मेरठ : यूपी में 10 फरवरी से 2022 के विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी. इस चुनावी समर के बीच सभी राजनीतिक दल सियासी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान केंन्द्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के टिकट बांटने के तरीके की 'तारीफ' भी की. बालियान ने कहा कि अखिलेश ने आरएलडी के टिकट पर भी अपने ही उम्मीदवार उतार दिए, ऐसा लगता है कि उन्होंने बुद्धिमानी से यह कदम उठाया.
बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल करने पर मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि पिछली सरकारों में यूपी में न तो बिजली थी, न सड़कें और न ही सुरक्षा. इन सभी कारणों की वजह से ही यूपी से व्यापारी पलायन कर गए थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी को सुधारा है, इसे सुधारने में पांच साल लगे हैं. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के समय में यूपी में लॉ एंड आर्डर नहीं था, गुंडागर्दी थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है, यूपी के कई क्षेत्रों में विकास कराया गया है. केंन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यूपी में अब बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के हित में कई विकास कार्य किए हैं.
मंत्री ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एक बार फिर यूपी की जनता बीजेपी को अवसर देगी. उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली के बिल कम हुए हैं, पहले की सरकारों बिजली मिलती ही नहीं थी. अब गांव-देहात में भी 18 से 20 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, जबकि शहर में 24 घंटे बिजली मिल रही है. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूपी में 5 लाख लोगों को नौकरियां दी गईं हैं. मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरकारी रोजगार तो एक पक्ष है, प्राइवेट सेक्टर भी बहुत से रोजगार मिलते हैं. पश्चिमी यूपी में अब उद्यमियों ने आना शुरू किया है. पश्चिमी यूपी में एयरपोर्ट बनने जा रहा है, हाईवे बन रहे हैं. सपा और आरएलडी के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुत ही बुद्धिमानी से लोकदल(RLD) के टिकट पर भी अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें : up assembly elections : समाजवादी पार्टी के 159 उम्मीदवारों की सूची जारी, अखिलेश करहल से लड़ेंगे