चेन्नई: ईटीवी भारत के चेन्नई ब्यूरो के वरिष्ठ संवाददाता लेनिन रेत्थवानाथन (Lenin Retchahanathan ) का निधन हो गया है. वह सिर्फ 38 साल के थे. निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. वह पुडुकोट्टई जिले के अरनथांगी के मूल निवासी थे. वह पर्यावरण संबंधी खबरों को जुनून और सामाजिक सरोकार के साथ प्रभावशाली तरीके से कवर कर रहे थे. उनके निधन पर ईटीवी भारत परिवार ने गहरा शोक जताया है.
लेनिन तमिलनाडु जनरल सेक्रेटेरियट समाचार को भी उत्सुकता से कवर कर रहे थे. लेनिन इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस, डीटी नेक्स्ट और डेक्कन क्रॉनिकल जैसे अंग्रेजी अखबारों के लिए भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. प्रखर पत्रकार लेनिन का आज शाम अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन पर ईटीवी भारत परिवार ने शोक जताया है.
अपनी जुझारू पत्रकारिता के लिए चर्चित लेनिन के निधन पर चेन्नई प्रेस एसोसिएशन ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. चेन्नई प्रेस एसोसिएशन ने कहा कि 'ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'
ईटीवी भारत के कर्मचारियों ने जताया शोक : ईटीवी भारत के प्रबंधन और कर्मचारियों की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा गया कि, 'हम लेनिन रेडसकनाथन के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.' ईटीवी भारत के कर्मचारियों ने अपने साथी के इस असमय निधन पर लेनिन के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है.