आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
सीडब्ल्यूसी की बैठक आज, संगठनात्मक चुनावों और विस चुनावों पर होगी चर्चा
कांग्रेस के 'जी 23' समूह के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने और हाल के महीनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज होगी, जिसमें संगठनात्मक चुनावों, आगामी विधानसभा चुनावों और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
चेन्नई सुपर किंंग्स चौथी बार बना आईपीएल चैंपियन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पढ़िए पूरी खबर...
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
सिंघु-कुंडली बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ काटकर शव को लटकाया
सिंघू-कुंडली बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. 35 साल के शख्स का हाथ काटकर शव को बैरिकेड्स पर लटका दिया गया. सिंघू बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास सुबह शख्स का शव लटका मिला. पढ़िए पूरी खबर
RSS Vijayadashmi Utsav 2021 में भागवत बोले- तालिबान भले ही बदले, पाक नहीं
नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही आरएसएस की अलग-अलग शाखाओं पर स्थापना दिवस मनाया जाने लगता है. विजयादशमी के दिन नागपुर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहे. मोहन भागवत ने पहले शस्त्र पूजन किया. इसके बाद मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
'बिग बी' ने दशहरा पर ऐसा क्या पोस्ट किया कि माफ़ी मांगनी पड़ी?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने विजयादशमी के दिन फेसबुक पर फैंस को शुभकामनाएं दीं. लेकिन एक गलती कर बैठे. उन्होंने 'दशहरा' की बजाय लोगों को 'दशहेरा' की शुभकामनाएं दे दीं. लेकिन एक फैन ने उन्हें पोस्ट के नीचे कॉमेंट बॉक्स में टोक दिया. पढ़िए पूरी खबर
राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : केंद्र
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. 100 करोड़ कोरोना टीकों के वितरण की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग से रौशन करने का आह्वान किया है. इनमें यूनेस्को विरासत भी शामिल हैं. इसी कड़ी में विश्व धरोहर में शामिल तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को 'तिरंगे' के रंगों से प्रज्ज्वलित किया गया. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
सूरत: PM मोदी ने किया हॉस्टल्स का भूमिपूजन, बोले - भगवान राम के आशीर्वाद से मिटता है अज्ञान
करीब 500 छात्राओं के लिए दूसरे चरण के छात्रावास का निर्माण अगले साल शुरू होगा. यह 1983 में स्थापित एक पंजीकृत ट्रस्ट है, जिसका प्रमुख उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों का शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
हालत सामान्य होने तक कोल इंडिया नहीं करेगी कोई भी ई-नीलामी
देश में कोयले की कमी से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इसी सिलसिले में कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने हालात सामान्य होने तक अपनी सहायक कंपनियों को कोयले की ई-नीलामी करने से मना किया है. सीआईएल की सहयोगी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा हाल में लिखे गए एक पत्र में यह खुलासा किया गया है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
ब्रिटेन के सांसद डेविड एमेस पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान मौत
ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस की चाकू से हमले के बाद मौत हो गई. एमेस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट गिरिजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
जम्मू-कश्मीर : अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए एक आतंकवादी की पहचान श्रीनगर के शाहिद बशीर शेख के रूप में हुई है. वह हाल ही में मोहम्मद सफी डार, पीडीडी विभाग के कर्मचारियों की हत्या में शामिल था., जबकि दूसराआतंकी शहीद पीएसआई अर्शीद का हत्या में शामिल था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
भाजपा से सीएम ठाकरे के तीखे सवाल- गरबा नहीं होना, कैसा हिंदुत्व, यूपी में क्या हो रहा है ?
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवाजी महाराज और शिवसेना के संस्थापक ने हमें सिखाया था कि हमें किसी भी चीज से नहीं डरना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे ईडी और सीबीआई से नहीं डरते. ठाकरे ने दो टूक कहा कि धमकी देने के बाद भी वे पुलिस के पीछे छिपने वाले नहीं हैं. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
नवजोत सिंह सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, राहुल से मुलाकात के बाद इस्तीफा वापस
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा कि मैंने अपनी सारी चिंताएं राहुल गांधी से साझा कीं. सब कुछ सुलझा लिया गया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL
भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को अभेद बनाने वाले डॉ. कलाम को सलाम
भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) की आज जयंती है. बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सबसे घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में ही विकास किया. 'मिसाइल मैन' की 90वीं जयंती पर उनके जीवन से जुड़ी विशेष रिपोर्ट.
EXPLAINER
CWC की बैठक में होगा चुनौतियों का अंबार, G-23 से लेकर संगठनात्मक चुनाव और कलह से कैसे पाएंगे पार ?
शनिवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के सामने चुनौतियों का अंबार होगा. 5 राज्यों के चुनाव से पहले हो रही ये बैठक बताती है कि पार्टी भी मौके की गंभीरता को समझती है. लेकिन पार्टी के सामने खड़ी ज्यादातर चुनौतियों के लिए कांग्रेस खुद ही जिम्मेदार है. वो कौन-कौन सी चुनौतियां हैं जो कांग्रेस की राह का रोड़ा साबित हो रही हैं. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
EXCLUSIVE
सावरकर जैसे क्रांतिकारी पर छींटाकसी करने वाले नहीं जानते इतिहास : प्रो कपिल कुमार
विनायक दामोदर सावरकर का नाम और उनके बारे में पक्ष और विपक्ष की राय एक बार फिर उस समय सुर्खियों में आई, जब देश की राजधानी दिल्ली में सावरकर पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन हुआ. कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे, जिन्होंने सावरकर पर अपने विचार रखे. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार..