आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 -पेगासस जासूसी मामले से संबंधित याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय इजराइली स्पायवेयर पेगासस के जरिए कुछ खास लोगों की हुई कथित जासूसी की अदालत की निगरानी में स्वतंत्र जांच कराये जाने संबंधी याचिकाओं पर कल फैसला सुनाएगा. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर
2 -पंजाब: 'कैप्टन' की प्रेस कांफ्रेंस आज, कर सकते हैं बड़ी घोषणा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में नई पार्टी की घोषणा करेंगे. अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और घोषणा की थी कि वह कांग्रेस छोड़ कर पंजाब के हित अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3 -मुंबई हाईकोर्ट आज फिर आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई करेगा
मुंबई ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाइकोर्ट आज फिर सुनवाई करेगा. जिला कोर्ट से उनकी जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है. वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी उनकी कानूनी पैरवी कर रहे हैं. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - अब 31 फीसदी मिलेगा डीए, एक जुलाई से प्रभावी
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया है, जो एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगा. यह जानकारी वित्त मंत्री ने दी. वित्त मंत्रालय के अंतर्गत व्यय विभाग के मुताबिक, 'मूल वेतन' शब्द का अर्थ सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्राप्त वेतन है और इसमें अन्य कोई विशेष वेतन या भत्ता शामिल नहीं है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2 - 'सामना' संपादकीय में भाजपा को नसीहत, लोकतंत्र में 'मालिक' बदलते रहते हैं
कॉर्डेलिया क्रूज पर एक-दो ग्राम मादक पदार्थ मिला और इसका बड़ा उत्सव एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेडे ने मनाया. उसी दौरान गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3,500 किलो हेरोइन मिली, जिसकी कीमत लगभग 25 हजार करोड़ रुपये होगी. इस पोर्ट के मालिक उद्योगपति गौतम अडाणी हैं, इसलिए प्रचार व कार्रवाई के मामले में साढ़े तीन हजार किलो हेरोइन पर मुंबई के क्रूज पर मिली एक ग्राम चरस भारी पड़ गई. पढ़िए शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' का आज का संपादकीय...
3 - पाक की जीत के साइड इफेक्ट : जश्न मनाने वाला व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर स्कूल टीचर बर्खास्त
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के साइड इफेक्ट्स अभी भी सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर एक निजी स्कूल की टीचर को स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया. पढ़ें यह पूरी रिपोर्ट.
4 - नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, कहा- जलाकर मार देने की धमकियां मिल रही हैं
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने अपने पति पर लगाए गए सभी आरोपों पर विस्तार से सफाई दी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
5 - बीजेपी नेता का विवादित ट्वीट, कैलाश विजयवर्गीय और कुत्ते की तस्वीर के साथ लिखा...
भाजपा के वरिष्ठ नेता और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय (Tathagata Roy) ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर एक विवादास्पद तस्वीर ट्वीट की है. तथागत रॉय के इस ट्वीट पर विवाद हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद डाबर ने हटाया विवादित विज्ञापन
डाबर ने अपना विवादित विज्ञापन आखिरकार हटा लिया है. कंपनी ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है. कंपनी ने कहा कि फेम के करवाचौथ अभियान को हमने हर सोशल मीडिया हैंडल से वापस ले लिया है. हम लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए बिना किसी शर्त के माफी मांगते हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर,
7- भारत में मिला कोविड का नया स्ट्रेन, तीसरी लहर का खतरा बढ़ा
कर्नाटक में सात लोग नए AY 4.2 कोविड-19 संस्करण से संक्रमित पाए गए हैं. यह नया वेरिएंट ब्रिटेन, रूस और चीन में तबाही मचा रहा है. चूंकि ताजा मामलों में कमी के बाद राज्य में कोविड प्रतिबंधों में ढील दी गई है, अधिकारी अब नए संस्करण के प्रसार को रोकने के लिए कार्य योजना बनाने में जुट गए हैं. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
8. नीतीश कुमार का बड़ा बयान- लालू यादव चाहें तो मुझे गोली मरवा दें, इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वे चाहेंगे तो मुझे गोली भी मरवा सकते हैं. दरअसल, लालू ने कहा था कि वे नीतीश का विसर्जन करने बिहार आए हैं, इसी बयान पर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
9. NIA ने वाजे की नजरबंदी याचिका का विरोध करते हुए कहा- जेल से छूटने पर हो सकते फरार
एनआईए ने बंबई हाईकोर्ट में मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे की उस याचिका का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने तलोजा जेल से अस्थाई रूप से रिहा कर घर में ही नजरबंद करने का अनुरोध किया है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर..
