ETV Bharat / bharat

ED raid MLA Moideens: केरल में ईडी ने माकपा विधायक मोईदीन के परिसरों पर छापेमारी की

केरल में ईडी ने एक माकपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की. विधायक के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में जांच की गई.

Enforcement Directorate raid in CPM MLA and former Kerala minister A.C. Moideen's home and office
केरल: ईडी ने धन शोधन मामले में माकपा विधायक मोईदीन के परिसरों पर मारा छापा
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 1:13 PM IST

त्रिशूर: केरल में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी विधायक ए. सी. मोईदीन और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की. यह छापेमारी धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन की जांच के सिलसिले में की गई. यह छापेमारी कोच्चि से ईडी यूनिट ने की. छापेमारी आज सुबह सात बजे शुरू हुई. त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी में विधायक मोइदीन के घर और कार्यालय पर हुई.

ईडी करुवन्नूर सहकारी बैंक से जुड़े मामले की जांच कर रही है जिसमें कथित रूप से 300 करोड़ रुपये का गबन किया गया था. बताया जाता है कि पूर्व मंत्री के घर का निरीक्षण इसी का हिस्सा है. यह आरोप लगाया गया था कि मोइदीन के कुछ रिश्तेदार करुवन्नूर सहकारी बैंक धोखाधड़ी से जुड़े थे. मोइदीन के घर की तलाशी के साथ ही कोलाजी में मनी ट्रांसफर फर्म चलाने वाले सतीश के घर की भी तलाशी ली गई.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने केरल के वित्तमंत्री पर लगाया आरोप, कहा- इनके वजह से राज्य कर्ज के जाल में फंसा

आरोपी टीआर सुनीलकुमार के पिता रामकृष्णन जेल में हैं. उन्होंने ने मांग की कि करुवन्नूर सहकारी बैंक धोखाधड़ी में सीपीएम के पूर्व क्षेत्र सचिव और सीपीएम जिला सचिवालय सदस्य सीके चंद्रन और एसी मोईदीन की भूमिका की जांच की जाए. सुनीलकुमार करुवन्नूर बैंक के सचिव थे. रामकृष्णन ने कहा कि उनके बेटे ने केवल उन फाइलों पर हस्ताक्षर किए जिन पर गवर्निंग बॉडी ने निर्णय लिए थे. आरोप है कि स्थानीय समितियों और इरिंगलाकुडा सीपीएम क्षेत्र समिति ने ऋण देने का निर्णय लिया. रामकृष्णन ने आरोप लगाया था कि नेताओं की जानकारी में ही पार्टी संबद्धता के आधार पर बिना दस्तावेजों और बिना गारंटी के आवेदनों पर ऋण देने का निर्णय लिया गया था.

त्रिशूर: केरल में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी विधायक ए. सी. मोईदीन और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की. यह छापेमारी धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन की जांच के सिलसिले में की गई. यह छापेमारी कोच्चि से ईडी यूनिट ने की. छापेमारी आज सुबह सात बजे शुरू हुई. त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी में विधायक मोइदीन के घर और कार्यालय पर हुई.

ईडी करुवन्नूर सहकारी बैंक से जुड़े मामले की जांच कर रही है जिसमें कथित रूप से 300 करोड़ रुपये का गबन किया गया था. बताया जाता है कि पूर्व मंत्री के घर का निरीक्षण इसी का हिस्सा है. यह आरोप लगाया गया था कि मोइदीन के कुछ रिश्तेदार करुवन्नूर सहकारी बैंक धोखाधड़ी से जुड़े थे. मोइदीन के घर की तलाशी के साथ ही कोलाजी में मनी ट्रांसफर फर्म चलाने वाले सतीश के घर की भी तलाशी ली गई.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने केरल के वित्तमंत्री पर लगाया आरोप, कहा- इनके वजह से राज्य कर्ज के जाल में फंसा

आरोपी टीआर सुनीलकुमार के पिता रामकृष्णन जेल में हैं. उन्होंने ने मांग की कि करुवन्नूर सहकारी बैंक धोखाधड़ी में सीपीएम के पूर्व क्षेत्र सचिव और सीपीएम जिला सचिवालय सदस्य सीके चंद्रन और एसी मोईदीन की भूमिका की जांच की जाए. सुनीलकुमार करुवन्नूर बैंक के सचिव थे. रामकृष्णन ने कहा कि उनके बेटे ने केवल उन फाइलों पर हस्ताक्षर किए जिन पर गवर्निंग बॉडी ने निर्णय लिए थे. आरोप है कि स्थानीय समितियों और इरिंगलाकुडा सीपीएम क्षेत्र समिति ने ऋण देने का निर्णय लिया. रामकृष्णन ने आरोप लगाया था कि नेताओं की जानकारी में ही पार्टी संबद्धता के आधार पर बिना दस्तावेजों और बिना गारंटी के आवेदनों पर ऋण देने का निर्णय लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.