीच अक्सर प्रतिद्वंद्विता होती है. पढे़ं पूरी खबर.
10 - नाबालिग बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दावा, 5 करोड़ रुपये मुआवजा मांगा
एक महिला ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दाखिल की है. महिला का दावा है कि बाल देखभाल संस्थान में उसकी नाबालिग बेटी के साथ क्रूर व्यवहार किया गया, जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया (Forced conversion of minor daughter ). पढ़ें पूरी खबर.
11 - CBI ने NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण के करीबी आनंद सुब्रमण्यिन को गिरफ्तार किया
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) फ्रॉड केस में सीबीआई ने एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण के करीबी आनंद सुब्रमण्यिन को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. कुछ साल पहले हुए एनएसई घोटाले में यह अभी तक की पहली गिरफ्तारी है. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स
रूस ने यूक्रेन पर हमला (Russia attacked Ukraine) कर दिया है. जिसकी वजह से वहां रहकर मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हजारों छात्र फंस (thousands of students trapped) गए हैं. वे छात्रावासों में, बंकरों व मेट्रो स्टेशन पर समय काट रहे हैं. ईटीवी भारत ने कई राज्यों के छात्रों से वीडियो कॉल पर बातचीत की, जिसमें उनकी पीड़ा उभरकर सामने आई. इन छात्रों के सामने न केवल युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकलने की चुनौती है बल्कि इनका भविष्य क्या होगा? यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है. आइए जानते हैं किस राज्य के कितने छात्र यूक्रेन में फंसे हैं और इनकी क्या स्थिति है. साथ ही भारत सरकार व राज्यों ने मदद के लिए क्या तैयारियां की हैं. पढे़ं पूरी खबर.
2 - चौथे चरण में कम वोट प्रतिशत के क्या हैं मायने, समझिए
भाजपा उम्मीद कर रही थी कि यूपी चुनाव के चौथे चरण में वह पहले के तीन चरणों में हुए नुकसान की भरपाई कर लेगी. लेकिन कम वोट प्रतिशत ने उनकी धड़कनें तेज कर दी हैं. वैसे आमतौर पर माना जाता है कि कम वोट प्रतिशत से सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचता है. लेकिन यूपी का चुनाव इस बार कुछ अलग अंदाज में दिख रहा है. चौथा चरण क्या संदेश दे रहा है, पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार श्रीनंद झा का एक विश्लेषण.
3 - अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला, किस पर बरसेगी श्रीराम की कृपा ?
अयोध्या की पांच विधानसभा सीट रुदौली, मिल्कीपुर (सु), बीकापुर, अयोध्या सदर और गोसाईगंज के लिए कुल 46 दावेदार चुनाव मैदान में है. एक्सपर्ट के अनुसार, इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. 27 फरवरी को 18.45 लाख वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां मुकाबला इतना कड़ा है कि विहिप और आरएसएस के पदाधिकारी भी बीजेपी के लिए प्रचार मैदान में उतर चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर.
VIDEO :
4 - Indian Navy MILAN 2022 : 'सिटी ऑफ डेस्टिनी' में जुटे फ्रांस, बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम के नौसैनिक
भारतीय नौसेना का बहु-राष्ट्रीय अभ्यास मिलन-2022 का आयोजन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में किया जा रहा है. विशाखापत्तनम को 'सिटी ऑफ डेस्टिनी' भी कहा जाता है. मिलन 2022 का आयोजन दो चरणों में किया जाना है. नौसेना के इस अभ्यास का विषय 'कैमराडरी - कोहेज़न - कोलेबोरेशन' (Camaraderie – Cohesion – Collaboration) है. इसका उद्देश्य भारत को दुनिया के लिए बड़े स्तर पर एक जिम्मेदार समुद्री शक्ति के रूप में पेश करना है. देखें वीडियो.
5 - यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर
यूक्रेन और रूस के युद्ध की विभीषिका सामने आने लगी है. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. यूक्रेन में वॉर की वीडियो में देखा जा सकता है कि रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन की कई इमारतों में आग लग गई है. यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों से आई वीडियो में स्थानीय दमकलकर्मी राहत और बचाव कार्य चलाते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.
6 - आधी रात को हैदराबाद में खतरनाक ऑटो रेस, वीडियो वायरल
कार व बाइक रेस तो आपने देखी होगी, लेकिन ऐसी ऑटो रेस आपने नहीं देखी होगी. ऐसा ही नजारा हैदराबाद में देखने को मिला. इसमें तीन ऑटो चालक आपस में रेस करने के साथ सड़कों पर हंगामा कर रहे थे. आधी रात के समय ऑटो की इस खतरनाक रेस की वजह से सड़क पर गुजर रहे अन्य वाहन चालकों को दुर्घटना का भय सता रहा था. बताया जाता है कि ये ऑटो रेस संतोष नगर, ओवैसी जंक्शन से हैदराबाद में चंद्रयंगुट्टा के पास लगाई गईं. इस खतरनाक ऑटो रेस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.