10. क्या कांग्रेस नेताओं को जोड़ने वाली तृणमूल की रणनीति गठबंधन राजनीति के लिए आदर्श है?
असम, त्रिपुरा, गोवा और अब उत्तर प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस ने अपने संगठनात्मक आधार का विस्तार किया है. इसी क्रम में कांग्रेस को कमजोर करने और कांग्रेसी नेताओं को तृणमूल खेमे में शामिल करने की रणनीति अपनाई गई है. यूपी में पूर्वांचल के कद्दावर कांग्रेसी घराने को तृणमूल में शामिल करना इसी रणनीति का हिस्सा है, जिसके दूरगामी परिणाम मिल सकते हैं. यह कदम भले की 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रभावी न हो लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा. पढ़िए पूरी खबर..
MUST READ :
EXPLAINER
1 - IPL की 8 टीमों की कुल कीमत से भी महंगी है सिर्फ लखनऊ फ्रेंचाइजी, ज्यादा टीम मतलब ज्यादा पैसा, समझिये कैसे ?
अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें खेलेगी. लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी 12 हजार करोड़ से अधिक की बोली लगी है. लेकिन ये सिर्फ शुरूआत है क्योंकि आईपीएल में ज्यादा टीमों का मतलब है पैसा ही पैसा. समझने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
2- चीन का नया सीमा कानून भारत के लिए कितना बड़ा खतरा है ?
चीन का नया सीमा कानून भारत के लिए मुसीबत बन सकता है. चीन अपने इस कानून की बदौलत बॉर्डर पर ऐसा माहौल तैयार करेगा, जिससे भारत का दावा कमजोर होता रहे. जानिए चीन के नए सीमा कानून और भारत की चुनौतियों के बारे में .
SPECIAL
1- आश्रम 3 : वेब सीरीज की शूटिंग में कैसे हुई धार्मिक एक्शन और क्षेत्रवादी इमोशन की एंट्री ?
वेब सीरीज आश्रम-3 को लेकर भोपाल में बवाल हुआ था. इसके बाद राजनीति भी खूब हुई. साध्वी प्रज्ञा, दिग्विजय सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा खूब बोले. बिहार में भी राजद ने बिहारी अस्मिता का सवाल उठाया. आखिर वेब सीरीज के शूटिंग में अचानक ये मुद्दे कैसे जुड़ गए. इसका राजनीति से कितना लेना-देना है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. कोविड के चंद मामलों ने क्यों बढ़ाई चीन की चिंता ? क्या दुनिया के लिए नए खतरे की घंटी है ?
चीन में कोरोना के कुछ ही मामले बढ़े है लेकिन चीन ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. आखिर चीन इतना चिंतित क्यों हैं, जबकि उससे कई गुना कोरोना के मामले भारत, रूस और अमेरिका जैसे कई देशों से सामने आ रहे हैं. क्या ये दुनिया के लिए किसी नए खतरे का इशारा है. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
EXCLUSIVE
गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे को कांग्रेस ने फोटो सेशन का नाम दिया है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर के नाम पर केवल राजनीति की है. लेकिन अमित शाह ने वहां जाकर जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO
1- देखें, हिरण का शिकार करती बाघिन का रोमांचक वीडियो
महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित तुरिया गेट पर रोमांचक दृश्य देखने मिला है. पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को हिरण का शिकार करते देखा गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने इस रोमांचक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया. दरअसल, जंगल में हिरणों के एक झुंड पर 'लगंड़ी' नामक बाघिन ने हमला कर दिया. सभी हिरण यहां-वहां जान बचाकर दौड़ने लगे, तो बाघिन ने भी एक हिरण को अपना शिकार बनाने के लिए उसके पीछे भागना शुरू कर दिया. इस दृश्य को वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. क्लिक कर देखें वीडियो.