श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के नौपोरा इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय आतंकवादियों के तौर पर हुई है. एक और महत्वपूर्ण मुठभेड़ हुई क्योंकि कार्रवाई एनएचडब्ल्यू (यात्रा मार्ग) के बहुत नजदीक हुई.'
-
#KulgamEncounterUpdate: Killed LeT #terrorists identified as Yasir Wani
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
R/O Wangund #Kulgam & Raees Manzoor R/O Chotipora, #Shopian. #Incriminating materials, arms & ammunition including 01 AK-47 rifle & one pistol recovered. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/FOA3hpeuWG
">#KulgamEncounterUpdate: Killed LeT #terrorists identified as Yasir Wani
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 29, 2022
R/O Wangund #Kulgam & Raees Manzoor R/O Chotipora, #Shopian. #Incriminating materials, arms & ammunition including 01 AK-47 rifle & one pistol recovered. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/FOA3hpeuWG#KulgamEncounterUpdate: Killed LeT #terrorists identified as Yasir Wani
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 29, 2022
R/O Wangund #Kulgam & Raees Manzoor R/O Chotipora, #Shopian. #Incriminating materials, arms & ammunition including 01 AK-47 rifle & one pistol recovered. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/FOA3hpeuWG
पुलिस ने बताया कि मारे गए लश्कर के आतंकवादियों में कुलगाम निवासी यासिर वानी और शोपियां निवासी रईस मंजूर शामिल हैं. इनके पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
मुठभेड़ शुरू होने पर एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौपोरा क्षेत्र के मीर बाजार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके बाद आसपास के इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया था.
इससे पहले, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कुलगाम जिले के नौपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. सुरक्षा बलों ने दो-तीन आतंकियों को घेर लिया है.
यह भी पढ़ें- राजौरी में हुए विस्फोटों के पीछे था लश्कर का हाथ, दो लोग गिरफ्तार