श्रीनगर : अनंतनाग के श्रीगफवारा के शालगुल वन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर हो गए. कश्मीर जोन पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि इससे पहले 19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था. सेना ने मौका-ए-वारदात से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.
पढ़ें :- J-K एनकाउंटर : शोपियां में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, बडगाम में जवान शहीद
वहीं दूसरी तरफ बडगाम जिले में एनकाउंटर में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया था. वहीं एक अन्य पुलिस कर्मी घायल हुआ था.