ETV Bharat / bharat

अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक, गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - pm modi Gujarat visit

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 6:12 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

PM Gujarat Visit: पीएम मोदी गुजरात दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर गुजरात में हैं. आज उनकी मां हीराबा का जन्मदिन भी है. वह आज सौ साल की हो जाएंगी.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

Protest Against Agnipath Scheme : दिनभर के घटनाक्रम पर एक नजर

अग्निपथ योजना को लेकर तीसरे दिन लगातार विरोध जारी रहा. आज के प्रदर्शन में तेलंगाना में एक छात्र की मौत हो गई. बिहार में फिर से कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई. यूपी में भी कई जगहों पर बवाल मचा. राजस्थान और हरियाणा में भी छात्रों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. गृह मंत्री ने इस योजना को एक संवेदनशील फैसला बताया. तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने युवाओं से इस योजना में भाग लेने की अपील की है. पढ़़ें पूरी खबर.

Agnipath Protest : फिजिकल पास कर लिखित की तैयारी कर रहा था राकेश, पुलिस की गोली का हुआ शिकार

एक दिन पहले घर से निकलने से पहले दामोदर राकेश ने माता-पिता से कहा, वह किसी जरूरी काम से आर्मी ऑफिस जा रहा है. शुक्रवार को उसके घरवालों को पुलिस ने कॉल किया, आपका बेटा नहीं रहा. अत्यंत ही गरीब परिवार से आने वाला राकेश फिजिकल पास कर आर्मी की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था. किसे पता था कि आर्मी की परीक्षा को लेकर हो रहे आंदोलन में ही उसकी जान चली जाएगी. पढ़िए पूरी खबर.

तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने 'अग्निपथ' योजना का किया स्वागत, 24 जून से भर्ती शुरू

अग्निपथ योजना को लेकर भले ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने इसका स्वागत किया है. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चुतर्वेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार ने इस फैसले को सेना के हित में बताया है. उन्होंने युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की है. पढे़ं पूरी खबर.

पाकिस्तान को FATF की 'ग्रे' सूची से मिल सकती है राहत

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को थोड़ी राहत प्रदान की है. एजेंसी की एक टीम पाक का दौरा करेगी. इसके बाद यदि एजेंसी संतोषजनक रिपोर्ट सौंपेगी, तभी उसे एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर किया जाएगा. हालांकि, आज की तारीख में वह अभी भी ग्रे सूची में बना हुआ है. पढे़ं पूरी खबर.

कोवैक्सिन 2 से 18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित व कारगर: भारत बायोटेक

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) सेकंड और थर्ड फेज की स्टडी में बच्चों के ट्रीटमेंट से संबंधित मामलों में सुरक्षित, सहनशील और अत्यधिक इम्युनोजेनिक साबित हुई है. पढें पूरी खबर.

अग्निपथ योजना : रक्षा विशेषज्ञ बोले, कहीं रूसी सेना जैसी हालत न हो जाए !

सेना में शॉर्ट टर्म पर होने वाली बहाली को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर हिंसा भी हुई है. वे अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. रक्षा मामलों के जानकार भी इस योजना को लेकर आशंकित हैं. ईटीवी भारत ने इस योजना पर ब्रिगेडियर (रि.) बीके खन्ना से बात की है. उनसे बातचीत की है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा ने.

कहीं कृषि कानून की राह पर तो नहीं जा रही 'अग्निपथ' योजना ?

क्या अग्निपथ स्कीम के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर से 'अग्निपथ' पर चल पड़ी है, क्या अग्निवीर स्कीम भी कहीं मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की तरह बनकर नहीं रह जाएगी. ये तमाम सवाल विपक्ष के साथ-साथ एक्सपर्ट भी उठा रहे हैं. युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से मोदी सरकार की लाई गई अग्निपथ स्कीम से आखिर युवाओं के साथ साथ सेना का महकमा भी क्यों नाराज है. आइए जानते हैं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

चीन ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के प्रस्ताव को किया बाधित

भारत और अमेरिका ने एक जून को आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र परिषद की अलकायदा एवं आईएसआईएल प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने का संयुक्त रूप से प्रस्ताव किया था. लेकिन चीन ने मक्की को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव पर एक तकनीकी रोक लगा दी. इससे पहले भी, चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को प्रतिबंधित सूची में डालने की भारत और इसके सहयोगियों की कोशिशों को बाधित किया है. पढे़ं पूरी खबर

VIDEO :

गोवा के समुद्र में फंस गई कार, जानें क्या है मामला

गोवा समुद्र तट पर कार चलाने का शौक कई पर्यटकों को होता है. लेकिन गोवा पुलिस ने समुद्र तट पर किसी भी तरह का वाहन चलाने पर सख्ती से मनाही की है. इसके बावजूद दिल्ली के कुछ पर्यटकों ने ऐसा करने की गुस्ताखी कर दी. दिल्ली के कुछ पर्यटक यहां गोवा सी बीच पर अपनी हुंडई क्रेटा लेकर पहुंच गए और इस तरह के प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए समुद्र के तट पर कार चलाने नजर आए. लेकिन बाद में वागातोर बीच पर उनकी कार समुद्र के पानी में फंस गई. उन पर्यटकों को अपनी कार निकालने का प्रयास करते और स्थानीय लोगों से मदद मांगते देखा गया. देखें वीडियो

