ETV Bharat / bharat

दीपावली पर घर नहीं जाएंगे टिकैत, बोले- बॉर्डर ही मेरा घर - राकेश टिकैत सीमा समाचार

कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून की मांग कर रहे किसान नेता और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दीपावली पर घर नहीं जाने की बात कही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बॉर्डर ही मेरा घर और बॉर्डर पर मौजूद आंदोलनकारी किसान मेरा परिवार हैं.

Rakesh Tikait
Rakesh Tikait
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजीपुर : किसान नेता राकेश टिकैत ने दीपावली पर घर नहीं जाने की बात कही है. टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर किसान क्रांति की जगह थी, अब हमारा घर है. जिस दिन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों की वापसी होगी, अब उस दिन ठीक प्रकार से दीपावली मनाई जाएगी. टिकैत ने कहा कि बॉर्डर ही मेरा घर और बॉर्डर पर मौजूद आंदोलनकारी किसान मेरा परिवार हैं.

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून की मांग को लेकर दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली विभिन्न सीमाओं पर चल रहा आंदोलन 12वें महीने में दाखिल हो चुका है. 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा. एक तरफ संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद में जुटा है, तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत भी आंदोलन को नई दिशा देने की तैयारी कर रहे हैं.

राकेश टिकैत से बातचीत

टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजा अहंकारी होता है, तो राज्य का विनाश होता है. राजा ठीक नहीं है, इसलिए मुसीबत खड़ी हो रही है. टिकैत का कहना है कि सरकार को 26 नवंबर तक किसानों की मांगों का हल निकालने का अल्टीमेटम दिया गया है, यदि सरकार तय समय सीमा तक मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आंदोलन को नई धार देकर तेज़ किया जाएगा.

पढ़ें :- किसान नेता राकेश टिकैत बोले- किसानों द्वारा तैयार की गई दवाई का असर भाजपा पर हो रहा है

हिमाचल उपचुनाव में एक लोकसभा सीट मंडी और तीन विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटाखाई पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर हुई. एक लोकसभा और तीनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा किसान आंदोलन आम जनता का आंदोलन है. हिमाचल में सेब का किसान बर्बाद हुआ है. किसान आंदोलन हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार का फैक्टर रहा है.

नई दिल्ली/गाजीपुर : किसान नेता राकेश टिकैत ने दीपावली पर घर नहीं जाने की बात कही है. टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर किसान क्रांति की जगह थी, अब हमारा घर है. जिस दिन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों की वापसी होगी, अब उस दिन ठीक प्रकार से दीपावली मनाई जाएगी. टिकैत ने कहा कि बॉर्डर ही मेरा घर और बॉर्डर पर मौजूद आंदोलनकारी किसान मेरा परिवार हैं.

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून की मांग को लेकर दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली विभिन्न सीमाओं पर चल रहा आंदोलन 12वें महीने में दाखिल हो चुका है. 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा. एक तरफ संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद में जुटा है, तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत भी आंदोलन को नई दिशा देने की तैयारी कर रहे हैं.

राकेश टिकैत से बातचीत

टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजा अहंकारी होता है, तो राज्य का विनाश होता है. राजा ठीक नहीं है, इसलिए मुसीबत खड़ी हो रही है. टिकैत का कहना है कि सरकार को 26 नवंबर तक किसानों की मांगों का हल निकालने का अल्टीमेटम दिया गया है, यदि सरकार तय समय सीमा तक मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आंदोलन को नई धार देकर तेज़ किया जाएगा.

पढ़ें :- किसान नेता राकेश टिकैत बोले- किसानों द्वारा तैयार की गई दवाई का असर भाजपा पर हो रहा है

हिमाचल उपचुनाव में एक लोकसभा सीट मंडी और तीन विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटाखाई पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर हुई. एक लोकसभा और तीनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा किसान आंदोलन आम जनता का आंदोलन है. हिमाचल में सेब का किसान बर्बाद हुआ है. किसान आंदोलन हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार का फैक्टर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.