आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- यूपी : 1.6 लाख स्वंय सहायता समूह को 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, लगभग 80,000 स्वयं सहायता समूहों को 1.10 लाख रुपये की दर से सामुदायिक निवेश कोष प्राप्त होगा और 60,000 स्वयं सहायता समूहों को 15,000 रुपये रिवोल्विंग फंड के रूप में मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.
2- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से केरल के चार दिवासीय दौरे पर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind Kerala visit) मंगलवार को कासरगोड में केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Panama Papers leak Case: ऐश्वर्या राय बच्चन से ED ने पांच घंटे तक पूछताछ की
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश हुईं. दिल्ली ईडी दफ्तर में उनसे पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. इससे पहले ईडी ने पनामा पेपर्स लीक मामले (Panama Papers case) में अभिनेत्री को समन जारी किया था. पढ़ें पूरी खबर.
-
#WATCH Delhi | Aishwarya Rai Bachchan leaves from Enforcement Directorate office. She was summoned by ED in connection with the Panama Papers case. pic.twitter.com/zqxJlR7iPT
— ANI (@ANI) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Delhi | Aishwarya Rai Bachchan leaves from Enforcement Directorate office. She was summoned by ED in connection with the Panama Papers case. pic.twitter.com/zqxJlR7iPT
— ANI (@ANI) December 20, 2021#WATCH Delhi | Aishwarya Rai Bachchan leaves from Enforcement Directorate office. She was summoned by ED in connection with the Panama Papers case. pic.twitter.com/zqxJlR7iPT
— ANI (@ANI) December 20, 2021
2 - विपक्ष के विरोध के बीच ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021' को लोकसभा की मंजूरी
Election Laws Amendment Bill 2021 pass : विपक्षी सदस्यों के विरोध और शोर शराबे के बीच लोकसभा ने सोमवार को 'निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021' को मंजूरी दे दी. पढ़ें पूरी खबर.
3 - Omicron को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, हर स्तर पर तैयारी जारी : मांडविया
राज्यसभा में 'कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) की वजह से उत्पन्न हालात' पर हुई अल्पकालिक चर्चा का जवाब दे रहे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया (Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि देश में ओमीक्रोन के 161 मामले अब तक सामने आए हैं. जिनमें से 13 फीसदी मामलों में लक्षण अत्यंत मामूली हैं. 80 फीसदी मामलों में कोई लक्षण सामने नहीं आए. 44 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.
4 - संसद में जया बच्चन का BJP पर हमला, कहा- मैं श्राप देती हूं आप लोगों के बुरे दिन आएंगे
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर बरसीं. जया बच्चन ने कहा, 'मुझ पर निजी हमला किया गया. मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे. आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए. क्या कह रहे हैं आप लोग?' जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
5 - पुतिन ने मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति पर की चर्चा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत (Putin Modi telephonic conversation) में छह दिसंबर को पुतिन की भारत यात्रा के दौरान अंतिम रूप दिए गए समझौतों को लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर.
6 - मेरे लिए दरवाजे बंद करने वाले अमरिंदर सिंह आज घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे : नवजोत सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मेरे लिए दरवाजे बंद करने वाले अमरिंदर सिंह आज घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
7 - 2024 में विपक्षी मोर्चे की किसी भी सरकार के लिए पड़ेगी कांग्रेस की जरूरत : शशि थरूर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) का मानना है कि 2024 में विपक्षी मोर्चे की किसी भी सरकार के लिए उनकी पार्टी की जरूरत पड़ेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में अब भी ढाई साल बाकी है और विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए एकजुट होकर काम करना शुरू कर देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.
8 - 'क्या सरकार युवाओं के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य करेगी', जानें सरकार ने क्या दिया जवाब
क्या भारत में अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण पर विचार किया जा रहा है. इस सवाल पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने साफ-साफ जवाब दे दिया है. उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
9 - भारत बायोटेक ने बूस्टर टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए किया आवेदन
भारत बायोटेक ने अपने इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन (Bharat Biotech intranasal Covid vaccine) की बूस्टर डोज के लिए DCGI को तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल आवेदन दिया है जो कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकाकरण वाले लोगों को दिया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.
10 - उन्नाव रेप मामला : भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सेंगर को 'राहत', सड़क दुर्घटना मामले में बरी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता के दुर्घटना मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बरी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - जानिए आधार नंबर से कैसे लिंक होगा आपका वोटर आईडी कार्ड
लोकसभा में आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ने वाला चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पास हो गया है. बैंक अकाउंट नंबर, गैस कनेक्शन, पैन कार्ड नंबर पहले से ही आधार से जुड़े हैं. अब वोटर आईडी कार्ड की बारी है. जानिए वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का प्रोसेस क्या है ? पढ़ें पूरी खबर.
INTERVIEW :
1 -बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर 'उलझी दोस्ती', JDU सांसद ने BJP नेताओं को बताया नासमझ
विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बीजेपी और जेडीयू में तकरार की बातें सामने आ रही हैं. इस बारे में जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ने पर विचार करते हैं, तो पूरी जदयू उनके साथ खड़ी रहेगी. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.
KHABAREN JARA HAT KE :
1 - ऑटोपायलट पर चलती कार की फ्रंट सीट पर महिला की डिलिवरी, बच्ची का नाम 'टेस्ला बेबी'
अमेरिका में एक महिला ने कार की अगली सीट पर बच्चे जो जन्म दिया, हैरानी इस बात की है कि उस वक्त कार ऑटोपायलट मोड पर चल रही थी. पूरा मामला जानने के लिए पढ़िये ख़बर.