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

PM Gujarat Visit: पीएम मोदी गुजरात दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर गुजरात में हैं. आज उनकी मां हीराबा का जन्मदिन भी है. वह आज सौ साल की हो जाएंगी.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

Protest Against Agnipath Scheme : दिनभर के घटनाक्रम पर एक नजर

अग्निपथ योजना को लेकर तीसरे दिन लगातार विरोध जारी रहा. आज के प्रदर्शन में तेलंगाना में एक छात्र की मौत हो गई. बिहार में फिर से कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई. यूपी में भी कई जगहों पर बवाल मचा. राजस्थान और हरियाणा में भी छात्रों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. गृह मंत्री ने इस योजना को एक संवेदनशील फैसला बताया. तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने युवाओं से इस योजना में भाग लेने की अपील की है. पढ़़ें पूरी खबर.

Agnipath Protest : फिजिकल पास कर लिखित की तैयारी कर रहा था राकेश, पुलिस की गोली का हुआ शिकार

एक दिन पहले घर से निकलने से पहले दामोदर राकेश ने माता-पिता से कहा, वह किसी जरूरी काम से आर्मी ऑफिस जा रहा है. शुक्रवार को उसके घरवालों को पुलिस ने कॉल किया, आपका बेटा नहीं रहा. अत्यंत ही गरीब परिवार से आने वाला राकेश फिजिकल पास कर आर्मी की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था. किसे पता था कि आर्मी की परीक्षा को लेकर हो रहे आंदोलन में ही उसकी जान चली जाएगी. पढ़िए पूरी खबर.

तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने 'अग्निपथ' योजना का किया स्वागत, 24 जून से भर्ती शुरू

अग्निपथ योजना को लेकर भले ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने इसका स्वागत किया है. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चुतर्वेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार ने इस फैसले को सेना के हित में बताया है. उन्होंने युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की है. पढे़ं पूरी खबर.

पाकिस्तान को FATF की 'ग्रे' सूची से मिल सकती है राहत

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को थोड़ी राहत प्रदान की है. एजेंसी की एक टीम पाक का दौरा करेगी. इसके बाद यदि एजेंसी संतोषजनक रिपोर्ट सौंपेगी, तभी उसे एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर किया जाएगा. हालांकि, आज की तारीख में वह अभी भी ग्रे सूची में बना हुआ है. पढे़ं पूरी खबर.

कोवैक्सिन 2 से 18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित व कारगर: भारत बायोटेक

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) सेकंड और थर्ड फेज की स्टडी में बच्चों के ट्रीटमेंट से संबंधित मामलों में सुरक्षित, सहनशील और अत्यधिक इम्युनोजेनिक साबित हुई है. पढें पूरी खबर.

अग्निपथ योजना : रक्षा विशेषज्ञ बोले, कहीं रूसी सेना जैसी हालत न हो जाए !

सेना में शॉर्ट टर्म पर होने वाली बहाली को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर हिंसा भी हुई है. वे अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. रक्षा मामलों के जानकार भी इस योजना को लेकर आशंकित हैं. ईटीवी भारत ने इस योजना पर ब्रिगेडियर (रि.) बीके खन्ना से बात की है. उनसे बातचीत की है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा ने.

कहीं कृषि कानून की राह पर तो नहीं जा रही 'अग्निपथ' योजना ?

क्या अग्निपथ स्कीम के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर से 'अग्निपथ' पर चल पड़ी है, क्या अग्निवीर स्कीम भी कहीं मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की तरह बनकर नहीं रह जाएगी. ये तमाम सवाल विपक्ष के साथ-साथ एक्सपर्ट भी उठा रहे हैं. युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से मोदी सरकार की लाई गई अग्निपथ स्कीम से आखिर युवाओं के साथ साथ सेना का महकमा भी क्यों नाराज है. आइए जानते हैं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

चीन ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के प्रस्ताव को किया बाधित

भारत और अमेरिका ने एक जून को आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र परिषद की अलकायदा एवं आईएसआईएल प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने का संयुक्त रूप से प्रस्ताव किया था. लेकिन चीन ने मक्की को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव पर एक तकनीकी रोक लगा दी. इससे पहले भी, चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को प्रतिबंधित सूची में डालने की भारत और इसके सहयोगियों की कोशिशों को बाधित किया है. पढे़ं पूरी खबर

VIDEO :

गोवा के समुद्र में फंस गई कार, जानें क्या है मामला

गोवा समुद्र तट पर कार चलाने का शौक कई पर्यटकों को होता है. लेकिन गोवा पुलिस ने समुद्र तट पर किसी भी तरह का वाहन चलाने पर सख्ती से मनाही की है. इसके बावजूद दिल्ली के कुछ पर्यटकों ने ऐसा करने की गुस्ताखी कर दी. दिल्ली के कुछ पर्यटक यहां गोवा सी बीच पर अपनी हुंडई क्रेटा लेकर पहुंच गए और इस तरह के प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए समुद्र के तट पर कार चलाने नजर आए. लेकिन बाद में वागातोर बीच पर उनकी कार समुद्र के पानी में फंस गई. उन पर्यटकों को अपनी कार निकालने का प्रयास करते और स्थानीय लोगों से मदद मांगते देखा गया. देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.