आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश, शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही उन्होंने सरकार बनाने का भी दावा पेश किया. बुधवार शाम 4 बजे नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
बिहार का घटनाक्रम राष्ट्रीय राजनीति में बदलाव का संकेत: विपक्षी दल
बिहार में नीतीश कुमार बुधवार को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार उनके साझीदार होंगे, राजद. भाजपा को उन्होंने बाय-बाय कर दिया है. विपक्षी पार्टियों ने इसे भविष्य की राजनीति के लिए बड़ा संकेत बताया है. उनका कहना है कि 2024 का रास्ता भी इसी से तय होगा. विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि भाजपा के अधिनायकवाद ने सहयोग के लिए गुंजाइश नहीं छोड़ी है. पढ़ें पूरी खबर
'क्या हवाई यात्रा महंगी होगी', केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने दिया ये जवाब
क्या आने वाले समय में हवाई टिकट महंगा होगा, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, थोड़ा इंतजार कीजिए. उन्होंने कहा कि एयरलाइन की 39 प्रतिशत लागत एटीएफ की होती है और एटीएफ की कीमत में दो गुने से अधिक की वृद्ध हो चुकी है. इसलिए उचित समय आने पर इस पर फैसला किया जाएगा. (Scindia on increasing air fare) पढे़ं पूरी खबर
कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो डोज लगा चुके लोग बूस्टर के तौर पर कॉर्बेवैक्स टीके का कर सकते हैं इस्तेमाल
यदि आपने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराकें ले रखी हैं, तो बूस्टर डोज के लिए कॉर्बेवैक्स टीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. एनटीएजीआई ने ऐसी अनुशंसा की है. सरकार इस अनुशंसा पर गंभीरता से विचार कर रही है. यह भारत का पहला स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट टीका है. अभी इसका इस्तेमाल 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को लगाने के लिए किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर
सरकारी बीमा कंपनियों को पांच साल में स्वास्थ्य कारोबार में हुआ ₹ 26,364 करोड़ का नुकसान
स्वास्थ्य बीमा कारोबार में सरकारी कंपनियों को 26,364 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कैग की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. साथ ही कैग ने ये भी कहा है कि बीमा कंपनियों ने मंत्रालय के दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं किया. पढे़ं पूरी खबर
PM मोदी की संपत्ति बढ़ी, जानिए कितना बैंक बैलेंस-कितनी है जमीन
पीएम मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास चार सोने की अंगूठी हैं, जिनकी कीमत करीब पौने दो लाख रुपये है. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों ने भी अपनी संपत्ति की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर.
5G Network: बहुत उम्मीदें हैं 5G से, साथ में कई बाधाएं व लग सकता है लंबा वक्त
5G Network आर्किटेक्चर और ऑप्टिमाइजेशन, फाइबर बिछाने, रॉ प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, स्ट्रीट फर्नीचर की तैयारी आदि के लिए आवश्यक व्यापक तैयारी कार्य के कारण इसमें अधिक समय लग सकता है. भारत में देश-व्यापी सार्वजनिक नेटवर्क को चालू होने में लगभग 3-5 साल लगते हैं. पिछले 5 वर्षो में 31% सीएजीआर के साथ मोबाइल डेटा की खपत प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह 17GB तक पहुंच गई है. वीडियो Downloads और Streaming में आज हमारे Data traffic का लगभग 70% हिस्सा है. 5g expectations impact enablers roadblocks and CNPN license पढ़ें पूरी खबर
SPECIAL :
Bihar Political Crisis : क्या लोकसभा चुनाव की आहट आते ही नीतीश बदल लेते हैं पार्टनर !
आखिरकार नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन टूट गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. यह कोई पहली बार नहीं है कि नीतीश ने पाला बदला है. वह कभी भाजपा तो कभी राजद के बीच झूले झूलते रहे हैं. पिछली बार जब उन्होंने राजद के साथ गठबंधन किया था, तब कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा. लेकिन बहुत जल्द ही उन्होंने भाजपा को अपना भागीदार बना लिया. अब एक बार फिर से उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी, इसलिए वह राजद के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने कब-कब अपना पाला बदला है, एक नजर. पढे़ं पूरी खबर
VIDEO
ओडिशा: छात्रों ने एक किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथा निकाली यात्रा
देश की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर ओडिशा के बरगढ़ जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई. मंगलवार को आयोजित की गई इस तिरंगा यात्रा में शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने एक किलोमीटर लंबे और नौ फीट चौड़े तिरंगे के साथ यात्रा निकाली. यात्रा लेंगु मिश्रा मार्ग से शुरू होकर बारहागोड़ा जाकर खत्म हुई, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की. पढे़ं पूरी खबर
पंजाब की महिला एंबुलेंस ड्राइवर, बचा चुकी हैं सैकड़ों मरीजों की जान
पंजाब के जालंधर की रहने वाली मनजीत कौर कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं. मनजीत कौर एंबुलेंस ड्राइवर हैं. वह अब तक सैकड़ों मरीजों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचा चुकी हैं. इतना ही नहीं वह अकेले ही अपनी एंबुलेंस से शवों को उनके परिजनों तक पहुंचा चुकी हैं. मनजीत कौर उन महिलाओं के लिए भी मिसाल हैं जो पति की प्रताड़ना से परेशान होकर हिम्मत हार जाती हैं. उनके संघर्ष के बारे में जानिए. देखें वीडियो