मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गुजरात के सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की तीन करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली. ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि पीएमएलए अधिनियम के तहत आरोपी अनिल जयसिंघानी की 3.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. ईडी ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की. मामला गुजरात के वडोदरा में 2015 में दर्ज एक एफआईआर से संबंधित है.
जांच में क्रिकेट सट्टे के साथ ही अनिल जयसिंघानी द्वारा यह संपत्ति फर्जी तरीके से हासिल किए जाने की बात सामने आई. फिर 2015 में ईडी ने अनिल जयसिंघे को समन भेजा था. लेकिन पीएमएलए एक्ट से जुड़े मामले में असहयोग के आरोप में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसके साथ ही 2015 में ईडी की गुजरात इकाई ने जयसिंघानी के दो घरों पर छापा मारा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.
लेकिन उस समय उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. आरोपी अनिल जयसिंघानी 2015 से फरार चल रहा था. उसके बाद ईडी ने उसे अप्रैल माह में गिरफ्तार किया था. सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को ईडी ने 18 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था. अहमदाबाद की एक पीएमएलए अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. फिर 9 जून को अनिल जयसिंघानी के घर पर ईडी ने छापा मारा. बाद में 17 जून को आरोपी के पास से 3 करोड़ 40 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल जयसिंघानी कुख्यात सट्टेबाज है और उल्हासनगर का रहने वाला है. इस मामले की बात करें तो अनिल जयसिंघानी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में कुल 17 मामले दर्ज हैं. करीब 8 साल से फरार चल रहे अनिल जयसिंघानी को आखिरकार इसी साल अप्रैल में ईडी ने गिरफ्तार किया था.