ETV Bharat / bharat

Chipko movement: पुणे में पेड़ों की कटाई के विरोध में पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने 'चिपको' आंदोलन किया - पुणे में पेड़ों की कटाई का विरोध

महाराष्ट्र के पुणे में मुथा नदी किनारे विकास कार्यों को लेकर पेड़ों की कटाई के विरोध में जागरूक लोगों ने 'चिपको' आंदोलन किया. इस दौरान लोगों ने इससे जुड़ी योजनाओं के विरोध में नारे लगाए.

Environmental activists hold Chipko movement against felling of trees in Pune
पुणे में पेड़ों की कटाई के विरोध में पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने ‘चिपको’ आंदोलन किया
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 12:23 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में नदी किनारे विकासात्मक कार्यों संबंधी महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई किए जाने के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुथा नदी के किनारे ‘चलो चिपको’ आंदोलन किया. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को यह आंदोलन किया. उन्होंने पेड़ काटे जाने के विरोध में तख्तियां पकड़ीं, 'नदी, पेड़ और शहर बचाओ' के नारे लगाए और नदी किनारे लगे पेड़ों से चिपककर एक मानव श्रृंखला बनाई.

इस परियोजना के तहत मुला नदी के 22.2 किलोमीटर, मुथा नदी के 10.4 किलोमीटर और मुला-मुथा नदी के 11.8 किलोमीटर तट समेत कुल 44 किलोमीटर के हिस्से के विकास की परिकल्पना की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2022 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. कार्यकर्ताओं ने पुणे नगर निगम (पीएमसी) पर नदी कायाकल्प परियोजना के नाम पर 'बंड गार्डन' के निकट नदी किनारे प्राकृतिक हरियाली को नष्ट करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- Maharashtra News: बरसू रिफाइनरी परियोजना को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उन्होंने आरोप लगाया कि नदी किनारे के किलोमीटर तक फैले कुछ दुर्लभ और पुराने पेड़ों सहित हजारों पेड़ों को काटा जा रहा है. इस बीच, पीएमसी ने इन दावों का खंडन किया और कहा कि काटे जाने वाले पेड़ों में कोई पुराना और दुर्लभ पेड़ नहीं है. उसने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'नदी के कायाकल्प के लिए कुछ पेड़ों को काटना आवश्यक है और उनके स्थान पर 65,000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे.' कार्यकर्ता सारंग यादवाडकर ने कहा, 'पर्यावरण मंजूरी इस शर्त पर दी गई थी कि एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा, लेकिन पीएमसी ने बिना किसी अनुमति के पहले ही पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है.' पीएमसी के पर्यावरण अधिकारी मंगेश दिघे ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य नदी के दोनों किनारों को बाढ़ से बचाना है और शहर के बीचों बीच हरित पट्टी बनाने के लिए पेड़ लगाए जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में नदी किनारे विकासात्मक कार्यों संबंधी महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई किए जाने के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुथा नदी के किनारे ‘चलो चिपको’ आंदोलन किया. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को यह आंदोलन किया. उन्होंने पेड़ काटे जाने के विरोध में तख्तियां पकड़ीं, 'नदी, पेड़ और शहर बचाओ' के नारे लगाए और नदी किनारे लगे पेड़ों से चिपककर एक मानव श्रृंखला बनाई.

इस परियोजना के तहत मुला नदी के 22.2 किलोमीटर, मुथा नदी के 10.4 किलोमीटर और मुला-मुथा नदी के 11.8 किलोमीटर तट समेत कुल 44 किलोमीटर के हिस्से के विकास की परिकल्पना की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2022 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. कार्यकर्ताओं ने पुणे नगर निगम (पीएमसी) पर नदी कायाकल्प परियोजना के नाम पर 'बंड गार्डन' के निकट नदी किनारे प्राकृतिक हरियाली को नष्ट करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- Maharashtra News: बरसू रिफाइनरी परियोजना को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उन्होंने आरोप लगाया कि नदी किनारे के किलोमीटर तक फैले कुछ दुर्लभ और पुराने पेड़ों सहित हजारों पेड़ों को काटा जा रहा है. इस बीच, पीएमसी ने इन दावों का खंडन किया और कहा कि काटे जाने वाले पेड़ों में कोई पुराना और दुर्लभ पेड़ नहीं है. उसने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'नदी के कायाकल्प के लिए कुछ पेड़ों को काटना आवश्यक है और उनके स्थान पर 65,000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे.' कार्यकर्ता सारंग यादवाडकर ने कहा, 'पर्यावरण मंजूरी इस शर्त पर दी गई थी कि एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा, लेकिन पीएमसी ने बिना किसी अनुमति के पहले ही पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है.' पीएमसी के पर्यावरण अधिकारी मंगेश दिघे ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य नदी के दोनों किनारों को बाढ़ से बचाना है और शहर के बीचों बीच हरित पट्टी बनाने के लिए पेड़ लगाए जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.