आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
जापान की राजधानी टोक्यो में आज से क्वाड नेताओं की शिखर बैठक
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी में शामिल, अभिषेक बनर्जी ने किया पार्टी में स्वागत
अर्जुन सिंह ने कोलकाता में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें, पिछले 11 महीने में पश्चिम बंगाल भाजपा के पांच बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. पढे़ं पूरी खबर.
पंजाब : बोरवेल से छह साल के बच्चे को निकाला गया, मौत
पंजाब के होशियारपुर जिले में 6 साल का बच्चा कुत्ते से बचने के दौरान बोरवेल में गिर गया था. बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत में था, तभी एक कुत्ता बच्चे के पीछे दौड़ा. कुत्ते से बचने के लिए वह भागकर वहां मौजूद बोरवेल की पाइप पर चढ़ गया और सीधा बोरवेल में जा गिरा. बच्चे का रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.
बिना ऑक्सीजन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की पहली महिला पर्वतारोही बनीं पियाली बसाक
पियाली बसाक भारत की पहली महिला पर्वतारोही बन गईं, जिन्होंने बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ही माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया. वह रविवार सुबह साढ़े आठ बजे माउंट एवरेस्ट पर पहुंची. पढ़ें पूरी खबर.
कुतुब मीनार में खुदाई का कोई फैसला नहीं लिया गया : केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
कुतुब मीनार परिसर में खुदाई की कोई योजना नहीं है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी.किशन रेड्डी ने रविवार को हैदराबाद में यह बात कही. एक दिन पहले से ही यह खबर मीडिया में चल रही थी कि कुतुब मीनार परिसर में खुदाई की इजाजत दे दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.
बंगाल के स्कूलों में भर्ती घोटाला : CBI ने पांच अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
सीबीआई (CBI) ने पश्चिम बंगाल के स्कूलों में समूह सी के कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता को लेकर राज्य स्कूल सेवा आयोग के पांच अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर.
Ind Vs SA T20 Series Team India: उमरान मलिक को मौका, केएल राहुल बने कैप्टन
अफ्रीका सीरीज में होने वाली सीरीज के लिए रोहित-कोहली को आराम दिया गया है. जबकि केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाद उमरान मलिक को टीम इंडिया में चुना गया है. पढे़ं पूरी खबर
लंदन में राहुल गांधी, सोनिया गांधी को फोन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कराई बात
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन की यात्रा पर है. राहुल ने आईओसी ब्रिटेन टीम के सदस्यों से पार्टी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और उनके विचार सुनने के लिए शनिवार को उनके साथ बैठक की. इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन किया और आईओसी के सदस्यों से उनकी बात कराई. पढ़ें पूरी खबर.
क्वाड शिखर वार्ता से समूह के कार्यों में हुई प्रगति की समीक्षा का अवसर मिलेगा : मोदी
मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि वह 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर
हिरासत में मौत के आरोप पर असम DGP ने दी सफाई, थाने पर हमला मामले में 20 लोग गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में मौत के दावे का असम डीजीपी ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर मामले को उलझाया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि इस घटना की प्रतिक्रिया में जिन लोगों ने थाने पर हमला किया, इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रमुख ने बताया कि जो लोग प्रदर्शन में शामिल थे, उनका उस व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है, जिसकी मृत्यु हुई है. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
EXCLUSIVE :
औरंगज़ेब ने काशी मथुरा के मंदिर तोड़े, क्या सरकार भी ऐसा ही करेगी?: इतिहासकार इरफान हबीब
काशी का ज्ञानवापी विवाद इस समय सुर्खियों में है. एक बार फिर चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या ज्ञानवापी मस्जिद मंदिर को तोड़कर बनाई गई? मामला लोवर कोर्ट से होते हुए हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. फैसला क्या होता है, ये आने वाला वक्त तय करेगा. लेकिन हिंदू मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाने के दावे में कितना दम है, ये जानने के लिए ETV Bharat ने जाने माने इतिहासकार इरफान हबीब से बात की. भारत के मध्यकालीन इतिहास पर ख़ासी पकड़ रखने वाले इरफान हबीब ने ETV Bharat संवाददाता आलोक सिंह से बातचीत में मंदिर मस्जिद को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने मुगल बादशाह औरंगज़ेब के बारे में क्या कुछ कहा ये जानना भी कम दिलचस्प नहीं. देखें वीडियो.
SPECIAL :
Gujarat Assembly Election 2022: क्या भाजपा रच पाएगी इतिहास ?
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां पर भाजपा 1995 से ही सत्ता में है. क्या इस बार भी भाजपा इतिहास रच पाएगी, या फिर कांग्रेस अपना दमखम दिखाएगी ? क्या आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाएगी और ऐसी करती है तो वह किसका वोट काटेगी ? कौन जीतेगा दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा का चुनाव ? पढ़ें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.
स्कूली छात्रा को पीट-पीटकर लड़के ने किया अधमरा, VIDEO हुआ वायरल तो एक्शन में आए सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के पाकुड़ जिले में आदिवासी लड़की की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. गोड्डा कॉलेज की महिला प्रोफेसर रजनी ने ये वीडियो अपने ट्विटर पर अपलोड किया था. जिसमें उसने लड़का और लड़की को पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड का बताया है. इस मामले में सीएम के संज्ञान के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. देखें वीडियो.