ETV Bharat / bharat

JEE Main Result 2021 में रचा इतिहास: काव्या चोपड़ा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:52 AM IST

दिल्ली की काव्या चोपड़ा ने कमाल कर दिखाया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी जेईई मुख्य परीक्षा परिणाम में काव्या ने बाजी मारी है. 300 में से 300 अंक हासिल कर काव्या ने इतिहास रच दिया है. इस उपलब्धि के साथ ही काव्या देश की वो प​हली छात्रा बन गई हैं, जिसने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. देखिए काव्या से ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव बातचीत.

काव्या चोपड़ा
काव्या चोपड़ा

नई दिल्ली : देश की बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन मार्च 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषित कर दिया. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पहली बार इतिहास रचते हुए दिल्ली की रहने वाली काव्या चोपड़ा ने 300 में से 300 अंक हासिल किए. जेईई-मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हों, इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गई है. काव्या ने दिल्ली भी टॉप किया है.

JEE main की टॉपर काव्या चोपड़ा से खास बातचीत...

सवाल: 300 अंक लाने में क्या कुछ परेशानियां फेस की?

जवाब: 300 अंक आने के बाद काफी अच्छा फील हो रहा है. मैंने इस परीक्षा में सबसे ज्यादा परेशानी केमिस्ट्री विषय में फेस की थी.

सवाल: कितनी बार अटेम्प्ट दिया ?

जवाब: फरवरी में मैंने एक अटेम्प्ट दिया था, जिसमें मेरे केमिस्ट्री में मैथ्स और फिजिक्स के मुकाबले कम अंक आए थे.

सवाल: रिजल्ट आने के बाद फ्रेंड्स एंड फैमिली का क्या रिएक्शन रहा?

जवाब: सभी लोग काफी खुश हैं. लगातार बधाइयां दे रहे हैं,जिसके बाद काफी खुशी महसूस हो रही है.

सवाल: कोरोना काल में जहां बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दी, ऐसे में इतने नंबर आने के बाद कैसा महसूस हो रहा है.

जवाब: कोरोना ने मुझे एकेडमिकली इंपेक्ट नहीं किया था, लेकिन कोरोना के कारण मेरी सोशल लाइफ पर काफी असर हुआ.

सवाल: फेवरेट सब्जेक्ट कौन-सा रहा?

जवाब: मैथ्स.

सवाल: फैमिली ने कितना सपोर्ट किया?

जवाब: फैमिली ने काफी सपोर्ट किया. जब टेस्ट में कम मार्क्स आते थे, तो मैं अपने पैरेंट्स और नानी से बात कर लेती थी, तो मेरा मूड फ्रेश हो जाता था और मैं मोटिवेट हो जाती थी.

सवाल: सोशल मीडिया पर आप कितना टाइम देती हैं?

जवाब: मैं सोशल मीडिया बिल्कुल अवॉइड करती हूं. सिर्फ एकेडमिक कारणों के चलते मैं सोशल मीडिया यूज करती हूं. मैं सिर्फ व्हाट्सऐप यूज करती हूं, वो भी अपनी पढ़ाई के लिए. उसके अलावा मैं सोशल मीडिया यूज नहीं करती.

सवाल: नेक्स्ट क्या प्लानिंग है?

जवाब: मैं आईआईटी मुम्बई या फिर दिल्ली में एडमिशन लेने का सोच रही हूं.

नई दिल्ली : देश की बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन मार्च 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषित कर दिया. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पहली बार इतिहास रचते हुए दिल्ली की रहने वाली काव्या चोपड़ा ने 300 में से 300 अंक हासिल किए. जेईई-मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हों, इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गई है. काव्या ने दिल्ली भी टॉप किया है.

JEE main की टॉपर काव्या चोपड़ा से खास बातचीत...

सवाल: 300 अंक लाने में क्या कुछ परेशानियां फेस की?

जवाब: 300 अंक आने के बाद काफी अच्छा फील हो रहा है. मैंने इस परीक्षा में सबसे ज्यादा परेशानी केमिस्ट्री विषय में फेस की थी.

सवाल: कितनी बार अटेम्प्ट दिया ?

जवाब: फरवरी में मैंने एक अटेम्प्ट दिया था, जिसमें मेरे केमिस्ट्री में मैथ्स और फिजिक्स के मुकाबले कम अंक आए थे.

सवाल: रिजल्ट आने के बाद फ्रेंड्स एंड फैमिली का क्या रिएक्शन रहा?

जवाब: सभी लोग काफी खुश हैं. लगातार बधाइयां दे रहे हैं,जिसके बाद काफी खुशी महसूस हो रही है.

सवाल: कोरोना काल में जहां बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दी, ऐसे में इतने नंबर आने के बाद कैसा महसूस हो रहा है.

जवाब: कोरोना ने मुझे एकेडमिकली इंपेक्ट नहीं किया था, लेकिन कोरोना के कारण मेरी सोशल लाइफ पर काफी असर हुआ.

सवाल: फेवरेट सब्जेक्ट कौन-सा रहा?

जवाब: मैथ्स.

सवाल: फैमिली ने कितना सपोर्ट किया?

जवाब: फैमिली ने काफी सपोर्ट किया. जब टेस्ट में कम मार्क्स आते थे, तो मैं अपने पैरेंट्स और नानी से बात कर लेती थी, तो मेरा मूड फ्रेश हो जाता था और मैं मोटिवेट हो जाती थी.

सवाल: सोशल मीडिया पर आप कितना टाइम देती हैं?

जवाब: मैं सोशल मीडिया बिल्कुल अवॉइड करती हूं. सिर्फ एकेडमिक कारणों के चलते मैं सोशल मीडिया यूज करती हूं. मैं सिर्फ व्हाट्सऐप यूज करती हूं, वो भी अपनी पढ़ाई के लिए. उसके अलावा मैं सोशल मीडिया यूज नहीं करती.

सवाल: नेक्स्ट क्या प्लानिंग है?

जवाब: मैं आईआईटी मुम्बई या फिर दिल्ली में एडमिशन लेने का सोच रही हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.