श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में पानीपोरा के जंगलों में हुई में मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने यह जानकारी दी. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. वहीं, दो विदेशी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले.
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल पानीपोरा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है. हंजाला नाम के इस आतंकी के पास से एके-47 रायफल और 5 मैगजीन बरामद की गई है. लाहौर के रहने वाले हंजाला को ढेर करना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है. इसके साथ ही कुपवाड़ा में आज सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. इनमें से भी एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला है.
राहुल भट की हत्या का लिया बदला, विजय कुमार के हत्यारों पर है नजर
इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट और एक्ट्रेस आमरीन भट की हत्या का बदला ले लिया है. कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल दो आतंकियों में से एक को ढेर कर दिया गया. एक अभी बचा है और सुरक्षा बल उसकी तलाश में जुटे हैं. इसके अलावा आमरीन भट के हत्यारे दो आतंकियों को भी मारा जा चुका है. इलाकाई देहाती बैंक के मैनेजर विजय कुमार की हत्या करने वाले आतंकियों की भी पहचान कर ली गई है. उनकी भी जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी या फिर एनकाउंटर में मारा जाएगा.
-
#SoporeEncounterUpdate: As per the documents recovered from the killed #Pakistani #terrorist, he has been identified as Hanzalla of #Lahore, #Pakistan. One AK rifle, 05 magazines along with ammunition has been recovered. Further details shall follow: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/ptI941H3qx
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SoporeEncounterUpdate: As per the documents recovered from the killed #Pakistani #terrorist, he has been identified as Hanzalla of #Lahore, #Pakistan. One AK rifle, 05 magazines along with ammunition has been recovered. Further details shall follow: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/ptI941H3qx
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 6, 2022#SoporeEncounterUpdate: As per the documents recovered from the killed #Pakistani #terrorist, he has been identified as Hanzalla of #Lahore, #Pakistan. One AK rifle, 05 magazines along with ammunition has been recovered. Further details shall follow: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/ptI941H3qx
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 6, 2022
इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी थी कि पानीपोरा के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. पानीपोरा वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकवाद अपने अंतिम चरण में : मनोज सिन्हा