Positive Bharat Podcast: निर्भया की मां ने नहीं मानी हार, दिलाया बेटी को इंसाफ - Nirbhaya's Mother Asha Devi
16 दिसंबर साल 2012, दिल्ली की वो सर्द रात, पूरा शहर सन्नाटे के आगोश में सो रहा था. उसी वक्त राजधानी की सड़कों पर एक ऐसे वारदात को अंजाम दिया गया, जिसकी चीखें आज भी सुनाई देती है. यह घटना थी निर्भया रेप केस (Nirbhaya Rape Case), जिसमें एक मासूम सी लड़की को कुछ बदमाशों ने अपने हवस का शिकार बनाया. दिल्ली में 16 दिसंबर साल 2012 की उस घिनौनी वारदात (2012 Delhi Nirbhaya case) के बाद सारे देश में निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gang Rape) के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग (Justice To Nirbhaya) उठने लगी, लेकिन समय के साथ-साथ लोगों का आक्रोश ठंडा पड़ने लगा, बावजूद इसके निर्भया की मां ने परिस्थितियों से हार नहीं मानी, बल्कि डट कर उसका सामना किया और निर्भया को इंसाफ (Death Warrent Nirbhaya Case) दिलाया. इस बार पॉडकास्ट में सुनिये निर्भया की मां आशा देवी (Nirbhaya's Mother Asha Devi) की कहानी...
निर्भया की मां
16 दिसंबर साल 2012, दिल्ली की वो सर्द रात, पूरा शहर सन्नाटे के आगोश में सो रहा था. उसी वक्त राजधानी की सड़कों पर एक ऐसे वारदात को अंजाम दिया गया, जिसकी चीखें आज भी सुनाई देती है. यह घटना थी निर्भया रेप केस (Nirbhaya Rape Case), जिसमें एक मासूम सी लड़की को कुछ बदमाशों ने अपने हवस का शिकार बनाया. दिल्ली में 16 दिसंबर साल 2012 की उस घिनौनी वारदात (2012 Delhi Nirbhaya case) के बाद सारे देश में निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gang Rape) के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग (Justice To Nirbhaya) उठने लगी, लेकिन समय के साथ-साथ लोगों का आक्रोश ठंडा पड़ने लगा, बावजूद इसके निर्भया की मां ने परिस्थितियों से हार नहीं मानी, बल्कि डट कर उसका सामना किया और निर्भया को इंसाफ (Death Warrent Nirbhaya Case) दिलाया. इस बार पॉडकास्ट में सुनिये निर्भया की मां आशा देवी (Nirbhaya's Mother Asha Devi) की कहानी...